mlm me success kaise paye: आज के समय में आपको हर कोई MLM Business के बारे जानते है और आपके कोई Related भी MLM Business करते होंगे। आप MLM Business में जुड़ गए है या MLM Business में जुड़ना चाहते है, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा की "mlm me success kaise paye", " mlm me safalta kaise paye "।
MLM me success kaise paye
जब हम किसी MLM Company के सेमिनार में जाते है , तो बड़े - बड़े Leaders MLM Business के बारे में हमे बहुत कुछ अच्छा-अच्छा बताते है। MLM Business से लोग इतना कमा रहे है , उसने इतने कम समय में इतना कमा लिया , उसने MLM Business में जुड़ कर Luxury car खरीद ली और क्या यह जॉब करते हुए संभव है ? , और भी बहुत कुछ समझाते है।
बड़े - बड़े Leaders हमे इतना तो बताते है लेकिन क्या हमे कोई Leader यह बताता है की उसने कितने साल मेहनत की तब जाके MLM Business में सफल हो पाया है या कितनी मेहनत के बाद उसने अपनी Downline में 1000 लोगो को जोड़ा ? " नहीं ना " यह लीडर हमे ऐसे बताते है जैसे आज MLM Business जुड़ा और कल से हम करोड़पति बनने वाले है। कोई हमे यह नहीं बताता की MLM Business में जुड़ने के बाद इतनी मेहनत करनी होगी , तब सफल हो पाएंगे।
यह बात कड़वी पर सच है, कि MLM में 99% से ज्यादा लोग असफल होते है और इसके पीछे बहुत से बड़े कारण है। लेकिन सही स्टेप लेकर हम अपनी सफलता दर बेहतर कर सकते है। Network Marketing में सफलता हासिल करने के लिए, इसको शुरू करने से पहले ही कुछ बातों का ध्यान रखना होता है, जिसके बारे में कोई नहीं बताता।
एक सही MLM Company चुनकर आप पिरामिड स्कीम व पोंजी स्कीम से बच सकते है। MLM लीगल है और पैसे कमाने का सही तरीका है, लेकिन अगर Best MLM Company में अच्छे से मेहनत करें तब । MLM को जल्दी अमीर बनने का तरीका मानना बड़ी भूल है, वास्तव में यहाँ कुछ सालों तक मेहनत करनी ही पड़ती है, तभी जाकर परिणाम दिखता है।
हमने MLM Business के बारे में थोड़ा Research किया और बड़े - बड़े MLM Leaders ने अपने MLM Career में क्या - क्या तरीके अपनाये है। इन सभी पर डिटेल्स में बात करेंगे। यहां पर आपको MLM Business में सफल होने के लिए कुछ Tips बताई है जो आपको MLM Career को अच्छा बनाने में मदद करने वाली है।
MLM Business में Success होने के लिए 20 Tips
MLM Business में आपके अंदर Skill का होना महत्वपूर्ण बात है लेकिन हम पहले MLM Business के लिए एक अच्छी कंपनी कैसे चुने। वह जान लेते है।
Read also
1 . Best MLM company कैसे चुने ?
mlm me safalta kaise paye - MLM Business में Success पाने के लिए और MLM Business Career बनाने के लिए एक अच्छी MLM company का चयन करना अनिवार्य है। एक अच्छी MLM company और MLM company का Business Plan ही आपको सफल बना पायेगी।
MLM और नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की तादाद भारत में बढ़ती जा रही हैं। भारत मे देश-विदेश की हजारो कंपनिया है, जो भारत मे अपना नेटवर्क मार्केटिंग क साम्राज्य तेजी से बढ़ा रही है। ऐसे में MLM की दुनिया मे कदम रखने वाले परेशान हो जाते है,कि कौनसी MLM कंपनी से जुड़े? MLM कंपनी का चयन कैसे करें? नेटवर्क मार्केटिंग की बेस्ट कंपनी कौनसी है?
जब कोई पहली बार किसी MLM कंपनी से जुड़ता है, तो अधिकतर बार उस व्यक्ति की ही MLM कंपनी से जुड़ते है,जो MLM से परिचय करवाता है। लेकिन जब MLM की परख होती है और पहली कंपनी से संतुष्टि नही मिलती है, तो एक बेहतर और संतुलित MLM कंपनी की तलाश होती है।
एक बेहतरीन MLM कंपनी के चुनाव के लिए कुछ चीज़े है,जो हमे MLM कंपनी के बारे में देखनी चाहिए। आज उन्ही मापदंडों को बिंदुओं में बता रहे है, जिससे सबसे अच्छी MLM कंपनी कैसे चुने? इसका अन्दाजा आपको मिल जायेगा।
Company का Product देखें
- एक MLM कंपनी का सबसे जरूरी महत्वपूर्ण देखने वाली चीज़ प्रोडक्ट ही है।
- प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
- प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा होनी चाहिए।
- प्रोडक्ट की कीमत ज्यादा नही होनी चाहिए।
- प्रोडक्ट किफ़ायती होना चाहिए।
- प्रोडक्ट ऐसा हो,जो लोग इस्तमाल कर वापस मांगे।
- और प्रोडक्ट बिना ज्यादा मार्केटिंग के भी बिक जाये।
- प्रोडक्ट की अच्छी मार्किट वैल्यू होना भी बेहद जरूरी है।
वही भारत के अनुसार प्रोडक्ट कम कीमत में किफ़ायती होगा, तभी उसकी मार्केटिंग करना सरल होगा।
Investment/Joining Fees
इन्वेस्टमेंट और निवेश बहुत सी कंपनिया बतौर जुड़ने के लिए मांगती है। अगर MLM कंपनी जुड़ने के बहुत ज्यादा पैसा ले रही है, तो वह एक इल-लीगल पोंजी या पिरामिड स्कीम हो सकती है। MLM कंपनिया प्रोडक्ट के आधार पर चलती है। अगर कंपनी किफ़ायती प्रोडक्ट का पैसा ले रही है,तो आप उस प्रोडक्ट को इस्तमाल कर वसूल कर सकते है। लेकिन ज्यादा जोइनिंग फीस अधिकतर MLM कर्ता के लिए नुक्सान शाबित हुआ है।
इसलिए जो ज्यादा जुड़ने के पैसे मांगे, उससे ना जुड़ें। बल्कि प्रोडक्ट पर आधारित कंपनी से ज़ुड़े। क्यों प्रोडक्ट को आप ख़ुद इस्तेमाल कर सकते है। और ज्यादा इन्वेस्टमेंट वाली कंपनिया CIS (Collective Investment Scheme) में आती है,जो लीगल नही होती है।
कंपनी की प्रसिद्धि
MLM कंपनी की प्रसिद्धता आपकी सफलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। MLM कंपनी का इतना प्रसिद्ध भी नही होना चाहिए, की जहाँ आप जाए। वहाँ लोगो को उसके प्लान और प्रोडक्ट के बारे में पहले से पता हो।
और ऐसी कंपनी से भी ना जुड़े, जिसके अन्य मेंबर आपको अपने पूरे जिले में ना मिले। इससे आप अपनी कंपनी के बारे में अपडेट नही रह पाएंगे। इसलिए ऐसी कंपनी चुने जो ज्यादा पुरानी ना हो और बिल्कुल नई भी नही हो।
कंपनी का इनकम प्लान
MLM का सबसे बड़ा असूल यही है,कि शुरुवात में इनकम ना बराबर मिलती है और धीरे-धीरे इनकम ज्यादा होने लगती है। हर MLM कंपनी का अपना बिज़नेस प्लान होता है, जिसमे वे डायरेक्ट और बोनस इनकम देते है।
लेकिन अब अधिकतर MLM कंपनी PV (Point Value) जैसे खुदकी यूनिट बनाती है। इन यूनिट को रुपए में बदलना पड़ता है और फिर इनकम होती है। इसलिए पहले ही कंपनी की इनकम का विश्लेषण करें और देखे, की इतने की सैलिंग पर इतना मुनाफा होगा।वही बोनस इनकम पर ज्यादा निर्भर ना रहे, डायरेक्ट इनकम पर ध्यान दे।
Your leader and team
MLM कंपनी में आपकी सीनियर टीम और जो आपको जोड़ रहा है, उसका बड़ा किरदार होता है।क्योंकि उनके द्वारा ही आपको आगे सीखने को और अपनी टीम बनाने की जानकारी मिलेगी। अपने लीडर से आप बहुत कुछ सिख सकते है और एक अच्छी टीम आपको जल्दी सफलता दिलाने में मदद करेंगी।
इसलिए MLM कंपनी से जुड़ने से पहले टिम का ख्याल रखे, शुरू में आपको अपार सम्मान देंगे। लेकिन कई बार बाद में समर्थन नही देते है। ऐसी टीम वाली कंपनी से दूर रहें।
Company certificate
आज के समय में लोग अच्छी MLM कंपनी ढूंढने के लिए कंपनी के सर्टिफिकेट जैसे PAN कार्ड, रजिस्ट्रेशन पेपर्स को प्रमुखता देते है. लेकिन यह सही तरीका नही है. Future Maker नामक कंपनी जिसके पास सभी सरकारी दस्तावेज थे, वो 1200 करोड़ रुपए का scam करकर चली गयी।
इसलिए दस्तावेज प्रमाण नही है, की कंपनी कभी फ्रौड नही करेगी. वही अगर कंपनी रजिस्टर नही है, तो फिर गलती से भी उस कंपनी पर भरोषा ना करे।
Company membership
WFDSA (World Federation of Direct Selling Association), FDSA (Federation of Direct Selling Association), IDSA (Indian Direct Selling Association) जैसे बहुत से डायरेक्ट सेल्लिंग एसोसिएशन खुल गये है. जिसमे से IDSA और FDSA भारत में मौजूद है. बहुत सी कंपनिया दावे से कहती है,की हम इस एसोसिएशन के मेम्बर है।
परन्तु, इन MLM एसोसिएशन का मेम्बर होना किसी भी कंपनी के लिए जरुरी नही है. क्युकी इन्हें कुछ MLM कंपनी मिलकर ही बनाती है, जो निष्पक्ष नही है।
इसलिए अगर कोई कंपनी अच्छी है और किसी एसोसिएशन की मेम्बर नही है, फिर भी आप बेफिक्र उस कंपनी से जुड़ सकते है।
Read also
Top 10 MLM Companies in India
Job Vs MLM कौन सा बेहतर है ?
2. MLM Business के लिए Skills
mlm me safalta kaise paye - यहां कौशल और आदतें हैं जिन्हें नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय के लिए सीखने और विकसित करने की आवश्यकता है।
Connecting and Booking Meetings
सीखने का पहला कौशल (Skill) लोगों के साथ संबंध बनाना है। यह मार्केटिंग का हिस्सा है। यह कई अलग-अलग तरीकों से किया जा सकता है जैसे दोस्तों और परिवार के साथ बात करना, या ऐसे लोगों के साथ जुड़ना जो आपके तत्काल नेटवर्क में नहीं हैं। यह आमने-सामने या टेलीफोन पर हो सकता है और सबसे पहले शायद आपको असहज महसूस होगा। यह सामान्य है और बस याद रखें कि यह समय के साथ आसान और आसान हो जाता है। लक्ष्य एक ऐसा समय निर्धारित करना है जहां आप लोगों को व्यावसायिक प्रस्तुति(Business Presentation) दिखा सकते हैं और उन्हें यह तय(Decide) करने दे सकते हैं कि यह उनके लिए अच्छा है या नहीं।
Presenting the Opportunity
अगला कौशल (Skill) Business के अवसर (Opportunity) को साझा (Share ) करने की क्षमता है। यह कंपनी से कंपनी में भिन्न होता है लेकिन आम तौर पर 20 मिनट की व्यावसायिक प्रस्तुति (Business Presentation) के माध्यम से किया जाता है। ज्यादातर लोगों को बार-बार लोगों के सामने Presentation देने की आदत नहीं होती है, इससे आपको पहली बार में असहज महसूस होगा। यह भी समय के साथ आसान हो जाता है, जब तक आपको आश्चर्य नहीं होता कि यह कैसे आपको कभी डराता है। बस याद रखें, आप लोगों को अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक रास्ता दिखा रहे हैं।
Following Up
इस कहावत को याद रखें, "फॉलो अप में भाग्य" है। यह एक तथ्य है कि ज्यादातर लोग सीधे इसमें शामिल नहीं होते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसे शुरू करने के लिए सहज महसूस करने के बारे में सुनने वाले लोगों से औसतन 7-10 Touchpoints मिलते हैं। यह Business है। इसका मतलब है कि आपको लोगों के साथ नियमित संपर्क में रहने और Stages के साथ उन्हें आगे बढ़ाने की आदत पड़ने वाली है। यह अभ्यास, धैर्य और संगठन लेता है। ज्यादातर लोग सीधे नहीं जा पाते हैं और ठीक होते हैं।
Sponsoring and Launching
विकसित करने के लिए निर्धारित अगला Skill आपके New Business Partner को लॉन्च करने और उन्हें सबसे तेजी से संभव समय में बढ़ने और बढ़ने में सक्षम बनाने में सक्षम है। लोगों के लिए डर का अनुभव करना सामान्य है जब पहली बार शुरू होता है क्योंकि उन्होंने सिर्फ विश्वास की छलांग ली है। हम सभी इससे गुजरते हैं। अधिकतम गति प्राप्त करने में मदद करने के लिए, आपको अपने नए सलाहकार नेटवर्क के सामने पहुंचना होगा। यह आपके दोनों व्यवसायों को विकसित करने का सबसे तेज़ तरीका है। लेकिन यह और आसान हो जाता है जितना आप इसे करते हैं।
Training and Coaching
एक बार जब आपके पास एक नया सलाहकार (Consultant) होता है, तो उन्हें यह सिखाने का समय होता है कि आप क्या जानते हैं। यह सब उन्हें बुनियादी प्रशिक्षण (Training) के माध्यम से लेने और बाधाओं को दूर करने और सफल बनने में मदद करने के बारे में है। अब आप उनके "बिजनेस कोच" उनकी समस्याओं के माध्यम से उनकी मदद कर रहे हैं और उन्हें सफलता की राह पर बनाए हुए हैं। यह बहुत फायदेमंद है कि लोग उन लोगों को विकसित और विकसित होते हुए देखते हैं जिन्हें वे हमेशा जानते थे कि वे बन सकते हैं।
Goals, Planning, and Time Management
लक्ष्य (Goal) निर्धारित करना, योजना (Plan) बनाना और समय प्रबंधन (Time Management) Business में एक महत्वपूर्ण Skil है जिसे सीखने, अभ्यास करने, विकसित करने और महारत हासिल करने की आवश्यकता है। अन्य सभी Skil Sets की तरह, यह कुछ ऐसा है जो हम स्कूल में नहीं सीखते हैं। यह एक ऐसी चीज है जिसे हमें सीखना है और लगातार हर दिन, सप्ताह, महीने और साल पर काम करना है, जब तक कि यह एक आदत नहीं बन जाती। अच्छी खबर यह है कि 3 महीने के अभ्यास के बाद, जब यह एक नई आदत है, तो सुबह के समय अपने दांतों को ब्रश करना जितना आसान हो जाता है।
Personal development (व्यक्तिगत विकास)
व्यक्तिगत विकास सफलता में एक और महत्वपूर्ण कारक है। यह याद रखें: नेटवर्क मार्केटिंग कठिन या आसान नहीं है। यह है जो यह है। समस्या यह है कि जब आप पहली बार शुरू करते हैं तो यह वह होता है जो बहुत अच्छा नहीं है। आपको बेहतर बनने के लिए खुद पर काम करना होगा। आपको अपनी आदतों (बुरी आदतों) पर काम करना होगा। आपको अपने Skill और विश्वास पर काम करना होगा। काश चीजें आसान नहीं होतीं, काश कि आप बेहतर होते। आप जितना बेहतर प्राप्त करेंगे, यह सब उतना ही आसान हो जाएगा।
How To Master This Skill : Simple, do it 100x until it becomes a habit.
Final key सही अपेक्षाओं के साथ अपना Business शुरू करना है। इसे किसी अन्य पेशे या प्रतिस्पर्धी खेल के साथ मानें। यह 3 साल की योजना है। ऐसा कुछ नहीं है जिसे आप केवल 3 महीने के लिए ‘आज़माएँ’। कोई भी व्यक्ति सफल हो सकता है यदि वे इन Skills को सीखने और विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जब तक कि वे उन पर अच्छा न हों।
3. Active member को ही जोड़े
network marketing me logo ko kaise jode - नेटवर्क मार्केटिंग में हमेशा अपनी डाउनलाइन में एक्टिव/सक्रिय लोगों को ही जोड़ें, इससे आपको बहुत मदद मिलेंगी। अधिकतर लोग अपने दोस्त या रिश्तेदार को इस बिज़नेस में लाने की कोशिश करते है, जिनको MLM के बारे में कुछ नही पता होता और कैसे-क्या करना है, इससे जुड़ने के बाद भी अपरिचित रहते है।
इसलिए हमेशा पहले ही प्रॉस्पेक्ट को बताए, कि उन्हें MLM में क्या करना होगा और कितनी मेहनत की जरूरत होगी। इससे वे शुरू से मेहनत करने के लिए सचेत होंगे या पहले ही आपकी डाउनलाइन में ना आकर, आपका समय बचाएंगे। एक सक्रिय डाउनलाइन 100 असक्रिय लोगों से बेहतर साबित हो सकती है। इसलिए इस बिंदु को ध्यान में रखें।
इसके अतिरिक्त प्रॉडक्ट सेलिंग में हमेशा ऐसे उपभोक्ता खोजे, जो आपके प्रॉडक्ट नियमति हर महीने लें। इससे आपका प्रॉफिट बढ़ जाएगा।
4. Target people
network marketing me logo ko kaise jode - MLM शुरू करने के जोश में अक्सर हम हर जगह ढिंढोरा पीटते है और हर किसी को MLM में लाने की कोशिश करते है। लेकिन यहाँ बहुत समय और मेहनत बर्बाद होती है। आपको हमेशा लक्षित लोगों को ढूंढना आना चाहिए। क्योंकि उन्हें आप अपनी डाउनलाइन में जल्दी जोड़ सकते है और वे एक सक्रिय डाउनलाइन रहते है।
लक्षित लोग वे है, जिन्हें आपके कंपनी के प्लान यानी MLM जैसे कमाई के मौके की और प्रॉडक्ट की शख्त जरूरत हों। लक्षित लोग ढूंढने के लिए एक प्रोसेक्ट की लिस्ट बनाये और आंकलन करें, कि किसे MLM जैसे मौके की अत्यंत जरूरत है। फिर उन्हें ही पहले प्लान दिखाए। इससे आपकी मेहनत और समय दोनों बचेगा।
प्रॉडक्ट आधारित लक्षित लोग ढूँढने के लिए पहले अपनी कंपनी के प्रॉडक्ट/सर्विस के बारे में समझें, फिर आस-पास उन लोगों को ढूँढे, जिन्हें आपके प्रॉडक्ट की आवश्यकता हो। आप लक्षित लोगों की जरूरत पूरी कर रहे हो, इसलिए वे आपको “हाँ” जल्दी बोलेंगे।
5. Follow up
network marketing me logo ko kaise jode - बेशक MLM में जुडने के लिए बहुत कम लोग पहली बार में हाँ बोलते है। ऐसे में फॉलो-अप (follow Up) ही ना को हाँ में बदलने का एकमात्र तरीका है। फॉलो अप में आपको अपने प्रोस्पेक्ट को वापस अपप्रोच करना होता है। अक्सर नेटवर्कर फॉलो-अप करते ही नहीं है या फिर गलत तरीके से करते है। जबकि अच्छा फॉलो अप करना बेहद महतपूर्ण है।
फॉलो अप के समय जरूर इन बातों का जरूर ध्यान में रखें।
- फॉलो अप के समय प्रोस्पेक्ट पर दबाव नहीं प्रभाव दें।
- फॉलो अप सही समय और मौके पर करें, अन्यथा MLM प्रमोशन के पीछे आपके निजी संबंध बिगड़ सकते है।
- फॉलो अप एक से ज्यादा बार देने पड़ सकते है।
- आखरी बार प्रोस्पेक्ट के “ना” कहने के कारकों को ध्यान में रखकर फॉलो अप दें।
- फॉलो अप में प्रोस्पेक्ट उल्टे-सीधे सवाल पूछते है, इसलिए पहले से तैयार रहें।
- फॉलो अप से पहले सामने वाली की जरूरत को समझे और उन्हें MLM से जोड़कर प्रदर्शित करें।
- अगर इस फॉलो अप में प्रोस्पेक्ट जुडने के लिए ना कहता है, तो अगले फॉलो अप के लिए उनकी जरूरत को समझें।
6. Do not give false information (गलत जानकारी न दें।)
mlm me safal hone ke tips - MLM लोगों का Business है और यहाँ संबंध बनाना (Relationship Building) बेहद महत्वपूर्ण है। संबंध में हमेशा भरोसा रखना बेहद जरूरी है। लेकिन कई लोग MLM की शुरुवात ही विपरीत दिशा में करते है, यानी जुठ बोलते है। कई लीडर गलत जानकारी देकर और लोगों को गुमराह कर नेटवर्क बढ़ाते है।
इसके अलावा मोटिवेशन और जूठे वादे के सहारे MLM को प्रमोट ना करें। क्योंकि इससे अभी तो लोग आपके नेटवर्क में आ जायेंगे, लेकिन एक समय बाद इसका गलत प्रभाव दिखेगा ही। लोग आपको गालिया देंगे और अंत में आपके निजी रिश्ते भी खराब होगें।
इसलिए हमेशा सही जानकारी दे और अपने आस-पास मौजूद लोगों को शिक्षित करें। इससे आपको लंबे समय में बेहतर परिणाम और सफलता मिलेंगी। अगर आप फिर भी गलत तरीके अपनाते है, तो डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के उलंधन में आप पर कानूनी कार्यवाही और जेल तक हो सकती है।
7. Make a List
mlm me list kaise banaye- MLM Business या Direct Selling Business में आने वाले 80% से अधिक लोग लिस्ट बनाते ही नहीं है । यदि आप लिस्ट बनाते हैं तो आप लिस्ट बनाते ही Network Marketing या Direct Selling Business के 20% वाले कैटेगरी में शामिल हो जाते हैं । 20% की कैटेगरी में आने के बाद आप पहले ही भीड़ से अलग हो जाते हैं, जो यह बताता है कि आप अपने बिजनेस के लिए बहुत अधिक सीरियस है ।
लिस्ट बनाने की शुरुआत अपने दोस्त, रिश्तेदार या पड़ोसी से कर सकते हैं । आप सोच कर के देखिए की नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री दिन प्रतिदिन कितना अधिक ग्रो कर रहा है और यदि आप अपने दोस्त, रिश्तेदार या पडोसी को लिस्ट में शामिल नहीं करेंगे तो हो सकता है आपकी ही कंपनी में दूसरे टीम में कोई और ज्वाइन करा ले तो आप क्या करेंगे , कुछ नहीं कर सकते।
यदि आप अपना लिस्ट बनाना इन लोगों से शुरुआत करते हैं तो आपके बिजनेस में ग्रो करने की संभावना बहुत अधिक होता है । यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके ही लोगों को कोई और ज्वाइन करा लेगा जिससे आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है ।
आप जब भी लिस्ट बनाएं तो हमेशा कोशिश करें कि आपका लिस्ट बहुत बड़ा होना चाहिए । लिस्ट में कम से कम 300 से 500 लोग शामिल होने चाहिए । एक आंकड़े के अनुसार एक 20 साल के व्यक्ति को कम से कम 2000 लोगों का नाम याद होता है।
आप खुद सोच कर के देखिए यदि आपके लिस्ट में 10 लोग, 15 लोग या 20 लोग शामिल हैं और आप उन लोगों को मीटिंग में बुलाते हैं वह लोग मीटिंग में आते हैं और आपका बिजनेस प्लान देखने के बाद सीधे-सीधे मना कर देते हैं तो आपके ऊपर क्या बीतेगा ।
यदि आपका लिस्ट बहुत बड़ा है तो आपको उसमें से अच्छे-अच्छे लोगों को Sorting करने में बड़ी आसानी होगी । इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान दें आपका लिस्ट बहुत बड़ा होना चाहिए जितना बड़ा आपका लिस्ट होगा आपकी सफलता का सम्भावना उतना ही अधिक होगा।
अपने लिस्ट में से सही लोगों का चुनाव करने के लिए आप लिस्ट को तीन भागों में विभाजित कर सकते हैं।
Hot List
इस लिस्ट में आप सभी उन लोगों को शामिल करें जो लोग आपसे बहुत अधिक कनेक्टेड हैं या फिर आपको उनके ऊपर सबसे ज्यादा भरोसा है । जैसे आपके सभी दोस्त , सभी रिश्तेदार और पड़ोसी इन सभी लोगों को आप हॉट लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
Warm List
इस लिस्ट में आप सभी को उन लोगों को शामिल करना है जिन लोगों से आपकी कभी-कभी बात होती है जैसे- आपके साथ पढ़ने वाले लोग या फिर आपके साथ में काम करने वाले लोग जिनसे आप बहुत कम बात करते हैं आप इन लोगों को Warm List में शामिल कर सकते हैं।
Cold List
इस लिस्ट में आप सभी को उन लोगों को शामिल करना है जिन लोगों से आपकी कभी भी बात नहीं होती है जैसे – सोशल मीडिया फ्रेंड्स, कोई दूर का रिश्तेदार या फिर दूर का पड़ोसी शामिल हो सकता है।
8. लोगो को Business Plan बताए
mlm me plan kaise dikhaye - आपने लोगों की लिस्ट बनाई , उन लिस्ट में से लोगों को Invite कीजिये और अपना Business Plan बताइये | आप समझा नहीं सकते है तो अपने किसी सीनियर की मदद लीजिये | इन तीन तरीकोसे आप अपना Business Plan लोगों को बता सकते है।
One to one - जिस व्यक्ति को Business Plan बताना चाहते है , उन से खुद मिलकर बताये।
Group meeting - आप Business Plan को Group में अच्छी तरह से बता सकते है , तो Group meeting कीजिए।
Event meeting - अपने Guest को कंपनी के इंवेंट में ले जाये | इससे लोगो को बहुत सारि चीजे देखने व् समझने को मिलती है | लोगो के अंदर एक विश्वाश जगता है , जिससे वह बहुत जल्दी ज्वाइन करते है।
9. Startup करवाएं
जब आपके Client ज्वाइन करे तब उसे Startup करवाएं। उसे एक बार फिर Business Plan समझाए , Benefits बताए। कई बार ऐसा होता है की हमने किसी को Business Plan बताया , उसको अच्छे से समझाया , Follow Up किया और उस व्यक्ति ने ज्वाइन कर लिया। अब हम ऐसा सोंचते है की इसको पूरा Business Plan समझ में आ गया है , लेकिन ऐसा नहीं होता है। उसको एक बार फिर से Business Plan समझाए और वह किसी दूसरे को Plan कैसे समझाए यह भी बताइए , तभी वह आपके साथ आगे बना रहेगा।
10. Attend Meeting & Seminar
आपकी Company में जितनी भी Meeting, Seminar, Workshop और Training होता है , सब आपको Attend करनी है। अगर आप सिखने के लिए तैयार नहीं होंगे , आप अपने कम्फर्ट ज़ोन को तोड़ने के लिए तैयार नहीं होंगे , आप Training & Meeting में जाने के लिए तैयार नहीं होंगे तो यह Business आपको कुछ नहीं दे सकता। इसलिए आपको सभी Meetings & Seminars Attend करना होगा।
11. Be Prepared For New Guys
किसी भी नए Member से मिलने से पहले अपने आप को तैयार रखें, एक अच्छा टीम बनाने के लिए आपको पहले से ही तैयारी करके रखना होगा। खास करके जब भी हम New Member से मिलते हैं तो हमें इस बात की तैयारी करके रखना होगा के सामने वाले हमें क्या क्या Questions कर सकते हैं।
हर तरह के सवाल का जवाब आपके पास होना चाहिए आपको अपना बिजनेस प्लान या प्रजैंटेशन कितनी देर में पूरा करना हैं किस तरह से समझाना हैं सामने वाला जो Questions करेगा उसका क्या जवाब देना हैं। जो जो प्रमुख Questions हैं उसका जवाब हमेशा अपने पास तैयार रखें।
शत-शत अपनी ड्रेस अपने कपड़े को एकदम फ़रनेस रखें ताकि नए मैंबर आपको देखकर इंप्रैशन यानी आकर्षित हो सके क्योंकि “First Impression Is the last impression”
12. Meet new Guys with Confidence
नए लोगों के साथ कॉन्फिडेंट के साथ मिले, जब भी हम किसी के साथ मिलते हैं तो हमें पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मिलना हैं उनसे, हमारे कॉन्फिडेंस को देखकर सामने वाला हमारे साथ जुड़ ने के लिए तैयार हो जाते हैं। वह देखते हैं कि आपके अंदर इतना कॉन्फिडेंस हैं, तो हम इनके साथ जुड़-कर यह काम को कर – कर सफल हो सकते हैं,
इसलिए किसी भी नए मैंबर से मिलने से पहले और मिलने के बाद हमें अपने आप को 100% कॉन्फिडेंस के साथ रखना हैं, और अपने बिजनेस प्लान को या अपने प्रजैंटेशन को भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ नए मैंबर या नए लोगों के सामने रखें।
हमेशा इस बात को ध्यान में रखें कि किसी भी चीज या प्लान को बताने से पहले आपको खुद उस कंपनी का बिजनेस प्लान के बारे में पूरी तरह से जानकारी होना चाहिए। इसके लिए आपको अपने प्लान की अच्छे से स्टडी करना बहुत ज्यादा जरूरी हैं।
तभी आप सामने वाले को अच्छे से समझा सकेंगे और उनको अपनी टीम में Join कर पाएंगे। बिजनेस प्लान को लेकर जो भी सवाल होगा उस-को आप क्लियर कर पाओगे इसलिए। अपने बिजनेस प्लान को पहले से ही अच्छे से स्टडी करके रखें।
13. Make Him Comfortable
जब कोई भी नया व्यक्ति आपके साथ रहे उसे कंफर्टट्रेवल और रिलेक्स फील कराए और आप उसके लिए अजनबी हैं उसे नहीं पता हैं कि अब क्या होगा या क्या बताए जाएगा इसलिए आप उससे कंफर्टेबल बनाने की कोशिश करे।
कंफर्टेबल महसूस कराने के लिए आप उनसे कुछ अपना पर्सनल बातें शेयर कर सकते हैं। उससे आप अच्छा Relation बना ले आपका उनसे एक अच्छा Relation बन जाए जिससे वह आपकी बातों को आसानी से समझ पाएगा।
14. Explain Opportunity Plan With Proudly
अवसर व्यवसाय योजना को गर्व के साथ समझाइए।
कोई भी व्यक्ति किसी भी ऑर्डिनरी कंपनी या ऑर्डिनरी प्लान के साथ Join नहीं करना चाहेगा। कंपनी या कंपनी का प्लान स्पेशल हैं या ऑर्डिनरी हैं वह आपकी प्रजैंटेशन देने की तरीक़े पर निर्भर करता हैं कि आप लोगों के सामने अपने प्लान को किस तरह से दिखा रहे हैं।
आप जितना गर्व के साथ अपना बिजनेस प्लान को सामने वाले को देंगे उतना ही अच्छी तरह से आपकी कंपनी का प्लान के साथ सामने वाला जुड़ना चाहेगा। हमेशा याद रखें मार्केटिंग लाइन में स्पेशली नेटवर्क मार्केटिंग में आपको हमेशा 90% तक नेगेटिव रिज़ल्ट मिल सकता हैं।
नए व्यक्ति अगर आपके साथ Join ना करें तो इससे परेशान होकर अपना कॉन्फिडेंस कम ना करें, क्योंकि जो 10% तक रिज़ल्ट मिलेगा वह आपके काम के लिए काफी होता हैं।
15. Be a Friend Not boss
आपके साथ जो भी Person हो या आपकी टीम की मैंबर हो या नए मैंबर हो उनके साथ एक दोस्त की जैसा व्यवहार करें खासकर नए लोगों के साथ एक अच्छा दोस्त की जैसा व्यवहार करें।
उसे भरोसा दिलाना कि इस काम को करने में आप उनको सपोट करेंगे इस काम को करने के लिए आप उनकी हैल्प करेंगे चाहे वह सेल्स को बढ़ाने में हो या किसी मैंबर को प्लान देने में हो या टीम बनाने में।
आप उनको सपोट करेंगे उनकी हैल्प करेंगे ऐसा करने पर वह मैंबर आपके साथ लंबे समय तक रहेगा और जल्द ही वह आपकी तरह एक अच्छा लीडर बन जाएगा।
16. Involve in the Work
अगर नए मैंबर आपके साथ हैं तो उसे अपने साथ इंवॉल्व करें चाहे आप सेल्स प्रजैंटेशन दे रहे हो या बिजनेस प्लान के बारे में किसी से बात कर रहे हो, अगर वह नए मैंबर आपके साथ शामिल नहीं हो रहा हैं तो 2 मिनट रुक कर उससे बात करें क्योंकि उसे भी आगे यही काम को करना हैं।
अगर वह आपके साथ काम में शामिल नहीं होगा तो जल्दी वह बोर फील करेगा और वह काम को छोड़ देगा इसलिए उसे अपने साथ जुड़े रहे। आप जो भी काम कर रहे हो बिजनेस को लेकर चाहे किसी को प्लान दे रहे हो या किसी से बिजनेस से जुड़े बात कर रहे हो उसे अपने साथ जरूर शामिल रखे।
17. Give Him lots of examples of success
उसे सफलता के बहुत से उदाहरण दें। जब आप किसी नए व्यक्ति को अपने बिजनेस प्लान बता रहे हो, उस समय बीच-बीच में उसे आपकी कंपनी के या आपके साथ के लोगों की Success के बारे में भी बताएं।
उनका बैकग्राउंड बताएं उनकी Success स्टोरी बताएं और उन्हें विश्वास दिलाये कि वह भी इस बिजनेस को कर के Success हो सकता हैं, सफलता-ओं को पा सकता हैं।
Introduce with seniors and colleagues
उससे अपने सीनियर और साथ में काम करने वाले से मिलाएं, जब जब आदमी आपके साथ Join होने के लिए तैयार हो जाए या 50% भी Convation हो जाए तो उसे अपने सीनियर और अपने साथ काम करने वाले से जरूर मिलाएं।
इससे उस पर पौजीटिव इंप्रेशंस पड़ेगा कि उसके जैसा बहुत से लोग इसी तरह से काम कर रहे हैं। आप Business Plan अच्छे से समझा नहीं पाते या कोई सवाल का जवाब नहीं दे पाए, तो सीनियर के सामने उस बात को जरूर निकाले ताकि वह अच्छे से Clear कर दे जो आप नहीं कर पाए हो
18. Be patient (धैर्य रखें)
mlm me safalta kaise paye - अधिकतर लोगों की असफलता का कारण यही होता है, कि वे धैर्य नहीं रख पाते और दृढ़ता से काम नहीं करते। ऐसा सिर्फ MLM में ही नहीं, बल्कि अधिकतर बिज़नेस में होता ही है।
MLM से आप कुछ महीने में अच्छी कमाई की उम्मीद नहीं कर सकते। यहाँ आपको अपने जीवन के 2 से 3 साल MLM के लिए स्किल्स सीखने और नेटवर्क बनाने में देने पड़ते है। उसके बाद ही आपको सफलता मिलती है।
MLM की सफलता दर 0.04% ही है, यानी 10,000 में से सिर्फ 4 लोग MLM में सफल होते है। इसलिए आपको कुछ ऐसा करना होगा, जो बाकी के 99.96% लोग MLM में नही कर पा रहे है।
19. Positive Thinking
mlm me safalta kaise paye - MLM Business हो या और कुछ , सफल होना है तो सबसे पहले अपनी सोच को Positive बनाना होगा , क्योकि एक Negative सोच के साथ कभी भी बड़ा काम नहीं किया जा सकता। आपको अपने आप पर विश्वाश करना पड़ेगा , अपनी कंपनी के ऊपर विश्वाश करना पड़ेगा। आप जिस कंपनी में ज्वाइन हुए है उस कंपनी पर आपको भरोसा करना पड़ेगा , तब आप सफल हो पाएंगे। क्योकि आपको कंपनी पर या कंपनी के Product पर भरोसा नहीं होगा, तो किसी और को सकारात्मक भावना से कभी नहीं बता पाएंगे।
अगर आपके पास Positive सोच नहीं है तो MLM Business में लोगो को नहीं ज्वाइन कर पाएंगे। इसलिए सबसे पहले Positive Thinking बनाए रखे।
20. Be Happy And Excited
अगर आप एक अच्छा टीम बनाना करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको खुश रहना होगा खुश रहने से जो भी आपके साथ रहेगा वह बहुत ही Impress होगा क्योंकि आज हर कोई किसी ना किसी टेंशन में रहते ही हैं।
जो भी आपको देखे-गा वह सबसे पहले आपके Happy Nature से impress होगा और कहां जाता हैं “First Impression Is the Last Impression”, जब आपका पहला Impression किसी पर अच्छा रहेगा तो वह आपसे मिलने मिलने में ज्यादा टाइम नहीं लगाए गा।
आपके हैप्पी नेचर की वजह से कोई भी नया मेंबर अपनी प्रॉब्लम और डाउट्स आपके सामने रख पाएगा और आप आसानी से जान पाओगे के सामने वाला व्यक्ति क्या सोच रहा हैं।
हैप्पी रहते समय ज्यादा Funny ना बने अगर आप ज्यादा Funny लगे तो सामने वाला आपकी बातों को हंसी में डाल देगा इसलिए genuine happy रहें।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि " नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के 20 टिप्स (MLM me success kaise paye) " पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है और आपने अपना निर्णय लेने में मदद करेगा। हमारे लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बताएं और हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं।
Network Marketing, MLM Business, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programming से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करें। आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुसरण कर सकते हैं।
0 Comments