MI Lifestyle Business Plan in Hindi

Topics covered in this article: MI Lifestyle Business Plan in Hindi, MI lifestyle ke bare mein jankari, माय लाइफस्टाइल मार्केटिंग, mi lifestyle marketing plan,  mi lifestyle product reviews.

हेलो फ्रेंड्स आपका स्वागत है abhindime.in में। इस पोस्ट में हम Mi Lifestyle Global Private Limited के बारे में बात करने वाले है।Mi Lifestyle भारत में बिज़नेस अच्छी गति से फैला रही है और बहुत से लोग इससे जुड़े हुए भी है। Mi Lifestyle Global Marketing के बारे में बहुत से सवाल आते रहते है, जिसमे Mi Lifestyle क्या है? Mi Lifestyle MLM बिज़नेस प्लान क्या है? (Mi Lifestyle Business Plan in Hindi) ऐसे सवाल मुख्य है।

तो दोस्तों हम जानेंगे, कि आख़िर MI Lifestyle मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड बिसनेस प्लान क्या है और कैसे Mi Lifestyle में बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़कर पैसे कमाए?

MI Lifestyle Overview

  • MI Lifestyle कंपनी की शुरुआत 13, अगस्त 2013 को हुई। 
  • Mi Lifestyle चेन्नई, तमिलनाडु से रजिस्टर है।
  • Mi Lifestyle के डायरेक्टर " मोहमद ओमर अरशाक जव्हार " और " विततोभा सुरेश " है।
  • Mi Lifestyle FDSA (Federation of Direct Selling Association) की मेंबर कंपनी है।

MI Lifestyle Business Plan in Hindi

MI Lifestyle Business Plan in Hindi

Mi Lifestyle Marketing Global Pvt Ltd

Mi Lifestyle प्रोडक्ट आधारित डायरेक्ट सेलिंग MLM कंपनी है, जिसकी शुरुआत 13, अगस्त 2013 को हुई थी और Mi Lifestyle के डायरेक्टर " मोहमद ओमर अरशाक जव्हार " और " विततोभा सुरेश " है। वही Mi Lifestyle चेन्नई, तमिलनाडु से रजिस्टर है।

कुल मिलाकर कंपनी इतनी पुरानी नही है और Mi Lifestyle FDSA (Federation of Direct Selling Association) की मेंबर कंपनी है।

MI Lifestyle Business Plan in Hindi

Mi Lifestyle के Business Plan की बात करे,तो आपको सबसे पहले Mi Lifestyle से बतौर Direct Seller जुड़ना होता है। 

उसके बाद आपको कंपनी से Product लेने होते है और उनकी Sale आगे करनी होती है। इसके साथ में अपको अपना नेटवर्क बनाना होता है। उसी नेटवर्क को आगे बढ़ने और प्रोडक्ट की ख़रीद के लिए प्रोत्सहित करना होता है।

जितने ज्यादा प्रोडक्ट की ख़रीदी आपका नेटवर्क कंपनी से करेगा, आपको उतना ज़्यादा प्रॉफिट मिलेगा। 

इसे भी पढ़े 

How to join MI Lifestyle Marketing

Mi lifestyle से बतौर डायरेक्ट सेलर जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले Mi Lifestyle की ऑफिसियल साइट पर जाकर “Distributor Application Form” भरना होगा।

इस फॉर्म को भरने के लिए आपको किसी Sponsor की ID और नाम की जरूरत होगी और आपकी पूरी जानकारी जिसमे बैंक अकाउंट से लेकर नॉमिनी की जानकारी भी देनी होगी।

यहाँ आपके पास पेनकार्ड होना जरूरी है और आपकी उम्र 18 न्यूनतम होनी चाहिए। फॉर्म भरने के लिए आप Mi Lifestyle के किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर की मदद ले सकते है।

MI lifestyle ke bare mein jankari

Mi Lifestyle में इनकम कैसे होती है?

Mi Lifestyle Income plan की बात करे,तो आपकी इनकम मुख्यतौर पर आपके नेटवर्क द्वारा की गई कुल ख़रीद पर निर्भर करती है। 

हर प्रॉडक्ट की ख़रीद पर 75% BV (Business Volume) मिलती है। जैसे कि आपने 1000 रुपए के प्रोडक्ट कंपनी से लिये, तो इसका 75 प्रतिशत आपको BV मिलेगा।यानी कि 1000 रुपए का 75% 750 BV होगा और 750 BV का 12% आपकी इनकम।

आपके द्वारा की गयी ख़रीद पर मिलने वाली BV यहाँ नही गिनी जाएगी। 

Example: आपके नेटवर्क में दोनो साइड लेफ्ट और राइट में अलग-अलग 10,000 रुपए की ख़रीद कंपनी के प्रोडक्ट की होती है। तो आपकी इनकम इस प्रकार निकली जाएगी।

आपके निचे लेफ्ट साइड में 10,000 BV और राइट साइड में 10,000 BV की खरीद की हुई होनी चाहिए।  10,000 BV करने के लिए 13,000 रूपये की खरीद करनी होती है। 

अब 13,000 रूपये का 75 % = 10,000 BV 

       10,000 BV  का 12 % = 1200 रूपये 

आपको 10,000 BV की Matching लेफ्ट साइड और राइट साइड  करनी  होगी।, तब आपकी कमाई 1200 रूपये होगी और इसके आगे के लेवल में  20,000 BV की  Matching पर आपकी कमाई 2400 रुपये होगी।  

10,000*75% = 7,500 BV (कुल खरीद का 75% BV होगा)

7500*12% =  900 रुपए। (कुल BV का 12%)

यानी की जब आपके नीचे दस-दस हज़ार रुपए की खरीद लेफ्ट (org1) और राइट (org2) में होती है,तब जाकर आपकी इनकम 900 रुपए होगी। अब जितनी ज्यादा ख़रीदी आपके नेटवर्क द्वारा होगी, उतनी ज्यादा आपकी इनकम होगी.

इसलिए ज्यादा से ज्यादा इनकम के लिए आपको Mi Lifestyle से ज्यादा से ज्यादा लोगो का नेटवर्क आपको बनाना होगा.Mi Lifestyle से होने वाली इनकम को आप हर सप्ताह निकाल सकते है।

Mi Lifestyle Product reviews 

इनकम प्लान आपने देख लिया है, परन्तु इनकम प्लान किसी भी MLM कंपनी का कोई काम नही है, जब तक प्रोडक्ट दमदार ना हो।बात करे, Mi Lifestyle के प्रोडक्ट की तो इसकी प्रोडक्ट लिस्ट में हैल्थ केअर, पर्सनल केअर, एग्रो केअर (खेती के लिए प्रोडक्ट), ग्रोसरी शामिल है। 

कीमत की ओर नज़र डालें,तो प्रोडक्ट की क़ीमत सामान्य से थोड़ी ज्यादा है।  परन्तु, Amway जैसी MLM कंपनी के प्रोडक्ट से कीमत कम ही है।

Mi Lifestyle से ख़रीदे प्रोडक्ट में समस्या होने पर आप 30 दिन में कंपनी को प्रोडक्ट वापस दे सकते है। रिफंड आपको ट्रांजक्शन फीस की कटौती के बाद मिलेगा।

Mi Lifestyle से जुड़ने के फायदे व नुकसान

सबसे पहले तो Mi Lifestyle के प्रोडक्ट किफायती है और अगर प्रोडक्ट डायरेक्ट सेलर से कोई ख़रीदे नही, तो वे खुद के इस्तमाल में रख सकते है अन्यथा 30 दिन रिफंड पॉलिसी (रिफंड में Transaction चार्ज कटेगा.) का इस्तमाल कर सकते है.

वही प्रोडक्ट भी सही है और डायरेक्ट सेलर को प्रोडक्ट ख़रीद पर आजादी है, डायरेक्ट सेलर को उसके पैसो का प्रोडक्ट मिल भी रहा है. इस अनुसार Mi Lifestyle से जुड़ना फायदेमंद है। 

निष्कर्ष 

मुझे उम्मीद है कि "MI Lifestyle Business Plan in Hindi " पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है और आपने अपना निर्णय लेने में मदद करेगा। हमारे लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बताएं और हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं। 

Network Marketing, MLM Business, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programming से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करें। आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुसरण कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments