Amazon affiliate se paise kaise kamaye

Amazon affiliate se paise kaise kamaye, Amazon se paise kaise kamaye: दोस्तों यहां पर में सबसे पहले एक बात बताता हु। Affiliate marketing करने से पहले Market को अच्छी तरह समझना पड़ेगा तब आप Affiliate marketing से पैसे कमा सकते है।  

इंडिया में अगर हम Online shopping की बात करे तो Amazon, Flipkart, Myntra, और eBay जैसी साइटे लोगो के दिमाग में पहले आती है। Mobile Phone, TV, Watch, Mobile accessories, Shoes, AC, Washing machine से लेकर रसोई के छोटे मोटे सामान तक हम अब Online इन सभी साइट्स से खरीद ने लगे है। 

इन सभी E-commerce Websites में से Online shopping की बात आती है तो  Amazon का नाम सबसे आता है। क्योकि इंडिया के आलावा भी दुनिया के ज्यादातर देशो में लोग Amazon से Online shopping करते है। Amazon दुनिया के लगभग सभी देशो में पहुँच सुका है। 

Amazon से Online shopping करने के साथ साथ Amazon पैसे कमाने का मौका भी दे रहा है। आप चाहे किसी भी कंट्री में हो आप Amazon से Online काम करके पैसे कमा सकते है। Amazon से पैसे कमाने के कई सारे तरीके है। यह पर हम Amazon Affiliate marketing se paise kaise kamaye इन पर बात करेंगे। 

आप इंडिया से है और Amazon affiliate marketing से पैसे कमाना चाहते है, तो आपको Amazon india का Amazon Affiliate Program ज्वाइन करना पड़ेगा। Amazon Affiliate Program पर Account बाद में बनाएंगे पहले हम Amazon affiliate program में ज्वाइन होकर Amazon की Product को कैसे Promote करेंगे इन पर बात कर लेते है। 

क्योकि Amazon की Product kaise promote kare यह आप नहीं जानते तो Amazon affiliate program ज्वाइन होने का क्या फायदा। 

Amazon affiliate se paise kaise kamaye

Amazon affiliate se paise kaise kamaye

Amazon affiliate program क्या है?

पहले हम Amazon affiliate program की बेसिक जानकारी ले लेते है की Amazon affiliate program kya hai. जैसे कि हम सब जानते है Amazon पर online सामान बेचे जाते है। कुछ लोग Online सामान Direct Amazon Website पर जाकर खरीदते है और कुछ लोग Online सामान(Product) खरीदने से पहले उस सामान(Product) के बारे में थोड़ी रिसर्च करते है। जैसे सबसे सस्ता कोनसा है?, सबसे बेस्ट कोनसा है?, सामान(Product) का Reviews कैसा है?, यह सब।  

तो कुछ  लोग Youtube channel पर, Blog पर Amazon के सामान(Product) के Reviews देते है, लोगो को अच्छा सामान(Product) खरीदने में हेल्प करते है। वह लोग Amazon या किसी भी E-commerce Sites के सामान(Product) का Review देते है और साथ में वह लोग उस Product की Affiliate link देते है। 

तो लोग उस Product के Review पढ़कर उस Product की Affiliate link पर क्लिक करके  Amazon या किसी भी E-commerce Sites पर जाकर सामान खरीदते है तो उनको कमीशन मिलता है Product Promote करने का। 

अब आप समझ गए होंगे। और Amazon affiliate program की एक खास बात यह है की कोई भी Affiliate link पर क्लिक करने के बाद उस समय पर Product नहीं खरीदता और बाद 24 Hours के अंदर Amazon से कोई सामान खरीदता है तो भी आपको Commission मिलेगा। यह Amazon affiliate program की सबसे अच्छी बात है।  

इसे भी पढ़े 

Amazon के प्रोडक्ट Promote कैसे करे  

 दोस्तों यहां पर में दूसरी बार बताता हु। Affiliate marketing करने से पहले Market को अच्छी तरह समझना पड़ेगा तब आप Affiliate marketing से पैसे कमा सकते है। 

आप एक अच्छे Affiliate marketer बन कर पैसे कमाना चाहते है तो आपको Reasearch करना पड़ेगा की लोग Internet पर क्या Search करते है, लोगो की जरूरत क्या है, लोग कौन से सामान को Online खरीदना पसंद करते है, लोगो की समस्या क्या है यह जानो और Problem solwing Product को ज्यादातर प्रमोट करो। 

यहां पर हम जानेंगे Amazon se paise kamane ke tarike और Amazon ki Product ko kaise promote kare सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर।

Responsive Blog

Amazon Affiliate Program से Online Earning करने के लिए आपके पास एक Responsive Blog का होना बहुत ही ज्यादा Important होता है क्योंकि आप अपने Blog पर किसी भी Product से Related Articles Write करके उस पर Affiliate Links और Banner Ads को Place कर सकते हैं जिससे की Search Engines के Through आपको Traffic मिल सके और आप World Wide किसी भी Product को Promote कर सकते हैं।

Blog के Responsive होने से आपके Links और Ads दोनों ही अच्छी तरह से Show होते हैं जिससे कि उनपर Clicks होने के Chances भी बहुत ज्यादा होते हैं। इस तरह आप अपने Blog के Through Amazon Affiliate Program से Online Earning कर सकते हैं।

Social Media Marketing Strategy

Amazon Affiliate Program से Earning करने के लिए आपको Social Media Marketing Strategy के बारे में भी पूरी Information होनी चाहिए जिससे आप यह समझ सकें कि लोगों को किस Type के Products में ज्यादा Interest है और किस Type के Products Social Media पर ज्यादा Viral हो रहे हैं।

जब आपको Social Media Marketing के बारे में Information होती है तब आप आसानी से Social Media पर Amazon Affiliate Products को Promote कर सकते हैं जिससे लोग आपके Share किये गए Product को Notice करेंगे और उन्हें Buy भी करेंगे जिससे आपकी Earning हो जाती है।

Content Marketing Strategy

Content Marketing Strategy की Information होना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है जिससे आप अपने Blog और Social Media Sites या जिन जगहों पर आप किसी Product को Promote करना चाहते हैं वहां आप एक Quality Content Create कर सकते हैं।

किसी भी Product को अच्छी तरह से Promote करने के लिए Quality Content का होना बहुत ही ज्यादा  Important होता  Readers किसी भी lInks पर Click करने से पहले  Product की Information को पाना चाहते हैं।

जब आपको Content Marketing Strategy की Information होती है तब आप किसी भी Product के लिए एक अच्छा Content Create कर सकते हैं जो कि Users/Readers पर एक अच्छा Impact डालता है और वह आपके द्वारा Suggest Product को Buy कर लेते हैं।

YouTube Channel

YouTube एक Video Sharing Site है और आज YouTube इतना ज्यादा Popular है कि Daily 1000 New Peoples YouTube पर Visit करते हैं जिसकी वजह से आप Amazon Affiliate Program के किसी भी Product को आसानी से Promote कर सकते हैं।

लोगों को YouTube पर Review Videos देखना ज्यादा पसंद होता है इसलिए आप किसी भी Popular Product पर एक Review Video Create करके उस Video के Description Box के अंदर अपने Affiliate Links को Share कर सकते हैं।

जिससे की जो लोग आपकी Videos को Watch करेंगे अगर उन्हें उस Product में Interest होगा तब वह उस Link पर Click करके Product को Buy कर लेते हैं।

आज बहुत सारे YouTubers Review Video Create करके उन Videos पर Affiliate Links को Share करते हैं  उनकी Online Earning Increase हो जाती है। आप भी ऐसा करके Amazon Affiliate Program से अपनी Online Earning को Increase कर सकते हैं।

Create Pages on Social Media

Social Media Sites पर Pages Create करना बहुत ही आसान है और आप भी Social Media पर अपने Amazon Affiliate Program के Links को Share करने के लिए Pages का Use कर सकते हैं। जो कि Social Media Site पर आपके Product को Promote करने में आपकी बहुत ही ज्यादा Help करता है।

जब आप Social Media Site पर एक Page Create करते हैं तब लोग आपको उस Page के नाम से जानने लगते हैं इसलिए आप एक Good Looking और आसानी से याद हो जाए ऐसा कुछ Page Name Create कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप अपने Social Media Page पर Daily Active रहें जिससे की आप ज्यादा से ज्यादा चीजों को अपने Page पर Share कर सकते हैं और उस Page को Promote कर सकते हैं।

जिससे Future में आप उस Page के Through बहुत ही ज्यादा Earning कर सकते हैं और Amazon Affiliate Program Products Links को भी Promote करके अपनी Online Earning को Increase कर सकते हैं।

Social Media Groups

Social Media Sites पर बहुत सारे Groups Already Available होते हैं जिससे आप Instantly Join करके Benefit ले सकते हैं।

इसके साथ ही हम आपको Suggest करेंगे की आप अपने Groups को Create करें और उस Group में Members को Add करें जिससे की आप Freedom मिल सकेगी और आप किसी भी तरह के Products को Promote कर सकेंगे।

Facebook Group, LinkedIn, Google Plus Community इत्यादि सबसे Popular Social Media Sites और इन सभी पर आप अपने Groups Create कर सकते हैं।

Android Apps

आज लगभग सभी लोग Android Cell Phones का Use करते हैं और सभी लोग उन पर Social Media Apps का भी Use करते हैं। जिससे जब आप किसी Popular Social App के Through किसी Product को Share करते हैं तब लोग उस Product के Link पर Click भी करते हैं जिससे लोग उन Products को Buy भी करते हैं।

WhatsApp, Instagram इत्यादि सभी ज्यादा Popular Social Media Apps है जिनपर आप Amazon Affiliate Program Links को Promote कर सकते हैं।

 Keyword Marketing

Keyword Research किसी भी Product को Promote  करने के लिए बहुत ही ज्यादा Important होती है जिससे आपको यह पता चल जाता है कि किन Keywords को लोग सबसे ज्यादा Search कर रहे हैं।

जब आप Popular Keywords के Through Amazon Affiliate Program Products को Promote करते हैं तब आपको उन Products पर Clicks मिलने के Chances बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसलिए किसी भी Product को Promote करने से पहले आप Keyword Research जरूर करें और सिर्फ Popular Keywords को ही Target करें जिससे आपको ज्यादा Benefit मिल सकता है।

अब अगर आप एक Beginner हैं तब आप उन Keywords को Find करें जिन पर Competition Low है इससे आपको ज्यादा Competition को Face नहीं करना होगा और आप आसानी से Search Engine पर किसी भी Product को या Amazon Affiliate Products को Rank कर के उससे Earning कर सकते हैं।

Keywords Research करने के लिए आप Google Adword Keyword Planer Tools का Use कर सकते हैं। क्योंकि यह Google का ही Products है और Free भी है इसलिए Better Results मिलने के Chances भी बहुत ही ज्यादा बढ़ जाते हैं।

Trend Topics

Amazon Affiliate Program से Earning करने के लिए आपको Trending Topics को Follow करना चाहिए जिससे आप उन Products को Find  कर सकते हैं जो की आज Trend में आ रहे हैं।

Trending Products को Promote करने से आपको उन Products की Information मिल जाती है जो कि आज लोग सबसे ज्यादा Search कर रहे हैं। क्योंकि लोग उस Product पर Interested है इस  वजह से ही Search करते हैं तब आपको  Benefit मिल जाता है।

जिससे आप Low Competition Keywords के Through उन Products को आसानी से Rank करा सकते हैं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा Sell कर सकते हैं।

Trending Topics/Products को Find करने के लिए आप Google Trend का भी Use कर सकते हैं जिससे आप आसानी से Trending Products को Find कर सकते हैं।

अब जानते है Amazon Affiliate Marketing Program से पैसे कमाने के लिए Affiliate Program को Join करे।

Read Also 

Amazon affiliate marketing se paise kaise kamaye

Amazon affiliate program से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon affiliate program ज्वाइन होना पड़ेगा। मेने Amazon affiliate program कैसे ज्वाइन करे इसके बारे में Step by step बताया है। 

Affiliate-program.amazon.in पर जाये। 

 Amazon Affiliate  पर जाने के लिए यहां क्लिक करे। 

Sign up पर क्लिक करे 

Amazon affiliate program

Affiliate-program.amazon.in पर जाने के बाद अब Sign up पर क्लिक करे।  

Create your amazon affiliate account

Amazon affiliate program

अब आप Amazon Affiliate login page  पर पहुँच जाएँ। यहाँ आप Create your amazon affiliate account पर क्लिक करें है।

Create Account 

Amazone affiliate se paise kaise kamaye

अब यहाँ पर अपना Name, Email और Password भर लेना है इसके बाद  Create your account पर क्लिक कर दीजिये।  

Create your amazon associates accout

अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा उसमे आपको अपना Address भरना होगा।  

Amazon affiliate se paise kaise kamaye


Payee Name - जिसका नाम से आप खाता बना रहे हैं, वह नाम यहाँ है।

Address Line - इसमें अपना पता होता है। और नीचे दिए गए पते बॉक्स को भरना ज़रूरी नहीं है।

City - अपने शहर का नाम।

State - अपने राज्य का नाम।

Postal Code - अपने क्षेत्र का पिन कोड।

Country - अपना देश का नाम।

Phone Number - अपने मोबाइल नंबर लिखे।

The Payee listed above - इस विकल्प को चुनें।

For U.S. Purposes -  इसमें No पर टिक कीजिये ।

Next - सभी Details को भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।

Enter Your webiste 

Amazon associates account kaise banaye


Account Details डालने के बाद Next page में आपको Website या  App का लिंक आपको यहां दर्ज करना है। इसके बाद  Next बटन पर क्लिक करके दुसरे पेज पर जाएँ।

Enter Affiliate Profile Detail

Make money with amazon affiliate program

अब आपको यहाँ पर Affiliate Profile की Details डालनी है।  

Profile

What is your preferred Associates Store ID?

यह एक उपयोगकर्ता नाम है। आप जो भी उपयोगकर्ता नाम देना चाहते हैं तो उसे यहाँ लिखा गया है।

What are your websites or mobile apps about? 

 आपने अपनीWebsite या  App   बारे में  लिखना  हैं ।

Which of the following topics best describes your websites or mobile apps?

अपनी साइट या ऐप का विषय चयन करें। और वो जिसके बारे में है और माध्यमिक विषय को भरना ज़रूरी नहीं है।

What type of Amazon items do you intend to list on your websites or mobile apps?

उन सभी टॉपिक को टिक करे जो आप सेल करना चाहते हैं।

What type are your websites or mobile apps?

अब यहां पर Select Primary Type पर क्लिक करके website की केटेगरी सेलेक्ट कर लेनी है निचे Select Secondary Type को छोड़  सकते है , इसे भरना जरुरी नहीं है। 

Traffic & Monetization

How do you drive traffic to your website (s)?

इसमें आपको Seo, Blogs को Tick करना है।

How do you use your websites and apps to generate income?

आपको आपकी वेबसाइट किस Method से Income करती है उसकी जानकारी देनी है।

How do you usually build links?

आपको Html Editors  को Select करना है।

How many total unique visitors do your websites and apps get per month?

अपनी Website या ऐप के Monthly Visitors कितने है वह Select  करना है।

What is your primary reason for joining the Amazon Associates Program?

आप Other Selsect  करें। 

How did you hear about us?

Blog Post को Select करें।

Type the characters in the above image

Captcha Image में दिए गए शब्द को ऐसा ही लिखा गया है।

Contract Terms

यहां पर Tick करे। 

Finish 

सभी Details भरने के बाद एक बार फिर से चेक करले और Finish बटन पर क्लिक कर दीजिये। 

Finish करने के बाद अब आप Now की बटन पर क्लिक करके Payment  और Tax Detail  डाल सकते हैं। या फिर Later में क्लिक करके बाद में भी डाल सकते हैं।

अब आपका Amazon Affiliate Account बन गया है। अब आपको Email भेजकर बता दिया जाएगा की आपका Account Approve हो गया है या नहीं। अगर आपका Account Approve  हो गया है। तो नीचे बताए जा रहे हैं कदमों का अनुसरण करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं और अपने सामान बेचने शुरू कर सकता है।

Amazon Seller kaise bane

Account Approve हो जाने के बाद आप जिस Product को बेचना चाहते हैं, उस Product का Link  बनाकर Share करना होगा और जब कोई ग्राहक उस लिंक पर क्लिक करके Product खरीदेगा तो आपको उसकी Income होगी। Product की Affiliate बनाने के लिए आपको कुछ कदमों का पालन करना होगा।

1. Login Account

Amazon से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Amazon Account में Login करे।

2. Search Product

लॉगिन करने के बाद सर्च बॉक्स में अपने प्रोडक्ट को सर्च करे, जिसे आप बेचना चाहते है।

3. Toolbar

अब Product के Page को Open करो । आपने जिस Product को ओपन किया है, उसका Top पर Toolbar  का Option  दिखेगा । इसमें Text +Image पर क्लिक करे।

4. Create Link

Text + Image पर क्लिक करके आप अपनी Affiliate Link जनरेट कर सकते हैं। इस तरह से आपने Amazon Affiliate Program की Product Link Create कर ली है। 

अब आप उस लिंक को जहां पर Share करना चाहते हैं वह कर सकता है। कोई भी उस लिंक पर क्लिक करके आपका Product खरीदेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।

निष्कर्ष 

यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने इस आर्टिकल में Amazon affiliate marketing se paise kaise kamaye और Amazon ke product ko kaise promote kare इनके बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त की है। 

दोस्तों शुरुआत में बहोत मेहनत करनी पड़ेगी। हो सकता है शुरुआत के दिनों में आपको एक भी Amazon से sale ना मिले। जैसे जैसे आप मेहनत करते जाओगे, गलतीया करोगे फिर आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस आ जायेगा। फिर आप आसानी से कमा पगोगे। 
 
बस आपको Affiliate marketing करने से पहले Market को अच्छी तरह समझना पड़ेगा।

मुझे उम्मीद है कि "Amazon affiliate se paise kaise kamaye" आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद है और Amazon affiliate marketing से पैसे कमाने में मदद करेगा। हमारे लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बताएं और हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं। 

Network Marketing, MLM Business, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programming से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करें। आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुसरण कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments