नेटवर्क मार्केटिंग में लिस्ट कैसे बनाये?

mlm me list kaise banaye, network marketing me list kaise banaye : Network marketing या Direct selling company में ज्वाइन है या ज्वाइन होने वाले है, network marketing me list kaise banaye यह तो पता होना चाहिए। network marketing me list banane ka tarika पता होना चाहिए, mlm me list banane ke fayde भी पता होना चाहिए। अगर आप नहीं जानते तो चलिए mlm me list banane ke tarike और फायदे जानते है।

network marketing me list kaise banaye

आपने देखा होगा जिस दिन से कोई व्यक्ति Network Marketing या Direct Selling Business को ज्वाइन करता है उसी दिन से उसका Upline उससे बोलता है की List बनाओ। कहीं ना कहीं आपसे भी आपके Upline ने ऐसा जरूर कहा होगा की लिस्ट बनाइए । यदि आप किसी से कहते हैं की लिस्ट बनाई है और आप उससे एक महीने बाद पूछें की आपने लिस्ट बनाया तो एक ही बात बोलेगा अभी नहीं ।

वह ऐसा इसलिए करता है क्योंकि उसको लिस्ट बनाने के फायदे के बारे में नहीं पता है । यदि उसको लिस्ट बनाने का फायदा पता हो तो शायद वह कभी ऐसा नहीं करेगा ।

mlm me list kaise banaye

Network Marketing या Direct Selling Business में आने वाले 80% से अधिक लोग लिस्ट बनाते ही नहीं है । यदि आप लिस्ट बनाते हैं तो आप लिस्ट बनाते ही Network Marketing या Direct Selling Business के 20% वाले कैटेगरी में शामिल हो जाते हैं । 20% की कैटेगरी में आने के बाद आप पहले ही भीड़ से अलग हो जाते हैं, जो यह बताता है कि आप अपने बिजनेस के लिए बहुत अधिक सीरियस है ।

लिस्ट बनाने की शुरुआत अपने दोस्त, रिश्तेदार या पड़ोसी से कर सकते हैं । आप सोच कर के देखिए की नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री दिन प्रतिदिन कितना अधिक ग्रो कर रहा है और यदि आप अपने दोस्त, रिश्तेदार या पडोसी को लिस्ट में शामिल नहीं करेंगे तो हो सकता है आपकी ही कंपनी में दूसरे टीम में कोई और ज्वाइन करा ले तो आप क्या करेंगे , कुछ नहीं कर सकते।

यदि आप अपना लिस्ट बनाना इन लोगों से शुरुआत करते हैं तो आपके बिजनेस में ग्रो करने की संभावना बहुत अधिक होता है । यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके ही लोगों को कोई और ज्वाइन करा लेगा जिससे आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है ।

आप जब भी लिस्ट बनाएं तो हमेशा कोशिश करें कि आपका लिस्ट बहुत बड़ा होना चाहिए । लिस्ट में कम से कम 300 से 500 लोग शामिल होने चाहिए । एक आंकड़े के अनुसार एक 20 साल के व्यक्ति को कम से कम 2000 लोगों का नाम याद होता है।

आप खुद सोच कर के देखिए यदि आपके लिस्ट में 10 लोग, 15 लोग या 20 लोग शामिल हैं और आप उन लोगों को मीटिंग में बुलाते हैं वह लोग मीटिंग में आते हैं और आपका बिजनेस प्लान देखने के बाद सीधे-सीधे मना कर देते हैं तो आपके ऊपर क्या बीतेगा ।

यदि आपका लिस्ट बहुत बड़ा है तो आपको उसमें से अच्छे-अच्छे लोगों को Sorting करने में बड़ी आसानी होगी । इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान दें आपका लिस्ट बहुत बड़ा होना चाहिए जितना बड़ा आपका लिस्ट होगा आपकी Team तेजी  से बढ़ने बढ़ने की  सम्भावना उतना ही अधिक होगा।

अपने लिस्ट में से सही लोगों का चुनाव करने के लिए आप लिस्ट को तीन भागों में विभाजित कर सकते हैं।

Hot List

इस लिस्ट में आप सभी उन लोगों को शामिल करें जो लोग आपसे बहुत अधिक कनेक्टेड हैं या फिर आपको उनके ऊपर सबसे ज्यादा भरोसा है । जैसे आपके सभी दोस्त , सभी रिश्तेदार और पड़ोसी इन सभी लोगों को आप हॉट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Warm List

इस लिस्ट में आप सभी को उन लोगों को शामिल करना है जिन लोगों से आपकी कभी-कभी बात होती है जैसे- आपके साथ पढ़ने वाले लोग या फिर आपके साथ में काम करने वाले लोग जिनसे आप बहुत कम बात करते हैं आप इन लोगों को Warm List में शामिल कर सकते हैं।

Cold List

इस लिस्ट में आप सभी को उन लोगों को शामिल करना है जिन लोगों से आपकी कभी भी बात नहीं होती है जैसे – सोशल मीडिया फ्रेंड्स, कोई दूर का रिश्तेदार या फिर दूर का पड़ोसी शामिल हो सकता है।

हमेंशा List को बढ़ाये 

लिस्ट को हमेशा बढ़ाने पर फोकस  कीजिये।  इसके लिए आप सभी अपने दोस्त, दोस्त के भी दोस्त, रिश्तेदार, रिश्तेदार के भी रिश्तेदार का सहारा ले सकते हैं।

लिस्ट को और अधिक बढ़ाने के लिए आप सभी सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर या फिर व्हाट्सएप ग्रुप। सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके आप सभी अपने लिस्ट को बहुत अधिक बढ़ा सकते हैं ।

स्वयं को प्रशिक्षित करें

लिस्ट में नए लोगों को जोड़ने के लिए आपको अपने अंदर लोगों से बात करने की कला विकसित करनी पड़ेगी या फिर नए लोगों से दोस्ती बनाने की कला सीखनी पड़ेगी ।

मान लीजिए कि आप कहीं जा रहे हैं या किसी फंक्शन में है तो वहां कोशिश करिए हमेशा नए-नए दोस्त बनाएं और उन सभी दोस्तों को आप अपने लिस्ट में शामिल करते रहें । इसके लिए आप हमेशा अपने जेब में एक डायरी रखें या फिर अपने मोबाइल में भी डायरी नाम का एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं ।

निष्कर्ष 

मुझे उम्मीद है कि " नेटवर्क मार्केटिंग में लिस्ट कैसे बनाये? " पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है और आपने अपना निर्णय लेने में मदद करेगा। हमारे लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बताएं और हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं।  

Network Marketing, MLM Business, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programming से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करें। आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुसरण कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments