Blog post को Ping कैसे करे ?

 Blog post को Ping कैसे करे?: क्या आपकी  Blog post जल्दी index नहीं हो रही ? क्या आप Blog post  जल्दी index करवाना चाहते हो ? अपनी वेबसाइट को जल्दी से रैंक करवाना चाहते हो ? अगर आपका जवाब "हा " है तो आप सही जगह पर आये है। इस आर्टिकल को पढ़ने बाद आपको ये दूसरी बार नहीं सर्च करना पड़े की "Blog post ko ping kaise kare", इस पोस्ट को आप अच्छी तरह से पढोगे तो आपको समझ में आ जायेगा।  

दोस्तों सबसे पहले हम जानते है की आखिर Ping  क्या है? 

What is ping?

Blog post ko ping kaise kare

Ping एक Facility है Search Bots को information देता है | Pinging एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से हम अपने Latest post की Information Search Bots को देते है , जिससे हमारे  Latest pos की Information Search Bots  को मिल जाती है और वह हमरी  Latest pos को जल्दी Read करके Post को Index  और Search Result में show कर देते है।

जिससे हमारे  Latest pos जल्दी से Search result में दिखने लगते है और हमे उन post से benefit हो जाता है।

PInging करने से Goggle bost और दूसरे Search Engine Bots को हमारे  Latest pos पर विसिट करने के लिए Invitation send कर देते है जिससे Search bots हमारे ब्लॉग विसिट करके  Latest pos को Read करते है और हमारे  Latest pos को Search result में Show करवाते है। 

 Latest pos को Read करने के लिए गूगल भी Bots को यूज़ करते है। Ping करने से 24 hours में हमारी पोस्ट गूगल में show होने लगती है ,  लेकिन कभी कभी 1 - 2 दिन भी लग जाते है क्योकि   Google Bots गूगल के Time Schedule के According हमारे ब्लॉग पर विसिट करते है। 

अब आपने जान लिया होगा की  Pinging करना क्या होता है ? अब जानते है Ping कैसे करते है?

Blogger Blog Post को Ping कैसे करते है ?

Pinging करने के लिए बहुत सारे Pinging Tools इंटरनेट पर  Available है , जिनकी  अपने Latest pos को  जल्दी से Index करवा सकते है। Internet पर बहुत सारे ऐसे Free Tools भी Available है जिनका उपयोग आप कर सकते है। 

कुछ ऐसे Free Tools है जिनका उपयोग हम Pinging करने  लिए कर सकते है।

Blog post ping करने  लिए Free Tools 

1 . Pingomatic 

Pingomatic  एक ऐसा Free Tool है जिनकी मदद से आप Latest Article को Search Engine में  Ping कर सकते है | Pingomatic Tool पर आपको Different pinging services मिलती है और साथ में कुछ Extra  specialized services भी मिलती है। 

 Pingomatic tool पर Ping कैसे करे ?

Pingomatic tool आर्टिकल को ping करने के लिए सबसे पहले उस आर्टिकल का Title Name भरना होगा और दूसरे बॉक्स में अपने आर्टिकल  की URL डालना होगा। आप चाहे तो RSS URL को भी दाल सकते है | इसके बाद आप जिन Services पर आर्टिकल Ping करवाना चाहते है वह Select कर लिए | यहां पर आपको Select All कर देना है।

इतना करने के बाद अब " Send Ping " बटन पर क्लिक कर दीजिये। अब आपके Latest Article Ping होगा शुरू हो जायेगा। इस तरह आप  Pingomatic tool पर Ping कर सकते है। 

2 . Pingler 


 Pingler  Paid और  Free Tool है। आप इसे Free में भी यूज़ कर सकते है | आप इस Tool को Free में यूज़ करना चाहते है तो आप एक  दिन में 6 Article ping कर सकते है।

Pingler Latest Article को Search Engine में  Ping करने के लिए एक अच्छा Tool है। Pingler पर आर्टिकल ping करने के लिए कुछ Categories मिल जाएगी इससे आप आर्टिकल से रिलेटेड Categories  Select कर सकते है। यहां 3 से ज्यादा Categories Select नहीं कर सकते।

 Pingler tool पर Ping कैसे करे?

Pingler tool पर आर्टिकल को ping करने के लिए सबसे पहले उस आर्टिकल का Title Name भरना होगा और दूसरे बॉक्स में अपने आर्टिकल  की URL डालना होगा। इसके बाद आर्टिकल से रिलेटेड Categories  Select करनी  होगी। 

3 . PingMyUrl 

  PingMyUrl एक बिलकुल Free Tool है जिनकी मदद से आप Latest Article को Search Engine में  Ping कर सकते है |  PingMyUrl  सबसे अच्छी बात यह है की आप एक Indian blogger है तो  PingMyUrl  आपके Latest Article को India के Search Engine में जल्दी से Submit कर देता है।  

साथ ही में  PingMyUrl  Tool से आप अपने Latest Article को Social Media sites पर भी ping  कर सकते है , जिससे आपके  Latest Article के लिए Backlinks भी Create हो जाते है। 

4 . Pingfarm 

Pingfarm भी एक Free pinging tool  है जिसकी मदद से आप Latest Article को सर्च इंजन में जल्दी से इंडेक्स करवा सकते है। PingFarm tool पर आर्टिकल को ping करने के लिए सबसे पहले आर्टिकल  की URL डालनी होगी | आप जितने आर्टिकल Ping करवाना चाहते है उन सभी Articles के URL एक साथ डाल सकते है। 

इसके बाद निचे Title Name  और RSS URL Optional है आप चाहे तो भर सकते है  नहीं तो ऐसे ही रहने दीजिये। 

ब्लॉग के लिए Best Privacy Policy page Generator 

5 . FeedShark 

FeedShark.brainbliss  एक भी एक अच्छा Pinging tool है जिससे अप्प Latest post को Ping करा  सकते है।  यह Tool भी सभी Tools की तरह  ही काम करता है।  FeedShark  Tool पर भी आप आर्टिकल की URL सबमिट करते है तो जल्दी से Index हो जाता है।  

FeedShark  Tool में Ping कैसे करे ? 

FeedShark  में Article Ping करने के लिए आपको सबसे पहले आपके Blog का Title डालना होगा।  इसके बाद Blog Description लिखना होगा। Blog की Language Select करनी होगी | फिर Blog URL डालनी होगी। 

इसके बाद Services में आप Select all कर दीजिये। इसके बाद आपको निचे Extra Options दिखेंगे यहां पर टिक कर दीजिये और निचे 4 Digits Catpcha भर दीजिये। 

इतना करने के बाद अब निचे Yes, I have read , understand, and agree to the  Term of Service & Privacy Policy पर टिक कर दीजिये और Ping my blog! Champ Chomp! पर क्लिक कर दीजिये। 

निष्कर्ष : 

यहां तक पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद्। आशा करता हु की हमारा यह लेख " Blog post ko ping kaise kare " पढ़के अच्छी जानकारी मिली होगी। अगर आपको Pinging Tools  या फिर हमारे लेख से Related कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बता सकते है और हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो आप दे सकते है।

Blogging , Internet , Technology , Make Money , Affiiate Marketing  और Programing से Realated  जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते है और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विसिट करते रहना। आप हमे Social Media Platform पर भी Follow कर सकते है। 

Post a Comment

2 Comments

  1. अच्छी जानकारी है , लेकिन पोस्ट मे "Letest" Word गलत है "Latest" होगा

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks bro, keep supporting and keep visiting my blog.

      Delete