Clickbank se paise kaise kamaye

Clickbank se paise kaise kamaye: क्या आप भी जानना चाहते हो की clickbank kya hai? और Clickbank se paise kaise kamaye? तो आप सही जगह पर आये हो। इस आर्टिकल में हम clickbank के बारे में जानेंगे और Clickbank से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानेंगे।

दोस्तों आज के समय में पैसे कमाना कितना जरुरी बन गया है  ये हर कोई जानता है। हम अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए Online Paise kamane ka tarika  ढूंढते रहते है। ऐसे बहुत सारे online Paise kamane ke tarike है जहा से लोग पैसे कमा रहे है। इन तरीको में से एक Clickbank भी है जहा लोग Ghar baithe Online Paise कमा रहे है।आप भी Clickbank से पैसे कमाकर अपनी जरूरतों को आसानीसे पूरा कर सकोंगे। 

Clickbank se paise kaise kamaye

आप अगर एक ब्लॉगर है, आपके पास ब्लॉग है और आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आ रहा है तो आप google Adsense की Earning से ज्यादा कमा सकते है। Clickbank affiliate marketing से आप एक या दो सेल्स पर भी $50 कमा सकते है। 

Clickbank क्या है ?(What is Clickbank ?)

Clickbank एक affiliate marketing प्लेटफॉर्म है। यह एक Free Affiliate Marketing Program है यहां ज्वाइन होने के लिए कोई चार्ज  नहीं देना  पड़ता। यहां से आप कोई भी Product पसंद करके बहुत आसानीसे दूसरे Social Media प्लेटफार्म पर आसानी से पैसे कमा सकते है।

आप किसी भी  E Commerce  Website  पर अपना Affiliate Account बनाते है तो कभी कभी Approved होने में जयादा समय लग जाता है। लेकिन Clickbank में आपको जल्दी से Approval भी मिल जाता है। Clickbank में आपको हर catogeries की Products मिल जाएगी आपको जो प्रोडक्ट अच्छा लगे उसको प्रमोट कर सकते है।

Read also


Clickbank से पैसे कैसे कमाए ?

Clickbank se paise kaise kamaye

Clickbank से आप दो तरीके से पैसे कमा सकते है।  

  1. Vendor 
  2. Affiliate Program 
पहले हम Vendor के बारे में जानेंगे। 

1 . Vendor 

  जब हम Clickbank में Account बनाते है तब दो Options मितले है Vendor और Affiliate। आपका कोई प्रोडक्ट ( जैसे की eBook ,software ,Weight Loss Product , Course) है तो आप यहां पर अपनी Product को Sale  करवाते है। 

2 . Affiliate 

दूसरा होता है Affiliate। यहां पर आपको  Clickbank की  Product को Promote करना होता है। आपको Clickbank में बहुत सारी  catogeries की प्रोडक्ट्स मिल जाएगी आप अपनी पसंद की प्रोडक्ट को promote करके पैसे कमा पाओगे। 

Clickbank आपकी Sales पर 5 % से 75 % तक का Commission देती है  यह दूसरे Affiliate प्रोग्राम से अधिक होता है।आपका Commission आपकी पसंद की गई  Product पर निर्भर करता है। 

Clickbank की Product को  Promote कैसे  करे ?

आपके मन में यह सवाल आता होगा की "हम Clickbank की प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है लेकिन प्रोडक्ट को कहा प्रमोट करे " तो में आपको कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म भी बताऊंगा जहा पर आप प्रोडक्ट आसानीसे प्रमोट कर पाओगे । 

1. Blog और  Website

आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हो उस प्रोडक्ट के बारे में आर्टिकल लिखकर आर्टिकल में अपनी Affiliate Link Add करके पब्लिश कर सकते हो। लोग आपके आर्टिकल को पढ़ेंगे और प्रोडक्ट के बारे में जानेंगे तो लोग आपकी Affiliate Link पर क्लिक करके खरीदते है तो आपको Commission मिलेगा। इस तरह  आप ब्लॉग और वेबसाइट में प्रोडक्ट प्रॉम्टे करके कमा सकते है।
 

2. Youtube

Video Upload करके 

आपके पास Youtube चैनल है या नहीं भी है तो आप यूट्यूब चैनल बनाकर प्रोडक्ट के बारे में video अपलोड कर सकते हो और वीडियो की Description में अपनी Affiliate Link Add कर देना। 

videos में Comment करके

आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हो उस प्रोडक्ट से संबंधित videos में प्रोडक्ट के बारे में लिखकर   Comment करके भी प्रमोट कर सकते है।

जैसे की आप Weight Loss प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हो तो आपको weight loss के संबंधित videos में Comment करना है तभी लोग आपकी Product ज्यादा Sale होगी।

3. Facebook 

 Clickbank ki product ko Facebook me kaise Promote kare


आप Facebook में भी Clickbank Product को प्रमोट कर सकते  है। फेसबुक पर करोडो Users online रहते है, आपको Facebook page पर product को publish करना होगा। जब कोई यूजर आपकी affiliate product link से प्रोडक्ट को खरिदेगा तो आप को commission मिलता है। सबसे पहले आपके पास ऐक brand facebook page होना चाहिए अगर नही है तो आप पहले बना लिजिए। Facebook page create करने के बाद पेज को अच्छे से डिजाइन करे। फिर आपको Facebook page की likes बढानी है। इसके लिए आपको अपने फ्रेंड्स को invite करना होगा या थोड़ा पैसा खर्च करके Facebook पर post को boost करना होगा। 

आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है, उस प्रोडक्ट से रिलेटेड Groups में भी आप प्रमोट कर सकते है। आपको Groups के सभी Rules फॉलो करने होंगे। आपकी Products के संबंधित Facebook Groups को पहले से ज्वाइन करना पड़ेगा।

Facebook Groups 
 
आपकी प्रोडक्ट के संबंधित Facebook Groups को ज्वाइन कर लेना है और आपको Group में प्रोडक्ट की photo पोस्ट करनी है video upload करनी है  और साथ में  प्रोडक्ट के बारे कुछ लिखना है और अपनी Affiliate Link Add करनी है। 

आप प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हो उसके दो या तीन दिन पहले से आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हो इसके संबंधित Groups में ज्वाइन हो जाये क्युकी आप Group में ज्वाइन होते हे तो कई groups में  Approval मिलने दो तीन दिन लग जाता है। 

Facebook Page 

आप प्रोडक्ट के संबंधित Page भी बना सकते है लेकिन आप किसी एक Niche पर काम करोगे तो आपको फायदा होगा।  

अपनी  प्रोडक्ट के संबंधित Facebook Page Search करे और Page की post के निचे प्रोडक्ट के बारे में लिखकर Affiliate Link Add करके Comment करे।
  

4. Instagram

Clickbank ki product ko Instagram me kaise Promote kare

आप इंस्टाग्राम में भी Clickbank प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है। 

Instagram में आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हो उस प्रोडक्ट के संबंधित इंस्टाग्राम में Photos videos हररोज अपलोड करना है। लोगो को प्रोडक्ट पसंद आएगी तो लोग आपसे संपर्क करेंगे और  प्रोडक्ट Buy करेंगे।  

आप प्रोडक्ट के संबंधित instagram Page भी बना सकते हो। 
  

5. Pinterest

Clickbank ki product ko Pinterest me kaise Promote kare

आप Clickbank की प्रोडक्ट को पिनटेरेस्ट में भी प्रमोट कर सकते हो। यह  Clickbank की प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए Best प्लेटफॉर्म है।  

आपको पिनटेरेस्ट में अपना Business Account बनाना पड़ेगा और हररोज 25 या  30  Pins बनाकर अपलोड करनी है। यह आपको एक महीने तक करना है आपके अकाउंट पर 100K Traffic आने लगेंगे फिर आपकी Sales भी आनी शुरू हो जाएगी उससे पहले भी आ सकती है ज्यादा Traffic होगा तो Sales आने का मौका बढ़ जायेगा। 

आप यहां Affiliate Link Add नहीं कर सकते क्योकि Pinterest Allow नहीं करता। आपको एक Landing Page बनाना पड़ेगा फिर आप उस पेज की लिंक ऐड कर पाओगे और ब्लॉग की लिंक। 

यह भी पढ़े

***Clickbank FAQ***

Signup & login question

Q: How to signup for Clickbank? (Clickbank में Sign up कैसे करे? )

A: Clickbank में साइन अप करने के लिए सबसे पहले आपको Clickbank की website पर जाना पड़ेगा।  अकाउंट बनाते वक्त Sales Account Select करे। 

Q: How to log in to Clickbank? (Clickbank में log in कैसे करे ?)

A: Clickbank में log in करने के लिए आपको Clickbank log in page पर जाना होगा , और आपने Clickbank Account Create करते समय जो Email या Account Nickname  और Pasword दर्ज करना होगा 

निष्कर्ष 

यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल "Clickbank se paise kaise kamaye" पढ़के अच्छी जानकारी मिली होगी। इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है और आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है तो दे सकते है। इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कीजियेऔर हमारे ब्लॉग पर विसिट करते रहिये।  

Internet, Technology, Social Media, App, Network marketing, MLM Business, Affiliate marketing, Blogging और Programing से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग(abhindime.in) पर विसिट करते रहिये और हमे Social Media पर फॉलो भी कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments