Neobux review in hindi - Neobux earn money

Neobux review in hindi, Neobux se paise kaise kamaye: Neobux kya hai, online ads dekhkar paise kaise kamaye इनके बारे में आप जानना चाहते है तो इस पोस्ट Neobux review in hindi में पूरी डिटेल्स के साथ जानकारी दी है।

Neobux review in hindi 

Neobux इंटरनेट पर मौजूद उन प्रसिद्ध साइट में से एक है, जो ऑनलाइन विज्ञापन देखकर पैसे कमाने का मौका देती है।

Neobux review in hindi

Neobux के बारे में हजारों लोग गूगल पर सर्च करते है और Neobux Real Reviews जानना चाहते है, कि क्या Neubox सच में पैसा देती है या नहीं?

लोग इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके ढूंढते रहते है, इसका ही फायदा बहुत सी ऑनलाइन कंपनिया उठाती है और अपनी कुछ इन्वेस्टमेंट लोगो को देकर करोडों का मुनाफा कमाती है।

यह पोस्ट Neobux पर है, जिससे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है। परंतु, कितने और कैसे, इस सवाल का जवाब बहुत से इससे जुड़े या जुड़ने वाले नही जानते है, तो चलिए शुरू से देखते है।

Neobux क्या है?

Neobux एक ऑनलाइन Earning साइट है, जिसकी शुरुवात 2013 में हुई थी। Neobux की शुरुवात के कुछ समय में ही यह साइट बहुत प्रशिद्ध हुई थी। कुछ ही महीनों में हज़ारो लोगो ने इस साइट पर रजिस्टर किया। क्योंकि उस समय बहुत कम साइट ऑनलाइन इनकम का मौका देती थी और उनमें से एक Neobux है।

Neobux एक PTC वेबसाइट है इनका मतलब Paid To Click होता है। Neobux सिर्फ विज्ञापन (Ads) देखने के पैसे मिलते है। यह बात सुनकर ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़े व पैसे कमाने में लग गए। इसके अलावा Neobux रेफ़रल इनकम भी देती है, इसलिए लोग अन्य लोगो को बुलाते रहे, ताकि ज्यादा इनकम हो। इस प्रकार Neobux ने धमाके के साथ अपनी शुरूवात की।

Read also

Neobux कितना और कैसे पैसे देती है?

Neobux दूसरी कंपनियों और ब्रांड के विज्ञापन देती है, जिसे Neobux पर लॉगिन यूजर को देखना पड़ता है। जिसके बदले Neobux अपने यूजर को पैसे देती है।

परन्तु, Neobux शुरुवात में हर विज्ञापन पर ज्यादा पैसे देती थी, यानी की पहले थोड़े बहुत विज्ञापन देखने पर ही अच्छी कमाई हो जाती थी। परन्तु, जैसे-जैसे Neobux के यूजर बढ़ते गए, इसने हर विज्ञापन पर इनकम देना कम कर लिया।

 
फिर भी लोग Neobux पर विज्ञापन देखते गए और इनकम की उम्मीद करने लगे, परन्तु ज्यादा यूजर होने के कारण Neobux ने यूजर का प्रोफिट बहुत कम कर लिया। जिसके चलते Neobux खुदने बहुत ज्यादा मुनाफा कमाया है।

Neobux क्यों नहीं करे?

जैसा की आपको बता दिया है, कि Neobux अपने यूजर को प्रॉफिट देना बहुत कम कर लिया है। जिसके चलते ज्यादातर लोग अब Neobux से नही जुड़ते है, इसलिए हमारी तरफ से यही राय है, कि आप भी Neobux से विज्ञापन देख इनकम और ऑनलाइन पैसे कमाने की उम्मीद ना करे।

कई यूजर की यह भी शिकायत रही है, कि उनको Neobux से पेआउट नहीं मिल रहा है। Neobux से नियमित कमाई की उम्मीद ना करें, क्योंकि यह शॉर्ट-टर्म में ही थोड़ा बहुत पैसा देती है।

Neobux पर अकाउंट कैसे बनाये

हमारी तरफ से तो आपको Neobux का इस्तमाल ना करने की ही सलाह दी जाती है। फिर भी अगर आप Neobux पर अकॉउंट बनानां चाहते है और एक बार इसका इस्तमाल करना चाहते है, तो आप  निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते है। 

Step 1. 

रजिस्ट्रेशन करने के लिए Neobux.com पर जाये। उसके बाद Registrtion बटन पर क्लिक कीजिये। 

Step 2. Sign Up   

Username: अपना नाम लिखे। 
Password: दोनों बॉक्स में पासवर्ड डाले 
Email: अपना Email Address भरे। 
Referrer: Referrer cod है तो भरिए नहीं तो छोड़ सकते है। 
Birth Year: अपना Birth साल लिखिए। 
Verification Code: Captcha टाइप करे। 

टर्म्स और कंडीशन एक्सेप्ट करने के बाद Continue बटन पर क्लिक कीजिये। 

Step 3. कन्फर्म Email 

आपके ईमेल एड्रेस पर मेल आया होगा उसमे एक Verification Code होगा उसे बॉक्स में टाइप करे। 

और Verification Code: Captcha टाइप करे। 

Finish Registration पर क्लिक करे। 

अब आपका Successful Registration हो चूका है। 

तो अब आप Neobux में Login करके पैसे कमा सकते है लेकिन दोस्तों मेरा कहना मानो तो इससे आप कुछ नहीं कमा पाओगे और अपना समय बर्बाद करोगे। आप इसे ना यूज़ करो तो अच्छा है। 

निष्कर्ष 

मुझे उम्मीद है की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। Neobux review in hindi में  Neobux की सही जानकारी आपको दी है।  Neobux में आपका समय ही बर्बाद  सकता है  Neobux पैसे बहुत कम देता है। आप इसे ना यूज़ करो तो अच्छा है।   

इस आर्टिकल के बारे में आप कुछ प्रश्न पूछना चाहते है तो निचे कमेंट करके जरूर बताये, आपको हमारी तरफ से जरूर मदद मिलेंगी  और आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो बिलकुल दे सकते है।

Internet, Technology, Social Media, App, Network marketing, MLM Business, Affiliate marketing, Blogging और Programing से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग(abhindime.in) पर विसिट करते रहिये और हमे Social Media पर फॉलो भी कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments