Pinterest से कैसे पैसे कमाए ?

Pinterest se paise kaise kamaye : हेलो दोस्तों आपका स्वागत है abhindime.in में। में आपको इस ब्लॉग में Pinterest से कैसे पैसे कमाए इसके बारे में पूरी detail के साथ बताने वाला हु और ये जानकारी आपको पैसे कमाने में बहुत काम आने वाली है।

Pinterest se paise kaise kamaye

Pinterest se paise kaise kamaye

Pinterest kya hai

Pinterest एक American Image शेयरिंग और Social Media सेवा है जिसे वर्ल्ड वाइड वेब पर चित्रों और जानकारी का उपयोग करने और सहेजने में सक्षम बनाने के लिए डिजाइन किया गया है,जो की छोटे और बड़े पैमाने पर, GIF और Video का उपयोग करके पिनबोर्ड के रूप में होता है। यह site बेन सिल्बरमेन (Ben Silbermann), पॉल साइसर्रा (Paul Sciarra) और एवान शार्प (Evan Sharp) द्वारा बनाई गई थी और अगस्त 2019 तक 300 मिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता थे। यह सैन फ्रांसिस्को(San Francisco) में स्थित Pinterest,Inc. द्वारा संचालित है।
         
Pinterest का विकास दिसंबर 2009 में शुरू हुआ, और साइट ने प्रोटोटाइप को मार्च 2010 में बंद बीटा के रूप में लॉन्च किया। लॉन्च के नौ महीने बाद वेबसाइट के 10,000 उपयोगकर्ता थे। 

Pinterest se paise kamane ka tarika

यहां पर मेने वह तरीके बताये है जिनसे लोग महीने $100 से $1000 तक कमाते है। 

Read also 

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

आपने Affiliate Marketing के बारे में भी सुना होगा। Affiliate Markrting भी Online पैसे कमानेवाले तरीके में से एक है। Market में ऐसी बहोत सारी कंपनीया है जो अपना Affiliate Program चलाती है। आपको सबसे पहले कंपनी का Affiliate program join करना पड़ेगा इसके बाद आप उस कंपनी की किसी भी product की लिंक आप अपने Followers के साथ शेयर करते हो तब आपका कोई Follower आपकी Affiliate Link से Product खरीदता है तो आपको कंपनी की तरफ से commission दिया जायेगा। मेने कुछ कंपनीयो के बारे में बताया है जो अपना Affiliate Program चलाती है। 
  1. Amazon Associates 
  2. Flipkart Affiliate 
  3. vCommission 
  4. Optimise 
  5. BIGROCTK Affiliate  
  6. DGM India
  7. Komli
  8. MakeMyTrip Affiliate
  9. GoDaddy Affiliate 
  10. Nearbuy Affiliate
  11. Admitad
  12. HostGator
  13. eBay Affiliate

खुद के Product बेचकर पैसे कमाए

आपके पास business है तो आप अपने Business को Pinterest पर Promote कर सकते हो। आप Digital marketer है और आपने अपने कोर्स की e-book बनाई है तो आप e-book को पिनटेरेस्ट के द्वारा Promote कर सकते हो और आपके Follower क e-book ख़रीदेगा  तो आपकी Earning होगी। इस तरह आप अपना Product बेचकर पैसे कमा सकते हो। 

Sponsorship से पैसे कमाए 

Sponsorship भी  Pinterest से  पैसे कमानेवाले तरीके में से एक है। Pinterest से Sponsorship के द्वारा भी आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो। Pinterest पर आप किसी भी कंपनी के Product को अपने Followers के साथ शेयर करके अच्छे पैसे कमा सकते है। 

चलो में आपको एक Example देता हु आप पिनटेरेस्ट पर Health And Fitness के Related पोस्ट शेयर करते हो और कोई कंपनी अपनी नई Product बाजार में ला रही है और कपंनि चाहती है की अपनी product बाजार में ज्यादा से ज्यादा बीके ताकि कंपनी को फायदा हो तो ऐसे में कपंनि अपनी product के Related Creaters से Contact करती है और उस Creaters के द्वारा अपने Product को Sponsor करवाती है। इस तरह आप Sponsorship द्वारा Pinterest से पैसे कमा सकते है।

***अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न***


Pinterest में Product कैसे Promote करे? 

आप Pinterest में Product बनाना चाहते है तो आपको Pinterest business account Create करना पड़ेगा। Pinterest पर  business account बनाने के बाद आप जिस product को promote करना चाहते हो उसकी image अपलोड करनी होगी, Title देना होगा, Description भरना होगा और Landind Page का Link भरना होगा। आप pinterest में सीधे Product की Affiliate Link नहीं दे सकते, इसके लिए आपको अलग से Landind page बनाना पड़ेगा। 

Pinterest se paise kaise kamaye

Pinterest से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है।  सबसे पहले आपको अपना Pinterest Account को Grow करना होगा, फिर आप अलग - अलग तरीको से अपने Pinterest Account को Monetize करके पैसे कमा सकते है।आप Paid Promotion भी करके पैसे कमा सकते है। आप Affiliate Product को भी Promote करके पैसे कमा सकते है। pinterest पर  Clickbank, Digistore और Amazon के किसी product प्रमोट करके पैसे कमा सकते है। 

How to use pinterest for business in hindi

आप Pinterest को अपने Business के लिए Use कर सकते है। आपको इसके लिए एक Pinterest Business Account Create करना पड़ेगा। इस लेख में बताये गए स्टेप्स से आप बहुत आसानीसे एक नया Pinterest Business Account बना सकते है और आप अपने Business को Promote कर सकते है।

How to earn money from pinterest in hindi

Pinterest से आप पैसे कमा सकते है। आपको शुरुआत में थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। Pinterest से आप पैसे कमाना चाहते है तो आपको USA, UK, Canada और Australian पर ऑडियंस पर फोकस करना पड़ेगा तब आप Pinterest से पैसे कमा पाएंगे।  Pinterest में आप Clickbank और Digistore की Product Promote करके ज्यादा कमा सकते है।  Clickbank और Digistore की Product कैसे Promote करे इसके लिए Youtube video की मदद ले सकते है।
 

Pinterest account kaise banaye 

Pinterest पर Account बनाना बहुत आसान है। आपको Pinterest की वेबसाइट पर जाना है और Sign Up पर क्लिक करके बना सकते है। Pinterest पर दो तरह के Account  बनाया जाता है। 1 . Personal और 2 . Business . आप Pinterest से पैसे कमाना चाहते है तो आपको  Business Account बनाना पड़ेगा। आप अपने Personal Account को भी Business Account में बदल सकते है।
 

Pinterest business Account vs personal account 

पिनटेरेस्ट पर दो तरह के account बनाया जाता है। 1 . Personal और 2 . Business. आपने Personal Account बनाया है तो आप सिर्फ पिनटेरेस्ट पर Photos वगेरा देख सकते है, Download कर सकते है, शेयर कर सकते है लेकिन आपने business account बनाया है तो आप अपनी Photo अपलोड कर सकते है, अपने business को promote कर सकते है, पैसे भी कमा सकते है।

निष्कर्ष 

यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल  " Pinterest से कैसे पैसे कमाए "  पढ़के अच्छी जानकारी मिली होगी। इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है और आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है तो दे सकते है। इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कीजियेऔर हमारे ब्लॉग पर विसिट करते रहिये।

Internet, Technology, Social Media, App, Network marketing, MLM Business, Affiliate marketing, Blogging और Programing से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग(abhindime.in) पर विसिट करते रहिये और हमे Social Media पर फॉलो भी कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments