Forever living products business plan in hindi: आज एक और डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के बारे में हम बात करने वाले है जिनका नाम है Forever living products. यह कंपनी काफी पुरानी है और दुनिया की टॉप नेटवर्क मार्केटिंग कंपनीयो में से एक है।
इस पोस्ट में हम Forever Living Products के फायदे, Forever Living Income Plan, फॉरएवर कंपनी सैलरी फॉरएवर कंपनी के प्रोडक्ट, फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट के फायदे pdf, फॉरएवर प्रोडक्ट की जानकारी, फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स इंडिया, फॉरएवर कंपनी के प्रोडक्ट इन सभी पर डीटेल्स में जानने वाले है।
Forever Living Products के बारे में शायद आपने सुना होगा, अगर आप एलोवेरा या हनी ( शहद ) के प्रोडक्ट बाजार से खरीदते है तो। एलोवेरा (ग्वारपाठा) और मधुमक्खी पालन ( बी हाइव ) से बने प्रॉडक्ट बेचने वाली कंपनी फॉरएवर लिविंग आज दुनिया की सबसे प्रसिद्ध डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है और एफएलपी एमएलएम बिजनेस प्लान भारत में भी काफी चर्चित है।
Forever living products Overview
- Forever living products कंपनी की शुरुआत 1978 Tempe, Arizona, United States में हुई।
- Forever living products के फाउंडर Rex Maughan और Carl Jensen है।
- Forever living products Company विश्व के 160 देशो में फैली हुई है।
- इसका Headquarter Scottsdale, Arizona, United States में स्थित है।
- 25, जनवरी 2011 को Forever living products कंपनी MCA अंतर्गत रजिस्टर हुई है।
- Forever living products company भारत सरकार के Legel Direct Selling कंपनियों की लिस्ट में शामिल है।
Forever living products business plan in hindi
फॉरएवर लिविंग के ज्यादातर प्रोडक्ट हेल्थ, न्यूट्रिशन और कास्मेटिक के ही है, जैसे फॉरएवर अर्गी + और फॉरएवर सी। वही फॉरएवर लिविंग सबसे बड़े एलो वेरा प्लांट का दावा भी करता है।
इस लेखमें हम आपको FLP (Forever Living Products in Hindi) के बारे में जानकारी देंगे और FLP Business Plan in Hindi के बारे में भी बताएंगे। चलिए जानते है आखिर Forever Living Products के बारे में।
Forever Living Products क्या है
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट एरिज़ोना, यूएसए में शुरू हुई एक प्रॉडक्ट आधारित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। फॉरएवर लिविंग के एक्टिवर का नाम रेक्स मघन है, जो एक अमेरिकी बिज़नेस-मेन है।
Forever Living की स्थापना 1978 में टेम्पे, एरिज़ोना में कार्ल जेन्सेन और रेक्स माउघन द्वारा की गई थी। 1990 के दशक तक, माउघन ने अमेरिका की टेक्सास कंपनी एलो वेरा को खरीद लिया था, जिसके साथ अमेरिका के एलो वेरा ने अपने उत्पादों को फॉरएवर लिविंग को वितरण के लिए बेच दिया था। अभी भी यह 160 देशों में फैली हुई है।
25, जनवरी 2011 को FLP भारत में MCA के तहत रजिस्टर होता है और यह लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक है।
इसे भी पढ़े
- Network marketing kya hai
- Network marketing kaise kare
- Network marketing me success kaise paye
- Network marketing me team kaise banaye
- Network marketing me list kaise banaye
- Top 10 network companies in india
Forever living products review in hindi
Forever Living Products
Forever Living Products Quality
Forever Living Products packaging & manufacturing
Forever living product Business plan
फॉरएवर लिविंग एक एमएलएम कंपनी है, तो कोई भी व्यक्ति इसके साथ जुड़ सकती है और एमएलएम द्वारा पैसा कमा सकती है। एफएलपी से जुड़े लोगों को एफबीओ यानि फॉरएवर बिजनेस ओनर कहा है।
इसमे जुडने के तुरंत बाद 2 CC यानि की 30,000 रुपये तक के FLP प्रॉडक्ट खरीदने होते हैं, जिसमें असिस्टेंट सुपरवाइजर का खिताब मिलता है।
FLP में बहुत सारे अलग-अलग लेवल होते हैं, जो कंपनी के प्रॉडक्ट खरीदने और खरीदने से मिलते हैं। हर बढ़ते लेवल के साथ कमाई का अवसर बढ़ता है।
आमतौर पर FLP में अन्य MLM कंपनी की तरह ही काम करने होते हैं।
i . Product purchase
सबसे पहले, आपको स्वयं एफएलपी उत्पादों को खरीदना होगा, जो महत्वपूर्ण भी है।
एफबीओ खरीदे हुए प्रॉडक्ट को आगे एमआरपी पर बेच भी सकता है, जिससे उन्हें रिटेल प्रॉफ़िट मिलेगा या खुद उपयोग कर सकता है।
ii. Recruitment
दूसरा और प्रमुख काम जो FBO को करना होता है, वह रिक्रूटमेंट यानि लोगों को जोड़ना है।
FLP में आपको अपने जैसे ही ज्यादा से ज्यादा अन्य लोगों को कंपनी से जोड़ना होगा और उन्हें भी प्रॉडक्ट खरीदने के लिए कहना होगा।
ध्यान रखें, आपको पैसे सिर्फ लोगों को जोड़ने पर नहीं मिलते हैं। प्रॉफ़िट तब ही होता है, जब लोग आपकी डाउनलाइन में ज्यादा से ज्यादा लोगों से ज्यादा एफएलपी के प्रॉडक्ट खरीदेंगे।
Forever living product type income
FLP अपने FBO को 6 प्रकार की Income देती है , जो निचे बताई गई है।
- Retail Profit
- Reference income
- Car plan
- Tours plan
- Chairman bouns
- Leadership bouns
0 Comments