Telegram से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

Telegram se paise kaise kamaye: Telegram एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। टेलीग्राम पर Telegram Groups बनाकर पैसे कमाया जा सकता है। लेकिन आपको Telegram की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। Telegram Groups बनाकर अलग-अलग  तरीको से पैसे कमा सकते है। इस आर्टिकल में आपको Telegram की बेसिक जानकारी और Telegram पर Telegram Channel/ Telegram Group कैसे बनाये और Telegram से पैसे कैसे कमाया जा सकता है। 

Telegram se paise kaise kamaye

Telegram se paise kaise kamaye

टेलीग्राम क्या है? 

Telegram एक Messenger App है। जहा  पर हम Whatsapp की तरह ही Chat कर सकते हैं। इसके साथ आप यहाँ पर Secrect Chat भी कर सकते हैं और Telegram पर आप आपका Channel बनाकर उसमे लाखो लोगो को Add कर सकते है। 

Telegram में आपको थोड़े अलग Features देखने को मिलेंगे जैसे की Groups, Channels, Bots, Stickers इत्यादि। 

Telegram पर अकाउंट कैसे बनाये?

Telegram पर Account बनाने के लिए पहले तो आपके मोबाइल में Telegram App Install होना जरुरी है। अगर नहीं है तो आप सबसे पहले प्ले स्टोर से टेलीग्राम को डाउनलोड किजिए। 

जैसे ही आप टेलीग्राम डाऊनलोड कर उसे ओपन करोगे आपके सामने एक नंबर का ऑप्शन आएगा आपको अपना मोबाइल नंबर वहा एंटर करना है। 

जैसे ही आप अपना नंबर डालकर एंटर करोगे वैसे ही आपके मोबाइल पर OTP आएगा आपको वह OTP डालकर Next कर देना है। 

आप जैसे ही OTP इंटर करोगे आपके सामने ऑप्शन आएगा Frist Name और Last Name का आपको वहां पर अपना नाम डालकर Next कर देना है। 

उसके बाद आपका Telegram Account  जो है वह Active हो जायेगा। 

Telegram पर Subscribers कैसे बढ़ाये?

आपने Telegram पर Channel बना लिया है तो अब बात आती है Subscribers/Members बढ़ाने की। टेलीग्राम में Subscribers बढ़ाने आपको निचे दिए गए कुछ तरीको को अपनाना पड़ेगा। 

1) Telegram Channel की Link सोसियल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की Facebook और Instagram पर शेयर कीजिये। दोस्तों के साथ शेयर करे और उन्हें भी आगे शेयर करने की सलाह दे। 

2) Telegram Channel का प्रमोशन करे। दूसरी Telegram Channels के साथ क्रॉस प्रमोशन करे। 

3) Telegram Channel को Facebook Page और Facebook Groups में शेयर करे। 

4) टेलीग्राम पर Daily पोस्ट पब्लिश करे। 

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए?

यदि आप Telegram से पैसे कमाना चाहते हो तो निचे दिए गए कुछ तरीके है जिसको अपनाकर आप Telegram से पैसे कमा सकते है। 

Telegram में आपको अपनी channel बनानी पड़ेगी। Telegram में Channel बनाना बहुत आसान है कोई भी आसानीसे बना सकता है। 

आप Telegram पर channel बनाते है तो किसी भी एक Niche पर काम करना है तभी आपको फायदा होगा।  जैसे की Tech, Weight Loss, Health and Fitness, gadgets इत्यादि आपको इन मेसे किसी भी एक पर काम करना है और अपनी ऑडियंस बिल्ड करनी है।   

Telegram se paise kamane ka tarika 

1. Telegram से Affiliate Marketing के जरिये पैसे कमाए 

यदि आप Affiliate Marketing के बारे में जानते है तो आप Telegram में Affiliate से भी पैसे कमा सकते है।  Affiliate मार्केटिंग के बारे में आप जानते ही होंगे।  

Affiliate marketing के लिए इंडिया में Amazon associates काफी लोक प्रिय है। आप Amazon associates में अपना Account बनाकर Amazon की Product को Promote कर सकते हो। 

आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हो उस Product की Affiliate Link आप Telegram Channel में शेयर करनी होगी। 

आपकी share की हुई Affiliate Link से कोई Product को खरीदता है तो आपको पैसे मिलेंगे। 

मान लीजिये अपने Health and Fitness पर चैनल बनाई है तो आपको यहां Health and Fitness से Related जानकारिया प्रदान करनी है और इसके साथ Health and Fitness की Product promote कर सकते है। 

2. Telegram पर URL Shortener Website के जरिये पैसे कमाए 

आप Telegram channel में कोई वीडियो, आर्टिकल, App की Link और Affiliate Link शेयर करते हो तो शेयर करने से पहले उस Link को Link Shortener Website से Short करके शेयर करते हो तो आपकी लिंक पर कोई Click करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे। 

यहां पर मेने कुछ अच्छी URL Shortener website के बारे में जानकारी दी है। 

Top 5 url shortener

1.Adf.ly

Adfly सबसे बढ़िया URL shortener कंपनी है जो आपको समय पर पेमेंट करती है। आप इस पर अपने short यूआरएल का प्रमोशन करके प्रति 1000 व्यूज $5 तक कमा सकते हैं।

2. Shorte.st

यह भी एक बढ़िया यूआरएल shortener कंपनी है। यह आपको short यूआरएल को promote करने के लिए 1000 Views पर  $2 से $5 तक देता है और अगर आप पेआउट से खुश नहीं है तो आप रेफरल सिस्टम से पैसे कमा सकते है क्योकि यह आपको रेफरल पर 20% कमीशन देगा।

3.  Ouo.io

Ouo.io एक शानदार यूआरएल shortener है ये आपको प्रति 1000 व्यूज पर $5 तक पेमेंट करता है इतना है नहीं ये 1000 व्यूज के लिए मिनिमम $1.50 देने की गारंटी देते है।

4. Short.am

यूआरएल को short बनाने और पैसे कमाने के लिए short.am बहुत अच्छा और small नेटवर्क है और ये बहुत तेजी से आगे बड रहा है क्युकी ये अच्छी सुविधाए प्रदान करता है इससे आप मिनिमम $1000 कमा सकते है।

5. Clkim

यह भी ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत अच्छा यूआरएल shortener कंपनी है जो आपको फ्री में अपना account बनाने की परमिशन देता है इससे आप एक फ्री member के साथ जुड़ सकते है और मुनाफा कमा सकते है। 

3. Telegram पर Reffer and Earn करके पैसे कमाए 

यदि आप भी कोई Earning App Use कर रहे है तो आप जानते है होंगे उस app में Reffer and Earn का भी Option मिलता है। 

यदि आप अपनी Refferal Link  को Link Shortner से Short करना है और Telegram चैनल में शेयर करना है।  आपको दोनों जगह से फायदा होगा Earning App  और Link shortner website से। 

4. Telegram पर Paid Promotions से पैसे कमाए 

अपनी Telegram channel पर दुसरो की Youtube channel, Telegram channel, Facebook group या page, Website और Products Promote कर सकते है।  इसके बदले में आप कुछ पैसे ले  सकते है। 


निष्कर्ष

यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल  " Telegram se paise kaise kamaye " पढ़के अच्छी जानकारी मिली होगी। 

इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है और आप मुझे कोई सुझाव देना चाहते है तो दे सकते है।  इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कीजियेऔर हमारे ब्लॉग पर विसिट करते रहिये। 

Internet, Technology, Social Media, App, Network marketing, MLM Business, Affiliate marketing, Blogging और Programing से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग(abhindime.in) पर विसिट करते रहिये और हमे Social Media पर फॉलो भी कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments