Herbalife Business Plan in hindi | हर्बल लाइफ क्या है?

Herbalife business plan in hindi, Herbalife business plan in india, Herbalife business plan pdf in hindi, Herbalife business plan in india, Herbalife business plan in

Herbalife business plan in hindi


Herbalife business plan in hindi: Network Marketing इंडस्ट्री इंडिया में भी बहुत तेजी से ग्रो कर रही है और आप भी Network Marketing में अपना करियर बनाना चाहता है और एक अच्छी Network Marketing कंपनी की तलाश में है तो यह लेख जरूर पढ़े। 

यहां पर में आपको Herbalife Network Marketing Company के बारे में पूरी डिटेल्स में आपको जानकारी देने जा रहा हु जो कि काफी पुरानी है और काफी चर्चित रही है। 

हर्बल लाइफ क्या है? हर्बल लाइफ बिजनेस प्लान क्या है?

Herbalife Overview

  • Herbalife Nutrition Foundation की शुरुआत फरवरी 1980 में हुई।
  • Herbalife Company भारत में 1999 में आई। 
  • हर्बल लाइफ कंपनी NYSE में लिस्टेड है। 
  • हर्बल लाइफ कंपनी IDSA और FDSA की मेंबर है। 
  • हर्बल लाइफ कंपनी 94 देशों में सफलतापूर्वक कार्यरत है। 
  • हर्बल लाइफ कंपनी के प्रोडक्ट्स दुनिया के 300 से ज्यादा टॉप डॉक्टर्स और साइंटिस्ट की देख-रेख में बनते है। 
  • हर्बल लाइफ कंपनी का हर देश में रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर है। 
  • Herbalife Nutrition Foundation पूरे विश्व में अनाथ बच्चों की सहायता करती है। 
  • हर्बल लाइफ कंपनी में 10 करोड़ से ऊपर ग्राहक संतुष्ट है। 
  • हर्बल लाइफ कंपनी के पूरे विश्व में कंपनी के 4 मिलियन डिस्ट्रीब्यूटर है।
  • Herbalife कंपनी के भारत में 4 लाख से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर है।  
  • 2015 में कंपनी की वार्षिक बिक्री(annual sales) 7 बिलियन डॉलर थी।
  • इसका कॉर्पोरेट मुख्यालय लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में स्थित है। 
  • और कंपनी का भारत में हैड ऑफिस बैंगलोर में है। 


About Herbalife

डायरेक्ट सेलिंग और हेल्थ केयर प्रॉडक्ट की बिक्री के साथ लगातार बढ़ने वाली कंपनी Herbalife Nutrition ने भारत सहित 90 से ज्यादा देशो में अपनी बड़ी पहचान बनाई है। इस कंपनी की शुरुवात कुछ और मिशन से शुरू हुई थी और अब अलग मुकाम पर आ गयी है।

लेकिन Herbalife का सफर इतना आसान नहीं रहा है और आज भी Herbalife सवालों के घेरे में है। Herbalife Afresh, Formula 1 और Formula 2 Shake कंपनी के प्रचलित Products है।

हर्बल लाइफ के बारे में बहुत से लोगों को कई सवाल है,

जैसे की Herbalife Nutrition क्या है?, Herbalife का बिज़नेस प्लान क्या है?, हर्बल लाइफ प्रोडक्ट के नुक़सान और फायदे क्या है?

इस पोस्ट में आपको Herbalife की शुरुवात क्यों और कैसे हुई, इसके साथ Herbalife के बिजनेस प्लान को भी समझाएंगे और अंत में Herbalife से जुडने और Herbalife Products के फायदे और नुकसान क्या है, यह भी जानेंगे। 

Herbalife nutrition kya hai

Herbalife एक अंतराष्ट्रीय कंपनी है, जो वजन कम करने के साथ हेल्थ, स्किन और हेयर केअर प्रॉडक्ट बनाती है। Herbalife लोगो को डिस्टीब्यूटर की तरह जुड़ने का मौका भी देती है, जिससे प्रोडक्ट की बिक्री पर मुनाफा देती है।

यानि Herbalife नेटवर्क मार्केटिंग का सहारा लेती है, अपने उत्पाद की बिक्री के लिए। जो लोग Herbalife से जुडते है, उन्हें Associates कहा जाता है।

इसे भी पढ़े 

Herbalife nutrition history in hindi

आपको यह जानकर हैरानी होगी की Herbalife की शुरुआत किसी बिजनेस को लेकर नहीं हुई थी।

Mark Reynolds Hughes जो Herbalife के संस्थापक है,1970 के दशक में सिर्फ 18 साल की उम्र में अपनी माँ को खो बैठे थे। Mark Reynolds की मां Los Angles में एक पार्ट टाइम मॉडल थी। जिसके चलते मार्क की मां Jo Ann को अपना वजन काबू करने की जरुरत होती थी।

उस समय वजन को सामान्य रखने के लिए इतने अच्छे डाइट प्लान नहीं थे। उस समय लोग वजन काबू करने के लिये सिर्फ पिल्स (Pills) लिया करते थे, उससे फायदा कम और साइड इफ़ेक्ट ज्यादा होते थे।

Jo Ann भी इन पिल्स का सेवन करती थी, परन्तु ओवरडोज़ के कारण इन पिल्स के कारण उनकी मौत हो गयी और 18 साल की उम्र में मार्क को अपनी माँ को खोना पड़ा। जिससे एक गहरा सदमा मार्क को लगा और मार्क ने फिर वजन मैनेज करने के लिए नई-नई रेमेडी की ख़ोज करना शुरू कर दिया।

इसके चलते मार्क ने चीन की तरफ रुख किया और वहाँ अपनी खोज शुरू की। चीन के हर्ब का इस्तमाल से मार्क शरीर के सभी ज़रूरी तत्व की पूर्ति करने में सक्षम थे और उन हर्ब से व्यर्थ चर्बी का निवारण भी हो जाता था। इन हर्ब को मार्क ने “ Formula 1 ” कहा।

When did herbalife start? (हर्बालाइफ कब शुरू हुई?)

हर्बालाइफ की शुरुआत February 1980, Los Angeles, California, United States में हुई थी।

चीन के हर्ब से बने “ Formula 11” प्रॉडक्ट से Herbalife कंपनी की शुरुवात हुई। कंपनी की पहली उपभोक्ता खुद Mark की दादी थी, जिससे कुछ ही महीने में उनका 9KG वजन बिना किसी साइड-इफ़ेक्ट के कम हो गया। 

जिससे मार्क की कंपनी Herbalife को एक बड़ी पहचान मिलना शुरू हुआ और पहले ही महीने में formula 1 की बिक्री से मार्क ने 23,000$ का बिजनेस किया। 23 साल की उम्र में मार्क ने Herbalife से 2 मिलियन अमिरिकी डॉलर यानी की 12 करोड़ रुपए का कारोबार किया।

Herbalife 1980-2020

Herbalife के शुरुवात के ही कुछ सालों में FDA (Food and Drug Administration) के पास इसके प्रॉडक्ट को लेकर शिकायत आने लगी और प्रॉडक्ट को लेकर जूठे वादे किए जा रहे है, यह इल्जाम भी लगा और ऐसा आज भी होता ही है।

1986 में Herbalife पब्लिक हुई और खुदकों NASDAQ स्टॉक मार्केट में रजिस्टर किया। इसी बीच Herbalife सारे महाद्वीप में पहुँच गयी और खुदका व्यपार कई गुणा बड़ा दिया।

पर जिस प्रकार Herbalife के साथ स्टॉक मार्केट में व्यवहार किया गया, उससे संस्थापक मार्क खुश नहीं थे। इसलिए 90 की दशक में उन्होने Herbalife को वापस प्राइवेट करने का सोचा, पर कंपनी को कम मूल्यांकन मिल रहा था। जिससे मार्क तनाव में रहने लगें।

सन 2000 में 44 वर्ष की उम्र में अत्यधिक शराब और एंटी-डिप्रेसेंट दवाई लेने के कारण उनकी मौत हो गयी।

फिर 2002 में एक कंपनी (Equity firm) के अंतरगर्त Herbalife ने खुदकों प्राइवेट कर दिया। लेकिन 2004 में Herbalife वापस स्टॉक मार्केट में आती है और इस बार वह NYSE (न्यू यॉर्क स्टॉक एक्स्चेंज) में आई और अभी भी मौजूद है।

पर सबसे बड़ी समस्या 2014 में आती है, जो इल्जाम FTC (Federal Trade Commission) ने Amway पर लगाए थे, वैसे ही Herbalife पर भी पिरामिड स्कीम चलाने और गलत बिजनेस करने के मामले में FTC ने पकड़ा।

2016 में मामला खत्म होता है और Herbalife को $200 मिलियन का जुर्माना भरना पड़ा। इस जुर्माने का उपयोग FTC ने लाखों Associate को रिफ़ंड देने के लिए किया।

2019 में Herbalife के 2 कर्मचारी (एसोशिएट नहीं) को चीन में कंपनी के प्रॉडक्ट बिक्री, बिजनेस बढ़ावे के पर्मिट और मीडिया के माध्यम से लोगों को प्रभावित करने के लिए भष्टाचार करते पकड़ा गया है।

Herbalife ने अंत में अपनी गलती मानी है और कंपनी पर कुल $123 मिलियन यानि 900 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कुल 38 सालो में हर्बल लाइफ पूरी तरह से बदल चुकी है।

फार्मूला 1 से लेकर आज हर्बल लाइफ के हर्बल शेक, टी और स्किन एवं हेयर केअर के बहुत से प्रॉडक्ट पूरी दुनिया में बेचे जाते है। Herbalife भारत को मिलाकर 90 से ज्यादा देशो में जानी-मानी Copmany है।

When did herbalife start in india? 

1998 में Herbalife International India Private Limited MCA के अंतरगर्त रजिस्टर हुई और भारत में चल रही है। इसका भारत हैडऑफिस बेंगलुरु में है, अभी के समय में अजय खन्ना और मार्क डेविड स्टोरी भारत डायरेक्टर है।

Herbalife बड़े खिलाड़ी और एथेलेट को स्पोंसर करती आई है, जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी शामिल है।

Sports sponsorship

हर्बालाइफ दुनिया भर में कई एथलीट, खेल टीमों और खेल कार्यक्रमों को प्रायोजित करती है, जिसमें शामिल है:
  • सेर्गेई कोन्युशोक (ताकतवर व्यक्ति प्रतियोगिता में 7 गिनीज रिकॉर्ड तोड़े)
  • एलए ट्रैथलन
  • AYSO (द अमेरिकन यूथ सॉसर और्गनाइज़ेशन
  • एलए गैलेक्सी फुटबॉल टीम
  • 2010 इंडी 500 में इंडीकार चालकों, टाउनसेंड बेल और ईजे विजो को
  • वालेंसिया CF फुटबॉल क्लब
  • मैक्सिको से पुमास
  • मेक्सिको के क्लब सैन लुईस
  • सैंटोस FC, आधिकारिक पोषण सलाहकार
  • एफसी बार्सिलोना, आधिकारिक प्रायोजक
  • सीए लानुस, आधिकारिक प्रायोजक
  • लियोनेल मेस्सी
  • एमसी मैरीकाम
  • क्लब मकाबी हाइफ़ा, इजरायल फुटबॉल क्लब

How to do business with herbalife? (हर्बलाइफ के साथ बिजनेस कैसे करें?)

Herbalife से कोई भी व्यक्ति जुड़ सकता है और उसे Herbalife Associate कहा जाता है।

Herbalife का इतने सारे देशो में फैलाना डायरेक्ट सेलिंग और डिस्ट्रीब्यूटर की निभाई भूमिका के बिना नामुंकीन होता। क्योंकि Herbalife को लोगो द्वारा की गयी नेटवर्क मार्केटिंग का बहुत ज्यादा फायदा होता है।

Herbalife से कैसे जुड़े?

Herbalife से जुडने के लिए Herbalife के किसी भी Associate से संपर्क करें और उन्हें आपकी ID लगाने को कहे। ध्यान रखें, आप अपनी अपलाइन सोच समझकर ही चुने। क्योंकि आगे चलकर आपकी सफलता उनपर बहुत ज्यादा निर्भर करती है।

जुडने के लिए आपको अपने कुछ डॉक्यूमेंट देने होंगे, जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड और बैंक खाते की जानकारी।

इसके बाद आपको Herbalife से कुछ प्रॉडक्ट खरीदने होंगे और उसके अनुसार आपको एक लेवल मिलता है और मिलने वाला रीटेल प्रॉफ़िट भी तय किया जाता है।

Herbalife से इनकम कैसे होगी?

इस लेख में हम Herbalife के इनकम प्लान को नहीं समझा रहे है। लेकिन इनकम के 2 तरीके बता देते है।

Product sales

आप Herbalife के प्रॉडक्ट को MRP पर बेचकर निश्चित पैसा कमा सकते है। क्योंकि Associate बनने के बाद कंपनी आपको प्रॉडक्ट कुछ कम कीमत में देगी और उससे आपको रीटेल प्रॉफ़िट होगा।

Recruitment

दूसरा तरीका जो ज्यादा कमाई का तरीका है, वो है रिक्रूटमेंट, यानि लोगों को जोड़ना। आपको भी अपने जैसे और Associate, Herbalife में अपनी डाउनलाइन में जोड़ने होंगे।

इससे उनकी प्रॉडक्ट बिक्री पर कुछ प्रतिशत मुनाफा आपको भी मिलेगा। याद रखिए, डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन अनुसार, कोई भी कंपनी सिर्फ लोगों को जोड़ने पर पैसा नहीं देती है। कमाई हमेशा खुद या डाउनलाइन में हो रही प्रॉडक्ट बिक्री पर ही होती है।

Herbalife Products

Herbalife products review in hindi

Herbalife products

किसी भी MLM कंपनी में प्रॉडक्ट सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते है। Herbalife Products List अपने प्रतियोगी FLP, Amway, Vestige की तुलना में काफी छोटी है और कम प्रॉडक्ट रखती है।

Herbalife एक प्रॉडक्ट आधारित MLM कंपनी है, जिसका MLM में आने का मकसद सिर्फ प्रॉडक्ट बिक्री बढ़ाना था।

कई लोगों ने शिकायत Herbalife प्रॉडक्ट के खिलाफ की है, जिसमें पेट दर्द होना सबसे समान्य शिकायत है। रिसर्च कहती है, कि Herbalife प्रॉडक्ट से लिवर पर गलत प्रभाव होता है। इससे दुर्बल लोगों में जान तक का भी खतरा होता है।

अगर हम इसके वजन घटाने के प्रोग्राम की बात करें, तो इसमें हमें अपना डाइट बदलकर Herbalife प्रॉडक्ट पर पूरी तरह निभार होना पड़ता है। पर जो शेक और अन्य उत्पाद है, वो बहुत ज्यादा Processed (संसाधित) है, जो हर किसी के लिए उचित नहीं है।

एक बार हम Herbalife प्रॉडक्ट के साइड एफ़ेक्ट्स को नज़रअंदाज़ कर सकते है, क्योंकि कुछ सप्लिमेंट से कुछ लोगों पर गलत प्रभाव हो सकता है।

लेकिन जो प्रॉडक्ट कीमत अंतिम उपभोक्ता को चुकानी पड़ती है, वो बहुत ज्यादा है। जो अधिकतर भारतीय के बस में नहीं है।

मान लीजिये एक बार Herbalife प्रॉडक्ट खरीद भी लेते है और वजन कम हो भी गया है। पर क्या यह मुमकिन है, कि इन प्रॉडक्ट को हमेशा जारी ही रखें, क्यूंकी वजम कम करना और बाद में कम बनाए रखना भी मुश्किल और जरूरी है। इसलिए इन प्रॉडक्ट के भरोसे नहीं रह सकते।

अगर इसकी जगह हम सप्लिमेंट किसी समान्य कंपनी के खरीदे या खुद ही हमेशा हेल्थी खाना जरूरत अनुसार खाये, तो वो उपभोक्ता को ज्यादा सस्ता और अच्छा पड़ सकता है।

हाँ, बतौर Associate हम Herbalife के प्रॉडक्ट को बेस्ट कह सकते है, क्योंकि इसका प्रचार करना हमारा काम है और इसे कमाई का अवसर मानते है। लेकिन जो अंतिम प्रॉडक्ट उपभोक्ता है, उनके लिए ये प्रॉडक्ट सिर्फ महंगे सप्लिमेंट है, जिन्हें वे अपने दोस्त या रिश्तेदार के दबाव में खरीदते है।

Herbalife से जुड़ने के फायदे 

  1. Herbalife के प्रॉडक्ट आधारित और पुरानी कंपनी है, जिसपर भरोसा कर सकते है।
  2. Herbalife MCA में रजिस्टर है और लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में भी मौजूद है, जो डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन का पालन करती है।
  3. इसके उत्पाद कारगर है और ज्यादा रीटेल कमीशन Associate को देते है।
  4. Associate के लिए 1 साल और उपभोक्ता के लिए 1 महीने की पैक प्रॉडक्ट रिफ़ंड पॉलिसी।

Herbalife में कमियाँ

  1. अन्य MLM कंपनी की तुलना में महंगे प्रॉडक्ट।  
  2. प्रॉडक्ट के साइड एफ़ेक्ट्स और नकारात्मक फीडबैक। 
  3. समझने में मुश्किल इनकम प्लान। 
  4. औसतन 0.04% सफलता दर, क्योंकि यह भी एक MLM कंपनी ही है।  

Herbalife ने खुद एक बयान जारी किया था, जिसमें बताया कि
  1. 50% Herbalife के Associate कुछ नही कमाते है।
  2. बाकी के 50% औसतन $140 से $315 हर महीने कमाते है।
यह डाटा सिर्फ अमेरिका के लिए है, जहाँ लोग फूल-टाइम कोई भी काम करके $14,000 कम से कम सालाना कमा सकते है। जबकि Herbalife औसतन $2700 ही सालाना देती है। अत्यंत महंगे प्रॉडक्ट होने के कारण यह आंकड़ा भारत में और भी कम है।

निष्कर्ष 

मुझे उम्मीद है कि " Herbalife Business Plan in hindi" पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है और आपने अपना निर्णय लेने में मदद करेगा। हमारे लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बताएं और हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं। 

Network Marketing, MLM Business, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programming से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करें। आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुसरण कर सकते हैं |

Post a Comment

1 Comments

  1. very nice information for all people's.

    ReplyDelete