Affiliate marketing kaise kare, learn affiliate marketing in hindi

Learn affiliate marketing in hindi, Affiliate marketing kaise kare: नमस्कार, इस पोस्ट में हम Affiliate Marketing के बारे में जानेंगे। वैसे तो online अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। जैसे कि  Advertising, Services provide करना, किसी चीज़ को बेचना आदि। पर आज जिस तरीके की बात हम करने जा रहें है वह सबसे अधिक कमाई का बढ़िया जरिया माना जाता है। उस तरीके का नाम है Affiliate Marketing।

Affiliate marketing kaise kare

Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा Source है। आजकल ज्यादातर काम Online हो गया है। इससे लोगों को फायदा भी मिलता है और कुछ नया करने का मौका भी मिलता है। 

क्या आप भी Online Work करके कही जाए बिना पैसे कमाना चाहते है तो जाने Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye और Affiliate marketing in hindi

इस पोस्ट में हम इन चीजों को कवर करेंगे। 

  • Affiliate marketing kya hai
  • Affiliate marketing meaning in hindi
  • Affiliate marketing kaise kam karta hai
  • Affiliate marketing programs kya hai
  • Affiliate marketing in india
  • Affiliate marketing kaise kare
  • Affiliate marketing se paise kaise kamaye

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

Affiliate marketing kaise kare

Affiliate Marketing करने से पहले आपको जानना होगा की एफिलिएट मार्केटिंग क्‍या है। Affiliate Marketing शुरू करने से पहले आपको Affiliate Marketing Knowledge होना जरुरी है। क्योकि किसी भी फील्ड में काम करने से पहले उस फील्ड के बारे में बेसिक जानकारी तो होनी ही चाहिए। 

Affiliate Marketing Websites या Blog से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। इसके द्वारा Blogger किसी Company के Affiliate Marketing Programs को Join करके उनके Products को अपनी Website के जरिये Sale करवाता है। 

जिससे Blogger को उस Product की Company से Commission मिलता है, और Commission आपको Product के हिसाब से मिलता है Commission मिलना Product पर Depend करता है की वह किस Type का Product है। 

Affiliate Marketing Online पैसे कमाने का बहुत ही आसान और अच्छा तरीका है बहुत से लोग इसके जरिये पैसे कमा भी रहे है, आज अधिकतर लोग Online Work करके ही अपनी Income कर रहे है।

अगर आप भी Affiliate Marketing से Income करना चाहते है तो यह एक बहुत अच्छा Option है, आप चाहे तो Affiliate Marketing Jobs भी कर सकते है Internet पर आपको बहुत सी Affiliate Marketing Jobs मिल जाएगी जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते है।  

चलिए अब इसे और भी सरल शब्दों में समझते है।


Affiliate Marketing Meaning In Hindi

Affiliate Marketing को हम आपके लिए थोड़ा और सरल कर देते है।

जैसे अगर कोई व्यक्ति किसी Affiliate Program को Join करता है और उनके Products को अपने Sources जैसे की Blog या Website पर Promote करता है, तो उसे Affiliate Marketing करना कहते है।

Read also 

Affiliate Marketing कैसे काम करता है ?

दोस्तों कोई कंपनी मार्केट में अपना नया प्रोडक्ट ला रही है और कंपनी चाहती है की उसकी प्रोडक्ट मार्केट में ज्यादा बीके, तो इसलिए कंपनी अपनी प्रोडक्ट प्रमोट करवाने के लिए अपना एक Affiliate Program Offer करती है। अब कोई व्यक्ति चाहता है की में किसी कंपनी की प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमाना चाहता हु तो यह व्यक्ति Affiliate Program ज्वाइन करेगा और Affiliate बनकर उस कंपनी की प्रोडक्टस को प्रमोट करके Commission कमाएगा। 

Affiliate Marketing में ज्यादातर ब्लॉग और वेबसाइट के Owner ज्वाइन करते है। इसलिए कंपनी या Organization उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए बैनर और लिंक इत्यादि प्रोवाइड करती है। अब  ब्लॉग या वेबसाइट के मालिक उस कंपनी के बैनर या लिंक को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में अलग - अलग जगह पर लगता है। मान लीजिये उस ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत visitors आते है और उन visitors में से कुछ visitors उस बैनर या लिंक पर क्लिक करके कंपनी के सेल्स पेज पर पहुँच जायेगा और वहासे प्रोडक्ट को खरीदता है या किसी सर्विस के लिए Sign Up करता है तो उसके बदले में कंपनी या Organization उस ब्लॉग या वेबसाइट के Owner को Commission देती है।


Affiliate Marketing Programs Kya Hai

ऐसी बहुत सारी Affiliate Marketing Companies है जो Internet के जरिये Affiliate Marketing Programs चलाती है। Internet पर बहुत सी Companies Affiliate Marketing Programs को Promote करती है। जिनमे Amazon, Flipkart, Hostgator, Bluehost सबसे मुख्य Affiliate Marketing Examples है।

ये Companies अपने Products को Promote करने के लिए Affiliate Partners को अच्छा Commission देती है। इसे ही Affiliate Marketing Programs कहते है।

आइए अब जानते है भारत में Affiliate Marketing का रुख़।

Affiliate Marketing In India

क्या आप जानते है भारत में Affiliate Marketing कैसा है…  

वैसे तो एफिलिएट मार्केटिंग भारत में भी की जाती है लेकिन India में कम ही लोगों को इसकी जानकारी होती है।

India देश का दूसरा सबसे बड़ा Internet Use करने वाला देश है फिर भी India में Affiliate Marketing, Bloggers के लिए उतनी अच्छी साबित नहीं हुई है लेकिन India तेजी से Technology की और आगे बढ़ रहा है, भविष्य में Affiliate Marketing India में पैसे कमाने का एक अच्छा ज़रिया बन सकता है।

दोस्तों क्या आपका भी Affiliate Marketing करने में Interest है। आप भी किसी Company के Product Sell करके पैसे कमाना चाहते है।

तो इसके लिए आपको पहले जानना होगा की ….

Affiliate Marketing Kaise Kare

Affiliate Marketing सीखने के लिए ऐसे बहुत से Affiliate Marketing Course है जिन्हें आप कर सकते है। Internet पर आपको ऐसे कई Online Course मिल जाएँगे जो Affiliate Marketing के लिए आप कर सकते है। 

Affiliate Marketing करने के लिए आपको Affiliate Marketing Provide करवाने वाली Website को Join करना होगा।  

इन Website के Affiliate Program को Join करना बहुत ही आसान होता हैं। इसके लिए हमें सबसे पहले इन Website पर Register करना होता हैं, उसके बाद Login करके हम उनके किसी भी Product का Link वहां से Copy कर के अपनी Website पर डाल सकते हैं।

और कोई Visitor आपकी Website से उस Company की Website के किसी Product को खरीदता है तो आपको उसका Commission मिलता है, इसके बदले आपको Company को कुछ भी देना नहीं होता है।

अगर आप और किसी Company के बारे में जानना चाहते है जो आपको Affiliate Program के Offer देती है तो आपको उस Company के नाम के साथ Affiliate शब्द लगा कर Google पर Search करना होगा।    

अगर वो Company Affiliate Programs Offer करती हैं तो उसका Link आपको मिल जायेगा। 

इसके बाद हम जानेंगे … 

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Affiliate Marketing के द्वारा बहुत से लोग आज अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। क्या आप भी इसके द्वारा एक शानदार Income प्राप्त करना चाहते है तो जानिए। 

Affiliate Marketing Se Kaise Kamaye

ऐसी बहुत सी Companies है जहाँ आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है जैसे- एफिलिएट मार्केटिंग फ्लिपकार्ट, Affiliate Marketing Amazon, Godaddy, Snapdeal आदि Companies Affiliate Marketing Provide करती है। 

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको इन Website पर Account बनाना पड़ता है वहां आपको चुनना पड़ता हैं की आप किस तरह से पैसे लेना चाहते है।

जैसे अपने Bank Account में या Paypal से या और किसी तरीके से इस तरह से आपको आपका Commission आपके चुने हुए तरीके से मिल जाता है।

तो अब जान लेते है की Affiliate Marketing पर आप Account बनाकर कैसे Affiliate Marketing कर सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी 

Affiliate Marketing में कुछ ऐसे Terms and Conditions का भी इस्तेमाल होता है तो इनके विषय में एक Affiliate Marketer के रूप में जानना बहुत जरुरी है।  

Affiliate

एक व्यक्ति किसी भी कंपनी की प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमाना चाहता है , तो वह व्यक्ति कुछ Affiliate Program Offer करने वाली कंपनीओ  के बारे में जानकारी लेगा और वह किसी एक कंपनी की Affiliate Program में ज्वाइन होकर उस कंपनी के Products को अपने Sources जैसे की ब्लॉग और वेबसाइट पर प्रमोट करता है, और कमीशन लेता है उसे Affiliate कहते है। 

आपके पास ब्लॉग और वेबसाइट नहीं है,  तो  भी आप Facebook, Instagram, Tealegram, Youtube जैसे प्लेटफार्म पर प्रमोट कर सकते है। 

Affiliate Marketplace

Affiliate Marketing के लिए बहोत सारे Platform है।  कुछ ऐसी कंपनियां या जो अलग-अलग विषयो में Affiliate Program Offer करती है, उन्हें Affiliate Marketplace कहते है।  इंडिया में Affiliate Marketing करने के लिए Amazon सबसे अच्छा Marketplace है। इसके अलावा Clickbank, Digistore जैसे ग्लोबल Marketplace है। 

Affiliate ID 

कोई व्तक्ति किसी भी कंपनी के Affiliate Program में ज्वाइन होता है तब उस व्यक्ति को कंपनी की तरफ से एक Unique ID प्रोवाइड की जाती है, जो Sales में जानकारिया जुटाने में मदद करती है। उस Affiliate ID से आप उस कंपनी के Affiliate Account में Login कर सकते है। 

Affiliate Link

Affiliate  कंपनी की कोई  प्रोडक्ट प्रमोट करना चाहता है तो कंपनी उस प्रोडक्ट की एक Promotion Link प्रोवाइड की जाती है, उसे Affiliate Link कहते है। अगर कोई विजिटर उस लिंक पर क्लिक करता है तो उस कंपनी की वेबसाइट पर पहुँच जाता है, और वहा से प्रोडक्ट खरीदते है। Affiliate Link से ही Affiliate Program वाले सेल्स को Track करते है। 

Commission 

कोई विजिटर Affiliate Link से  प्रोडक्ट खरीदता है और Affiliate को कंपनी कुछ Amount देती है , उसे Commission कहते है।  यह Amount प्रत्येक Sale के हिसाब से प्रदान किया जाता है।  यह Amount सेल का कुछ Persent हो सकते है या पहले से निश्चित कोई Amount जैसे की Terms and Condition में पहले से Mentioned हो। 

Link  Clocking 

 ज्यादातर Affiliate Links बहुत लंबे और दिखने में अजीब से लगते है, इस लिए एसे link को  URL Shortner का इस्तेमाल करके छोटा बनाया जाता है , उसे Link Clocking कहते है। Link Shortner के लिए Bit.ly एक बहुत अच्छी वेबसाइट है जहा से आप Link को Short कर सकते है और Track भी कर सकते है।  

Affiliate मैनेजर 

कुछ ऐसी कंपनिया है जो अपने Affiliate Programs में Affiliates की मदद के लिए और उन्हें सही मार्गदर्शन के लिए कुछ व्यक्ति नियुक्त किए जाते है, उसे Affiliate मैनेजर कहते है। 

Payment Mode

 आप अपना Commssion जिस payment Method के द्वारा अपने Account में लेते हो, उसे  Payment Mod कहते है। इसका मतलब यह है की वह माध्यम जिसके द्वारा आपको आपकी Commission दी जाएगी। अलग - अलग Affiliate Marketing कंपनिया अलग-अलग Modes Offer करते है, जैसे की Cheque, Wire Transfer, Paypal इत्यादि।

Payment Threshold

 Affiliate तब अपना Commission अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता है जब वोह कुछ Minimum Amount कर ले। Minimum राशि (Amount) हो जाने के बाद आपकी Payment की जाती है। अलग - अलग Programs की  Payment Threshold राशि भी अलग अलग होती है। 

Affiliate Marketing Payment Method

यह अलग-अलग Affiliate Program पर आधारित है की वोह Affiliates को Payment देने के लिए कौनसे Modes का Support करते है। ज्यादातर Affiliate Program Payment के लिए Bank Transfer और Paypal का इस्तेमाल करते है।

Affiliate Program में कुछ Terms उपयोग किए होते है जिसके आधार पर Affiliate को Commission दिया जाता है।  

CPM(Cost Per 1000 Impressions) 

यह एक Amount है जो कंपनी द्वारा Affiliate को ब्लॉग के पेज पर लगाए हुए प्रोडक्ट के Ad पर 1000 Views हुए है तो कंपनी Affiliate को उन Views के आधार पर Commission देती है। 

CPS(Cost Per Sale) 

 यह Amount Affiliate को तब मिलता है जब ब्लॉग पर आये विसिटोर्स प्रोडक्ट को खरीदता है।  जितने लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे उसके आधार पर Affiiate को कमीशन मिलता है। 

CPC(Cost Per Click) 

ब्लॉग पर आये हुए विसिटोर्स Ads, Text, Banner पर क्लिक क्लिक करते है तो हर क्लिक पर Affiliate को कमीशन मिलता है। 

Amazon affiliate marketing se paise kaise kamaye

Amazon affiliate marketing in hindi- Amazon affiliate program से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Amazon affiliate program ज्वाइन होना पड़ेगा। मेने Amazon affiliate program कैसे ज्वाइन करे इसके बारे में Step by step बताया है। 

Affiliate-program.amazon.in पर जाये। 

 Amazon Affiliate  पर जाने के लिए यहां क्लिक करे। 

Sign up पर क्लिक करे 


Affiliate-program.amazon.in पर जाने के बाद अब Sign up पर क्लिक करे।  

Create your amazon affiliate account


अब आप Amazon Affiliate login page  पर पहुँच जाएँ। यहाँ आप Create your amazon affiliate account पर क्लिक करें है।

Create Account 


अब यहाँ पर अपना Name, Email और Password भर लेना है इसके बाद  Create your account पर क्लिक कर दीजिये।  

Create your amazon associates accout

अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा उसमे आपको अपना Address भरना होगा।  


Payee Name - जिसका नाम से आप खाता बना रहे हैं, वह नाम यहाँ है।

Address Line - इसमें अपना पता होता है। और नीचे दिए गए पते बॉक्स को भरना ज़रूरी नहीं है।

City - अपने शहर का नाम।

State - अपने राज्य का नाम।

Postal Code - अपने क्षेत्र का पिन कोड।

Country - अपना देश का नाम।

Phone Number - अपने मोबाइल नंबर लिखे।

The Payee listed above - इस विकल्प को चुनें।

For U.S. Purposes -  इसमें No पर टिक कीजिये ।

Next - सभी Details को भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।

Enter Your webiste 


Account Details डालने के बाद Next page में आपको Website या  App का लिंक आपको यहां दर्ज करना है। इसके बाद  Next बटन पर क्लिक करके दुसरे पेज पर जाएँ।

Enter Affiliate Profile Detail


अब आपको यहाँ पर Affiliate Profile की Details डालनी है।  

Profile

What is your preferred Associates Store ID?

यह एक उपयोगकर्ता नाम है। आप जो भी उपयोगकर्ता नाम देना चाहते हैं तो उसे यहाँ लिखा गया है।

What are your websites or mobile apps about? 

 आपने अपनीWebsite या  App   बारे में  लिखना  हैं ।

Which of the following topics best describes your websites or mobile apps?

अपनी साइट या ऐप का विषय चयन करें। और वो जिसके बारे में है और माध्यमिक विषय को भरना ज़रूरी नहीं है।

What type of Amazon items do you intend to list on your websites or mobile apps?

उन सभी टॉपिक को टिक करे जो आप सेल करना चाहते हैं।

What type are your websites or mobile apps?

अब यहां पर Select Primary Type पर क्लिक करके website की केटेगरी सेलेक्ट कर लेनी है निचे Select Secondary Type को छोड़  सकते है , इसे भरना जरुरी नहीं है। 

Traffic & Monetization

How do you drive traffic to your website (s)?

इसमें आपको Seo, Blogs को Tick करना है।

How do you use your websites and apps to generate income?

आपको आपकी वेबसाइट किस Method से Income करती है उसकी जानकारी देनी है।

How do you usually build links?

आपको Html Editors  को Select करना है।

How many total unique visitors do your websites and apps get per month?

अपनी Website या ऐप के Monthly Visitors कितने है वह Select  करना है।

What is your primary reason for joining the Amazon Associates Program?

आप Other Selsect  करें। 

How did you hear about us?

Blog Post को Select करें।

Type the characters in the above image

Captcha Image में दिए गए शब्द को ऐसा ही लिखा गया है।

Contract Terms

यहां पर Tick करे। 

Finish 

सभी Details भरने के बाद एक बार फिर से चेक करले और Finish बटन पर क्लिक कर दीजिये। 

Finish करने के बाद अब आप Now की बटन पर क्लिक करके Payment  और Tax Detail  डाल सकते हैं। या फिर Later में क्लिक करके बाद में भी डाल सकते हैं।

अब आपका Amazon Affiliate Account बन गया है। अब आपको Email भेजकर बता दिया जाएगा की आपका Account Approve हो गया है या नहीं। अगर आपका Account Approve  हो गया है। तो नीचे बताए जा रहे हैं कदमों का अनुसरण करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं और अपने सामान बेचने शुरू कर सकता है।

निष्कर्ष 

यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने इस आर्टिकल में Affiliate marketing kaise kare इनके बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त की है। 

में जानता हु आपको शुरुआत में बहोत मेहनत करनी पड़ेगी। हो सकता है शुरुआत के दिनों में आपको एक भी Amazon से sale ना भी मिले। जैसे जैसे आप मेहनत करते जाओगे, गलतीया करोगे फिर आपको एक अच्छा एक्सपीरियंस आ जायेगा। फिर आप आसानी से कमा पगोगे। 
 
बस आपको Affiliate marketing करने से पहले Market को अच्छी तरह समझना पड़ेगा।

मुझे उम्मीद है कि "Affiliate marketing kaise kare " आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद है और Affiliate marketing से पैसे कमाने में मदद करेगा। हमारे लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बताएं और हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं। 

Network Marketing, MLM Business, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programming से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करें। आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुसरण कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments