Asclepius Wellness in hindi

Asclepius Wellness in hindi

Asclepius Wellness in hindi : नमस्कार, क्या आप भी Direct Selling के बारे में जानना चाहते है?, क्या आप Network Marketing से के बारे में जानना चाहते है? क्या आप Asclepius Wellness बारे में जानना चाहते है? आपका जवाब " हा " है तो आप सही जगह पर आये है। इस आर्टिकल में हम में Asclepius Wellness Private Limited, Asclepius Wellness product deatail in hindi, Asclepius Wellness product information के बारे में जानेंगे।

Asclepius Wellness (AWPL) Overview

  • Asclepius Wellness(AWPL) नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की शुरुआत अक्टूबर 2014 में हुई।
  •  Asclepius Wellness MCA (Ministry of Corporate Affair) के अंतर्गत रजिस्टर हुई है।
  • Asclepius Wellness भारत सरकार की Legal Direct Selling Company लिस्ट में शामिल है। 
  • Asclepius Wellness कंपनी Non-govt company है। 
  • Asclepius Wellness पिछले 7 वर्षों से ट्रेडिंग व्यवसाय में प्रमुख है और वर्तमान में, कंपनी के संचालन सक्रिय हैं।
  • वर्तमान बोर्ड के सदस्य और निदेशक Sanjeev Kumar, Amit Kumar और Mam Chand Raipuriya हैं।
  • Asclepius Wellness Private Limited पंजीकृत पता P.N. 18 BLOCK-C, POCKET-8, SECTOR-17, DWARKA NEW DELHI नई दिल्ली DL 110075 IN. 
 

डायरेक्ट सेलिंग कंपनी क्या है?

Direct Selling कंपनीया अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज दुकानों के जरिये बेचने के बजाय कंज्यूमर्स को सीधे बेचती है। ये इंडिपेंडेंट सेल्स रिप्रेसेंटेटिव्स के जरिये पर्सन -टू -पर्सन बेसिस पर सेलिंग करती है।  Asclepius Wellness, एमवे , ओरिफ्लेम , एवोन और मोदीकेयर इंडिया की जानी - मानी डायरेक्ट सेलिंग कंपनिया है। 

डायरेक्ट सेलिंग कंपनिया कैसे काम करती है?

डायरेक्ट सेलिंग कंपनिया इंडिपेंडेंट सेल्स रिप्रेसेंटेटिव्स का नेटवर्क बनाती है, जो अपने पर्सनल नेटवर्क या कॉन्टेक्ट्स यूज़ करके प्रोडक्ट बेचते है। डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में एम्प्लोयी नहीं होते। यह लोग सेल्फ एम्प्लॉयड माने जाते है। आजकल डायरेक्ट सेलर्स इंटरनेट और सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल भी करते है। 

Asclepius Wellness Private Limited के बारे में 

Asclepius Wellness Private Limited , इसे Asclepius Wellness और AWPL नाम से जाना जाता है। Asclepius Wellness एक Direct Selling/MLM कंपनी है। Asclepius Wellness अक्टूबर, 2014 में दिल्ली से MCA (Ministry of Corporate Affair) के अंतर्गत रजिस्टर हुई है।

 Asclepius Wellness Private Limited पिछले 6 वर्षों से ट्रेडिंग व्यवसाय में प्रमुख है और वर्तमान में, कंपनी के संचालन सक्रिय हैं। वर्तमान बोर्ड के सदस्य और निदेशक(Directors) Sanjeev Kumar, Amit Kumar  और Mam Chand Raipuriya है।  Asclepius Wellness का हेड ऑफिस द्वारका, नई दिल्ली में है। 

 Asclepius Wellness भारत सरकार की Legal Direct Selling Company लिस्ट में से एक है और इस कंपनी को भारत में MLM Business Plan चलाने की अनुमति है।

 Asclepius Wellness आयुर्वेदिक हेल्थ , सप्लीमेंट व् ब्यूटी प्रोडक्ट की निर्माता कंपनी है , जिसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जयपुर, राजस्थान में है।  Asclepius Wellness इन्ही प्रोड्कट की बिक्री और मार्केटिंग अपने प्रत्येक्ष विक्रेता यानि डायरेक्ट सेलर से करवाती है। 

Asclepius Wellness में दो तरीको से इनकम की जाती है।  

Read also 

Asclepius Wellness Business Plan in Hindi 

Asclepius Wellness एक Direct Selling/MLM कंपनी होने के कारण Asclepius Wellness में लोगो को डायरेक्ट सेलर / डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ना होता है। उसके बाद डायरेक्ट सेलर को कंपनी के प्रोड्कट को डिस्ट्रब्यूटर कीमत पर खरीदता है। प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेलर खुद इस्तेमाल भी कर सकता है और आगे MRP पर बेच भी सकता है।

Asclepius Wellness Prodcut Selling 

आप किसी  Direct Selling/MLM कंपनी में डायरेक्ट सेलर के रूप में जुड़ते है, तो आपको कंपनी Product डायरेक्ट सेलर प्राइस पर देती है, जो MRP से कम होती है। 

आप उस प्रोडक्ट को खुद उपयोग करोगे , तो पर्सनल - सेविंग होगी और अगर आप प्रोडक्ट को MRPपर बेचते है , तो आपको रिटेल प्रॉफिट होगा। 

जैसे अपने  Asclepius Wellness से 100 रूपये के प्रोडक्ट ख़रीदे है, जिसकी MRP 120 रूपये है। अब आप प्रोडक्ट को खुद इस्तेमाल के लिए करेंगे, तो 20 रूपये की बचत मान लो। अगर आप उस प्रोडक्ट को आगे 120 रूपये में बेचते है, तो आपका 20 रूपये का रिटेल प्रॉफिट हुआ।

डायरेक्ट सेलर बनने के बाद आप और भी लोगो को अपने निचे Asclepius Wellness में जोड़ सकते है। जिन लोगो को आपने जोड़ा है उन्हें Downline कहा जाता है और जिन्होंने आपको जोड़ा है, वह Upline होंगे।

ध्यान में रखे, कोई भी Direct Selling/MLM कंपनी सिर्फ लोगो को जोड़ने का पैसा नहीं दे सकती। आपको जो भी इनकम होगी, वह आपकी और से जुड़े गए Downline में की गई प्रोडक्ट  बिक्री पर होगी।

Asclepius Wellness Compensation Plan in Hindi

Direct Selling गाइडलिन के अनुसार  आपको Asclepius Wellness में जुड़ने की कोई फ़ीस नहीं देनी होगी। लेकिन ज्वाइन होने के बाद आपको रु 12000 की प्रोडक्ट खरीदनी होगी। इसके बाद ही Asclepius Wellness से आपकी इनकम शुरू होगी।

Asclepius Wellness 5 तरह की इनकम देती है जो निचे दिए गए है।
  1. Sales Commission
  2. Monthly Sales Performance Commission
  3. Satr Sales Leadrship Commission
  4. Ambassador Club Leadership Commission
  5. Repurchase Commission on sales
जब भी आप Asclepius Wellness के  प्रोडक्ट की  खरीदी  करते है आपको हर प्रोडक्ट खरीद पर फिक्स SP(Sales Points) मिलते है , जिनका इस्तेमाल इनकम कैलकुलेट के लिए किया जाता है। 1 SP 98 रूपये बराबर होता है।

AWPL plan in hindi pdf download

AWPL Business plan हिंदी में नहीं दिया गया। आप निचे दी गई लिंक से AWPL plan की PDF Download कर सकते है जो कि इंग्लिश में है। अगर आप वीडियो के माध्यम से बिज़नेस प्लान समझना चाहते है तो निचे दिया गया वीडियो देख सकते है। 

Asclepius Wellness Business Plan PDF >> Download

Asclepius Wellness Business Plan Video



 Asclepius Wellness Products 

आज के समय में ज्यादातर Direct Selling/MLM कंपनिया हेल्थ , वैलनेस व् सप्लीमेंट पर ज्यादा ध्यान देती है। क्योकि इसमें प्रॉफिट ज्यादा होता है और इन्हे लोगो की जरूरत बनाया जा सकता है, जिससे ज्यादा बिक्री और प्रॉफिट मिलता है।

Asclepius Wellness निचे दी गई  केटेगरी की प्रोडक्ट बनाती है।
  • Wellness 
  • Hair Care 
  • Oral Care 
  • Beauty Care 
  • Food Products 
Asclepius Wellness के हर प्रोडक्ट पर पहले निश्चित SP(Sales Points) होते है और डिस्ट्रीब्यूटर प्राइस और MRP दी होती है। Asclepius Wellness की रेंज अन्य Direct Selling/MLM कंपनीयो जितनी नहीं है। वही Asclepius Wellness के प्रोडक्ट आपको महंगे लगेंगे, अगर इन्हे आप रोजाना इस्तेमाल करने वाले प्रोडक्ट से तुलना करे तो।

क्या Asclepius Wellness में जुड़ना चाहिए?

आप अगर ज्यादा पैसा कमाना चाहते है मतलब अपने सपने पुरे करना चाहते है, अपने सौख पुरे करना  चाहते है, जॉब करना पसंद नहीं है , बिज़नेस करना चाहते है तो आप Asclepius Wellness में जुड़ सकते है। यह फैसला पूरी तरह से आपका होगा। आपको शुरुआत में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। एक बार आपकी टीम बन जाएगी फिर आपको इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी जितनी शरुआत में की थी। 

सबसे पहले आपको  Direct Selling/MLM के बारे में अच्छी तरह से जानना है  की Direct Selling/MLM क्या है ?, आप जिस Direct Selling/MLM कंपनी में जुड़ रहे है उसके Business Plan को अच्छी तरह से समज़ना होगा। क्या में  Direct Selling/MLM में काम कर पाउँगा ? इसके बाद ही ज्वाइन करे। 

Direct Selling/MLM में ज्वाइन करने जा रहे है तो आपको जानकारी के लिए बता दे , की Direct Selling/MLM में 1 लाख में से सिर्फ 40 लोग ही सफल होते है। Direct Selling/MLM में सफल होने के लिए 2 से 3 साल की लगातार मेहनत चाहिए। 

इसलिए ज्यादातर 7 - 8 महीना या एक डेढ़ साल में Direct Selling/MLM छोड़ देते है और जो लोग शुरुआत के 2 - 3 साल लगातार मेहनत करते है वोह फिर आसानीसे कमा रहे होते है। जिन लोगो ने  Direct Selling/MLM Business छोड़ दिया वह वही पर ही रहते है।  

Asclepius Wellness में जुड़ने से पहले Asclepius Wellness Business Plan पेपर पर पूरा समझना होगा। यह जानने के बाद ही फैसला करे की Personal Sales और  Downline Sales पर कितनी Income होगी।

Asclepius Wellness Joining 

Asclepius Wellness में जुड़ने के लिए आपको कोई भी Fees नहीं देनी पड़ती। लेकिन आपको Business शुरू करने के लिए 12,000 रूपये की प्रोडक्ट खरीदनी होगी।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

 Asclepius Wellness की जोइंनिंग Fees कितनी है?

AWPL में  जुड़ने के लिए आपको कोई भी फीस नही देनी होती है, नाही कोई Renewal Fees है। परन्तु आपको बिज़नेस शुरू करने के लिए 12,000 रुपये तक का AWPL के प्रोडक्ट खरीदने होंगे।

Asclepius Wellness Fack 

Asclepius Wellness भारत की लीगल कंपनियों में से एक है। Asclepius Wellness MCA अंतगर्त रजिस्टर है और इसे भारत में Direct Selling करने की अनुमति है। 

Asclepius Wellness Head Office 

 Asclepius Wellness का हेड ऑफिस द्वारका, नई दिल्ली में है। 

AWPL लीगल है या फ्रॉड?

Asclepius Wellness कंपनी भारत सरकार के लीगल कंपनीयों की लिस्ट में से एक है। AWPL MCA के अंतगर्त रजिस्टर है और इसे भारत में डायरेक्ट सेलिंग करने की अनुमति दी गई है। 

Asclepius Wellness Products कहासे खरीद सकते है?

 Asclepius Wellness के प्रोडक्ट डायरेक्ट सेलर AWPL की नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर पॉइंट या ब्रांच से ले सकते हैं।


निष्कर्ष 


यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद्। मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल "Asclepius Wellness in hindi" पढ़ने के बाद आपको Asclepius Wellness के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी और कोई जानकारी छूट गई है तो निचे कमेंट करके बताना में आपको जरूर रिप्लाई दूंगा और आप कोई सुझाव देना चाहते है तो जरूर दे सकते है। 

Internet, Technology, Social Media, App, Network marketing, MLM Business, Affiliate marketing, Blogging और Programing से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग(abhindime.in) पर विसिट करते रहिये और हमे Social Media पर फॉलो भी कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments