Learn affiliate marketing in hindi, Affiliate marketing kaise kare: नमस्कार, इस पोस्ट में हम Affiliate Marketing के बारे में जानेंगे। वैसे तो online अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। जैसे कि Advertising, Services provide करना, किसी चीज़ को बेचना आदि। पर आज जिस तरीके की बात हम करने जा रहें है वह सबसे अधिक कमाई का बढ़िया जरिया माना जाता है। उस तरीके का नाम है Affiliate Marketing।
Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा Source है। आजकल ज्यादातर काम Online हो गया है। इससे लोगों को फायदा भी मिलता है और कुछ नया करने का मौका भी मिलता है।
क्या आप भी Online Work करके कही जाए बिना पैसे कमाना चाहते है तो जाने Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye और Affiliate marketing in hindi
इस पोस्ट में हम इन चीजों को कवर करेंगे।
- Affiliate marketing kya hai
- Affiliate marketing meaning in hindi
- Affiliate marketing kaise kam karta hai
- Affiliate marketing programs kya hai
- Affiliate marketing in india
- Affiliate marketing kaise kare
- Affiliate marketing se paise kaise kamaye
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?
Affiliate Marketing करने से पहले आपको जानना होगा की एफिलिएट मार्केटिंग क्या है। Affiliate Marketing शुरू करने से पहले आपको Affiliate Marketing Knowledge होना जरुरी है। क्योकि किसी भी फील्ड में काम करने से पहले उस फील्ड के बारे में बेसिक जानकारी तो होनी ही चाहिए।
Affiliate Marketing Websites या Blog से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। इसके द्वारा Blogger किसी Company के Affiliate Marketing Programs को Join करके उनके Products को अपनी Website के जरिये Sale करवाता है।
जिससे Blogger को उस Product की Company से Commission मिलता है, और Commission आपको Product के हिसाब से मिलता है Commission मिलना Product पर Depend करता है की वह किस Type का Product है।
Affiliate Marketing Online पैसे कमाने का बहुत ही आसान और अच्छा तरीका है बहुत से लोग इसके जरिये पैसे कमा भी रहे है, आज अधिकतर लोग Online Work करके ही अपनी Income कर रहे है।
अगर आप भी Affiliate Marketing से Income करना चाहते है तो यह एक बहुत अच्छा Option है, आप चाहे तो Affiliate Marketing Jobs भी कर सकते है Internet पर आपको बहुत सी Affiliate Marketing Jobs मिल जाएगी जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते है।
चलिए अब इसे और भी सरल शब्दों में समझते है।
Affiliate Marketing Meaning In Hindi
- Clickbank affiliate marketing se paise kaise kamaye
- Amazon affiliate marketing se paise kaise kamaye
- Leadsark affiliate marketing se paise kasie kamaye
- Flipkart affiliate marketing se paise kaise kamaye
- Bizgurukul affiliate marketing se paise kasie kamaye
Affiliate Marketing कैसे काम करता है ?
दोस्तों कोई कंपनी मार्केट में अपना नया प्रोडक्ट ला रही है और कंपनी चाहती है की उसकी प्रोडक्ट मार्केट में ज्यादा बीके, तो इसलिए कंपनी अपनी प्रोडक्ट प्रमोट करवाने के लिए अपना एक Affiliate Program Offer करती है। अब कोई व्यक्ति चाहता है की में किसी कंपनी की प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमाना चाहता हु तो यह व्यक्ति Affiliate Program ज्वाइन करेगा और Affiliate बनकर उस कंपनी की प्रोडक्टस को प्रमोट करके Commission कमाएगा।
Affiliate Marketing में ज्यादातर ब्लॉग और वेबसाइट के Owner ज्वाइन करते है। इसलिए कंपनी या Organization उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए बैनर और लिंक इत्यादि प्रोवाइड करती है। अब ब्लॉग या वेबसाइट के मालिक उस कंपनी के बैनर या लिंक को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में अलग - अलग जगह पर लगता है। मान लीजिये उस ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत visitors आते है और उन visitors में से कुछ visitors उस बैनर या लिंक पर क्लिक करके कंपनी के सेल्स पेज पर पहुँच जायेगा और वहासे प्रोडक्ट को खरीदता है या किसी सर्विस के लिए Sign Up करता है तो उसके बदले में कंपनी या Organization उस ब्लॉग या वेबसाइट के Owner को Commission देती है।
Affiliate Marketing Programs Kya Hai
Affiliate Marketing In India
Affiliate Marketing Kaise Kare
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
Affiliate Marketing Se Kaise Kamaye
एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
Affiliate Marketing में कुछ ऐसे Terms and Conditions का भी इस्तेमाल होता है तो इनके विषय में एक Affiliate Marketer के रूप में जानना बहुत जरुरी है।
Affiliate
एक व्यक्ति किसी भी कंपनी की प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमाना चाहता है , तो वह व्यक्ति कुछ Affiliate Program Offer करने वाली कंपनीओ के बारे में जानकारी लेगा और वह किसी एक कंपनी की Affiliate Program में ज्वाइन होकर उस कंपनी के Products को अपने Sources जैसे की ब्लॉग और वेबसाइट पर प्रमोट करता है, और कमीशन लेता है उसे Affiliate कहते है।
आपके पास ब्लॉग और वेबसाइट नहीं है, तो भी आप Facebook, Instagram, Tealegram, Youtube जैसे प्लेटफार्म पर प्रमोट कर सकते है।
Affiliate Marketplace
Affiliate Marketing के लिए बहोत सारे Platform है। कुछ ऐसी कंपनियां या जो अलग-अलग विषयो में Affiliate Program Offer करती है, उन्हें Affiliate Marketplace कहते है। इंडिया में Affiliate Marketing करने के लिए Amazon सबसे अच्छा Marketplace है। इसके अलावा Clickbank, Digistore जैसे ग्लोबल Marketplace है।
Affiliate ID
कोई व्तक्ति किसी भी कंपनी के Affiliate Program में ज्वाइन होता है तब उस व्यक्ति को कंपनी की तरफ से एक Unique ID प्रोवाइड की जाती है, जो Sales में जानकारिया जुटाने में मदद करती है। उस Affiliate ID से आप उस कंपनी के Affiliate Account में Login कर सकते है।
Affiliate Link
Affiliate कंपनी की कोई प्रोडक्ट प्रमोट करना चाहता है तो कंपनी उस प्रोडक्ट की एक Promotion Link प्रोवाइड की जाती है, उसे Affiliate Link कहते है। अगर कोई विजिटर उस लिंक पर क्लिक करता है तो उस कंपनी की वेबसाइट पर पहुँच जाता है, और वहा से प्रोडक्ट खरीदते है। Affiliate Link से ही Affiliate Program वाले सेल्स को Track करते है।
Commission
कोई विजिटर Affiliate Link से प्रोडक्ट खरीदता है और Affiliate को कंपनी कुछ Amount देती है , उसे Commission कहते है। यह Amount प्रत्येक Sale के हिसाब से प्रदान किया जाता है। यह Amount सेल का कुछ Persent हो सकते है या पहले से निश्चित कोई Amount जैसे की Terms and Condition में पहले से Mentioned हो।
Link Clocking
ज्यादातर Affiliate Links बहुत लंबे और दिखने में अजीब से लगते है, इस लिए एसे link को URL Shortner का इस्तेमाल करके छोटा बनाया जाता है , उसे Link Clocking कहते है। Link Shortner के लिए Bit.ly एक बहुत अच्छी वेबसाइट है जहा से आप Link को Short कर सकते है और Track भी कर सकते है।
Affiliate मैनेजर
कुछ ऐसी कंपनिया है जो अपने Affiliate Programs में Affiliates की मदद के लिए और उन्हें सही मार्गदर्शन के लिए कुछ व्यक्ति नियुक्त किए जाते है, उसे Affiliate मैनेजर कहते है।
Payment Mode
आप अपना Commssion जिस payment Method के द्वारा अपने Account में लेते हो, उसे Payment Mod कहते है। इसका मतलब यह है की वह माध्यम जिसके द्वारा आपको आपकी Commission दी जाएगी। अलग - अलग Affiliate Marketing कंपनिया अलग-अलग Modes Offer करते है, जैसे की Cheque, Wire Transfer, Paypal इत्यादि।
Payment Threshold
Affiliate तब अपना Commission अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है जब वोह कुछ Minimum Amount कर ले। Minimum राशि (Amount) हो जाने के बाद आपकी Payment की जाती है। अलग - अलग Programs की Payment Threshold राशि भी अलग अलग होती है।
Affiliate Marketing Payment Method
यह अलग-अलग Affiliate Program पर आधारित है की वोह Affiliates को Payment देने के लिए कौनसे Modes का Support करते है। ज्यादातर Affiliate Program Payment के लिए Bank Transfer और Paypal का इस्तेमाल करते है।
Affiliate Program में कुछ Terms उपयोग किए होते है जिसके आधार पर Affiliate को Commission दिया जाता है।
CPM(Cost Per 1000 Impressions)
यह एक Amount है जो कंपनी द्वारा Affiliate को ब्लॉग के पेज पर लगाए हुए प्रोडक्ट के Ad पर 1000 Views हुए है तो कंपनी Affiliate को उन Views के आधार पर Commission देती है।
CPS(Cost Per Sale)
यह Amount Affiliate को तब मिलता है जब ब्लॉग पर आये विसिटोर्स प्रोडक्ट को खरीदता है। जितने लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे उसके आधार पर Affiiate को कमीशन मिलता है।
CPC(Cost Per Click)
ब्लॉग पर आये हुए विसिटोर्स Ads, Text, Banner पर क्लिक क्लिक करते है तो हर क्लिक पर Affiliate को कमीशन मिलता है।
Amazon affiliate marketing se paise kaise kamaye
Amazon affiliate marketing in hindi- Amazon affiliate program से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon affiliate program ज्वाइन होना पड़ेगा। मेने Amazon affiliate program कैसे ज्वाइन करे इसके बारे में Step by step बताया है।
Affiliate-program.amazon.in पर जाये।
Amazon Affiliate पर जाने के लिए यहां क्लिक करे।
Sign up पर क्लिक करे
Create your amazon affiliate account
अब आप Amazon Affiliate login page पर पहुँच जाएँ। यहाँ आप Create your amazon affiliate account पर क्लिक करें है।
Create Account
अब यहाँ पर अपना Name, Email और Password भर लेना है इसके बाद Create your account पर क्लिक कर दीजिये।
Create your amazon associates accout
Payee Name - जिसका नाम से आप खाता बना रहे हैं, वह नाम यहाँ है।
Address Line - इसमें अपना पता होता है। और नीचे दिए गए पते बॉक्स को भरना ज़रूरी नहीं है।
City - अपने शहर का नाम।
State - अपने राज्य का नाम।
Postal Code - अपने क्षेत्र का पिन कोड।
Country - अपना देश का नाम।
Phone Number - अपने मोबाइल नंबर लिखे।
The Payee listed above - इस विकल्प को चुनें।
For U.S. Purposes - इसमें No पर टिक कीजिये ।
Next - सभी Details को भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
Enter Your webiste
Account Details डालने के बाद Next page में आपको Website या App का लिंक आपको यहां दर्ज करना है। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करके दुसरे पेज पर जाएँ।
Enter Affiliate Profile Detail
अब आपको यहाँ पर Affiliate Profile की Details डालनी है।
Profile
What is your preferred Associates Store ID?
यह एक उपयोगकर्ता नाम है। आप जो भी उपयोगकर्ता नाम देना चाहते हैं तो उसे यहाँ लिखा गया है।
What are your websites or mobile apps about?
आपने अपनीWebsite या App बारे में लिखना हैं ।
Which of the following topics best describes your websites or mobile apps?
अपनी साइट या ऐप का विषय चयन करें। और वो जिसके बारे में है और माध्यमिक विषय को भरना ज़रूरी नहीं है।
What type of Amazon items do you intend to list on your websites or mobile apps?
उन सभी टॉपिक को टिक करे जो आप सेल करना चाहते हैं।
0 Comments