Osmose technology fake or real in hindi: आजकल ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि Osmose technology क्या है? क्याOsmose technology fake या real है? , ज्यादातर तो लोगों के मन में यही सवाल आता है। आपको इस प्रश्न का उत्तर अवश्य मिलेगा। अगर Osmose technology fake नहीं है तो इसकी मदद से पैसे कैसे कमाए जाएंगे?
Osmose technology Pvt Ltd क्या है?
Osmose technology Pvt Ltd यह एक कंपनी है जो पुणे , महाराष्ट्र से 24 दिसंबर 2019 को शुरू की गई है । यह कंपनी दिसंबर, 2019 में MCA के अधीन रजिस्टर हुई है।
लेकिन अपने शुरुवात के पहले ही वर्ष में यह कंपनी बहुत ज्यादा चर्चे में है और एमएलएम उद्योग में इसके मर्सिडीज कार देने के दावे में बहुत प्रचलित है। Osmose technology का नाम लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में नहीं है, यानि इस कंपनी को अभी के लिए MLM Plan चलाने की अनुमति नहीं है।
जैसे कि हम जानते हैं कि शुरुआती दौर में कोई भी कंपनी प्रसिद्ध नहीं होती है। इस कंपनी का भी कुछ ऐसा ही था लेकिन इस कंपनी की वेबसाइट 2020 के जनवरी महीने में ही लोगों के सामने आई।
Osmose technology कंपनी के मालिक शुभांगी Shubhangi Vaibhav Pataskar है | Prashant Ramchandra Rou ndale और Vijay Baburao Osmose technology कंपनी के निदेशक हैं।
पहले इस वेबसाइट पर स्वास्थ्य से संबंधित वस्तुओं को बेचा जाता था। जैसे कि दवाईयां और उपचार संबंधित सेवाएं बेची जाती थी। लेकीन अब इस वेबसाइट पर अमेज़न, फ्लिपकार्ट, ईबे जैसी कंपनियों की तरह अलग-अलग तरीके की वस्तुएं बेची जाती है।
इस वेबसाइट पर खरीदारी से संबंधित वस्तुओं की खरीद कर सकते हैं, हालांकि यह वेबसाइट अभी नई है इसलिए इस वेबसाइट पर हर तरह की वस्तुएं उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन धीरे-धीरे इस वेबसाइट पर उपलब्धता बढ़ जाएगी।
Osmose Technology पूरी तरह से प्रॉडक्ट आधारित MLM कंपनी नहीं है। यह कंपनी के लोगों से निवेश के बारे में कुछ पैसे नियमित वापस और अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट Osmarket.in पर खरीदारी करने के लिए प्रेरित करती है।Osmose Technology को एक सेवा आधारित MLM कंपनी कह सकते है |
कंपनी को तेजी से बढ़ाने के लिए इस कंपनी ने Networking पद्धति का उपयोग किया है। यह कंपनी लोगों की मदद से नेटवर्क मार्केटिंग का जाल बिछा रही है।
नेटवर्क मार्केटिंग की मदद से वस्तुओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा। इसके साथ-साथ लोगों में इस कंपनी के लिए प्रसिद्धि बढ़ सकती है। Osmose Technology fake है इसकी अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। लेकिन भविष्य के बारे में किसी को कुछ नहीं पता है।
यह कंपनी अपने मेम्बर से 1200 रुपये आईडी एक्टिवेट करने के लिए लेती है और यह बाइनरी प्लान पर काम करती है, जिसमें 1 व्यक्ति के नीचे डाउनलाइन में 2 लोग जुडते है और ऐसे ही आगे नेटवर्क बन जाता है।
Osmose Technology Business Plan
अब हम Osmose Technology के Business Plan की बात करते हैं और देखते हैं, कि कैसे और कितने प्रकार की Income Osmose Technology देती है।
Types of Income
- Daily Income
- Referral Income
- Promotion Offer Income
1. Osmose Technology daily income
Osmose Technology daily revenue की बात करे तो यह Osmose Technology के Types of Income में से जो पहले प्रकार की Income है | उसका नाम Daily Income है।
इस Income के अनुसार जब कोई भी Osmose Technology कंपनी में 1200 रुपये से अपनी आईडी एक्टिवेट करता हैं, तो कंपनी उसे Daily Income के रूप में रोज के अगले रु 20 अगले 4 महीने के लिए प्रदान करती है।
लेकिन Osmose Technology daily income की एक शर्त भी है |
रोज के 20 रुपये पाने के लिए ओस्मोस टेक्नोलॉजी कंपनी के सोशल मीडिया ऐप PikFlick को रोजाना कुछ समय के लिए उपयोग करना पड़ता है।
और साथ ही आईडी एक्टिवेट करवाने के बाद ओसमोज टेक्नोलॉजी कंपनी के द्वारा आपको रू 400 के तीन कूपन दिए जाते हैं, जिसको आप कंपनी के ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर यूज कर सकते हैं।
ध्यान रखें, ओसमोस टेक्नोलॉजी कंपनी में 1200 रुपए में सिर्फ 4 महीने के लिए आईडी एक्टिव होती है।
2. Referral income
ओसमोस टेक्नोलॉजी कंपनी की दूसरी प्रकार की इनकम रेफरल इनकम है।
इस रेफरल आय के अनुसार ओस्मोस टेक्नोलॉजी कंपनी आपको एक व्यक्ति को डाउनलाइन में जॉइन कराने का प्रतिदिन कुछ रुपए (1 से 7 रुपये तक) हर मेम्बर पर प्रदान करती है। यह रेफ़रल आय लेवल के अनुसार बढ़ती है।
यहाँ जॉइन करवाने से मतलब है, कि आप दूसरों को भी 1200 रुपये का निवेश करवाने होंगे।
लेवल 1 को पाने के लिए ओसमो टेक्नोलॉजी में 10 लोगों की टीम बनानी होती है और उनमें से एक डायरेक्ट डाउनलाइन में से होना अनिवार्य है और इसके प्रारूप कंपनी द्वारा हर एक मेम्बर पर 1 रुपये रोज आता है। अगर आपकी लेवल 1 की डाउनलाइन में 5 लोग हैं, तो आपको 5 रुपये उनके दैनिक मिलेंगे।
इसी प्रकार लेवल 2 को पाने के लिए ओसमो टेक्नोलॉजी में 100 लोगों की टीम बनानी होती है और उनमें से 2 लोग डायरेक्ट डाउनलाइन में से होने अनिवार्य है और इसकी प्रारूप कंपनी द्वारा हर एक मेम्बर पर 2 रुपये दैनिक आता है।
इसी प्रकार डाउनलाइन में मेम्बर की संख्या के अनुसार लेवल मिलते हैं और हर लेवल पर प्रति मेम्बर रोजाना कुछ रुपये मिलते हैं।
लेवल 7 को पाने के लिए ओसमो टेक्नोलॉजी में 1,00,00,000 लोगों की टीम बनानी होती है और उनमें से 10 लोगो का डायरेक्ट डाउनलाइन में से होना अनिवार्य है और इसकी प्रारूप कंपनी द्वारा हर एक मेम्बर पर 7 रुपये रोजाना देती है।
3. Promotional Offer Income
ओस्मोस टेक्नोलॉजी तीसरे प्रकार की इनकम Promotional Offer Income है |
इस इनकम के अनुसार ओस्मोस टेक्नोलॉजी द्वारा ज्यादा रिवार्ड कुछ लोगों को दिए जाते हैं, लेकिन इस रिवार्ड को पाने के लिए कुछ शर्ते पार करना होता है |
- ओस्मोस टेक्नोलॉजी से कोई मेंबर अगर किसी एक महीने में 10 + 100 या इससे ज्यादा एक्टिव मेम्बर जॉइन करता है, तो कंपनी द्वारा उसे एक रु 15000 का एंड्रायड फोन रिवार्ड के रूप में दिया जाता है।
- कोई मेंबर दो महीने में लेवल 3 पार कर लेता है, तो कंपनी द्वारा उसे 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट में बतौर रिवार्ड में दिए जाते है।
- कोई मेंबर अगर दो महीने में लेवल 4 पार करता है, तो कंपनी द्वारा उसे एक 10 लाख रुपये की कार रिवार्ड के रूप में दी जाती है।
- कोई मेंबर अगर चार महीने में लेवल 5 पार करता है, तो कंपनी द्वारा उसे एक 1BHK फ्लैट व एक मर्सिडीज कार रिवार्ड के रूप में दी जाती है।
Osmose technology investment plan
डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के तहत कंपनीया किसी भी प्रकार की फीस और निवेश मेम्बर से नहीं ले सकता है। लेकिन Osmose Technology ऐसा करती है।
1200 रुपये के बदले ओसमो टेक्नोलॉजी कुछ कूपन बतौर सेवा के रूप में देती है, जो कि Maharashtra State Direct Selling Guidelines खिलाफ है।
इसके बाद कंपनी 20 रुपये 4 महीने तक हर दिन इनका ऐप चलाने पर देती है। कंपनी ने 1200 रुपये में 2400 रुपये के कुछ प्रकार निकालती है।
- आपका पैसा (1200 रुपये),
- कुछ ऐप चलाने का पैसा (Ads Revenue),
- उनके ई-कॉमर्स से खरीदारी पर कुछ कमीशन (अनिवार्य नहीं),
- और जिसे 4 महीने में आप निवेश करवाएँगे।
जिस प्रकार ओस्मोस टेक्नोलॉजी दोगुना पैसा 4 महीने में दे रही है, कुछ ऐसा ही प्लान Futer Maker और अन्य बहुत सारि कंपनीया चलाती थी और है। Futer Maker ने कई बड़े स्तर पर ऐसा किया था, जो Money Criculation के मामले में बंद हो गया है और लाखों लोगों का पैसा डूब गया है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि "Osmose technology fake or real in hindi " पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है और आपने अपना निर्णय लेने में मदद करेगा। हमारे लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बताएं और हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं।
Network Marketing, MLM Business, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programming से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करें। आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुसरण कर सकते हैं।
0 Comments