Instagram par followers kaise badhaye: क्या आप भी अपने Instagram followers बढ़ाना चाहते है?, क्या आप अपने इंस्टाग्राम Instagram Account को Grow करवाना चाहते है?, क्या आपके followers बढ़ नहीं रहे? कोई बात नहीं में आपको Instagram par followers Kaise badhaye के बारे में कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बाते बताऊंगा जिसको आप फॉलो करोगे तो आपका Instagram followers तेजी से बढ़ने लगेंगे।
आपने बहुत सारे Yutube video में देखा होगा की लोग हमे Instagram followers बढ़ाने के लिए किसी Application या Site से Instagram followers बढाने की सलाह देते है। लेकिन कुछ नहीं बढ़ता। में आपको ऐसी बाते बताऊंगा की चाहे आपके 0 followers क्यों ना हो आप अपने Instagram followers बिलकुल आसानीसे बढ़ा सकते है।
सबसे पहले आप इस तरह instagram par follower badhane wala app,instagram par follower badhane wala website, instagram par follower badhane wali website इन से दूर रहिये। क्योकि आपके followers भी नहीं बढ़ेंगे और आपका Instagram Account बैन भी हो सकता है। Instagram Likes बढ़ाने वाली Apps का इस्तेमाल भी बिलकुल ना करे।
दोस्तों आपके Instagram followers में जितने भी followers हो रियल होना चाहिए, क्योकि ज्यादा followers होने से कुछ नहीं होता आप फोटोज शेयर करते हो उसमे likes भी तो आनी चाहिए ना। आपके फोटो को रियल followers ही like और Comments कर सकते है।
तो दोस्तों आप समझ गए होंगे की हम कैसे followers की बात कर रहे है। चलिए अब instagram par follower badhane ka tarika जानते है।
Instagram par followers kaise badhaye
Optimize Your Instagram Profile
इंस्टाग्राम प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ कैसे करे?(How to Optimize Instagram Profile?) . आप Instagram Account बनाते है इसके बाद आप अपनी Profile Edit करते हो इसे Optimize करना कहते है। आपको अपने Instagram Account पर Profile Edit करने का बटन मिल जायेगा उस पर क्लिक करके अपनी Profile edit कर सकते है।
Upload Your Profile Photo : पहले आप अपना एक अच्छा Profile Photo Select कर ले इसके बाद अपलोड करनी होगी।
Name : अपना नाम लिखे या अपने तरीके से कुछ भी लिख सकते है।
Username : अपना Username नाम लिखे | Username आपको इंस्टाग्राम में लॉगिन करने के लिए भी जरुरी है।
Website : अगर आपके पास वेबसाइट है तो अपनी website की URL भर सकते है। नहीं है तो कोई बात नहीं। आपका Youtube Channel है तो Youtube Channel की Link भी Add कर सकते है।
Bio : दोस्तों जब हम किसी इंस्टाग्राम अकाउंट में जाते है तो सबसे पहले उसकी प्रोफाइल फोटो देखने के साथ उसके Bio को भी चेक करते है। इसलिए अपनी Bio आकर्षित बनानी है। अपने Bio में Hashtags और स्टीकर का उपयोग जरूर करे। अपने बारे कुछ लिखे , आप क्या करते हो वह सब।
Email : आप अपनी ईमेल भी यहां भर सकते है। नहीं भरना चाहते तो छोड़ सकते है। Email अपने Bio में show करवा सकते हो और Hide भी कर सकते हो।
Mobile Number : दोस्तों Email , Website , Mobile Number यह सब Optional है आप इसे छोड़ भी सकते है या भर सकते है। यह आपके ऊपर Depend करता है।
Gender : अपनी Gender जरूर Select करे।
तो दोस्तों यह सब भरने के बाद Submit पर क्लिक कर दीजिये आपकी Profile Save हो जाएगी। आप अपनी प्रोफाइल में एक Quality फोटो का इस्तेमाल करे ताकि लोगो पर एक अच्छी इफेक्ट पड़ेगी और वह आपकी पोस्ट देखेंगे फिर आपको फॉलो भी करेंगे। तो यह था Instagram Profile Optimization.
Read also
Instagram se paise kaise kamaye
Snack video par followers kaise badhaye
Upload Quality Photo on Instagram
अच्छी Quality की Photo कैसे अपलोड करे? आप जो भी फोटो अपलोड करे उसकी quality अच्छी होनी चाहिए। अगर आपके पास Dslr है या Dslr अफोर्ड कर सकते है तो Dslr से फोटो खिंचवाए। Dslr अफोर्ड नहीं कर सकते तो आप Mobile से भी अच्छी फोटो खिंच सकते है।
इस समय मोबाइल के कैमरे से भी अच्छी फोटो खिंच सकते है। आप Photo Editing Software या App से अपने हिसाब से एडिट कर सकते है। आप ज्यादा Editing और Filter का इस्तेमाल ना करे इससे Quality कम हो सकती है |
तो दोस्तों यहाँ पर सबसे जरुरी चीज Image है , आपको ऐसी फोटो अपलोड करनी है जो दिखने में आकर्षित हो। इसलिए Profile Photo के अलावा अकाउंट में अपलोड किये सभी फोटो अच्छी तरह से एडिट करके ही अपलोड करना चाहिए , क्योकि ज्यादातर लोग आपके फोटो को देखकर ही फॉलो करते है। इसलिए आपको ध्यान में रखना है की अच्छी Quality की Photo Upload करनी है।
# Hashtags का इस्तेमाल करे (Use Hashtags)
Instagram Post में Hashtags कैसे डाले? जब भी आप Instagram में Post डालते हो तो आपको 5 - 6 Hashtags जरूर डालना चाहिए। किसी भी पोस्ट को वाइरल करने में Hashtegs का काफी योगदान होता है। इसलिए जब भी आप Instagram में कोई पोस्ट करते हो तब उसमे पोस्ट से रिलेटेड हैशटैग्स का इस्तेमाल जरूर करे। जब भी कोई हैशटैग्स सर्च करेगा तो रिजल्ट में आपका पोस्ट भी आएगा, इससे आप नए फोल्लोवेर्स आसानीसे बढ़ा पाएंगे। इसलिए जब भी इंस्टाग्राम में पोस्ट डालते हो तब हैशटैग्स डालना ना भूले।
Local Location डाले
जब भी आप पोस्ट करते है तो आप Local Location जरूर डाले | इससे इंस्टाग्राम आपकी लोकेशन पर Active सभी यूज़र्स तक आपकी पोस्ट को वाइरल कर देगा और आपको इससे अच्छे Likes भी मिल जायेंगे और आपके Followers भी बढ़ सकते है।
Instagram पर रेगुलर रहे
दोस्तों यहां रेगुलर रहने का मतलब है हररोज Active रहे। हररोज पोस्ट डाले। यदि आप डेली पोस्ट नहीं कर पाते है तो कोई बात नहीं लेकिन कुछ दिनों बाद एक या दो पोस्ट डालना होगा Hashtags के साथ। अगर आप इंस्टाग्राम पर रेगुलर नहीं रहोगे तो, लंबे समय तक कोई पोस्ट नहीं करोगे तो आपकी पोस्ट वाइरल नहीं होगी।
Instagram पर Stories डाले
अगर आप इंस्टाग्राम पर Stories पोस्ट करना पसंद करते है तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा क्योकि Stories आपके Instagram Account की Engagement बढ़ाने के साथ-साथ Engagement बनाये रखती है।
Quality Content Post कीजिये
दोस्तों आपका Instagram पर Business Account है तो आपको Quality Content ही अपलोड करना चाहिए क्योकि लोग Quality Content को ज्यादा पसंद करते है। दिन मे 3 - 4 बार अलग - अलग समय पर पोस्ट करे।
अगर आपको कम समय में Followers बढ़ाना है, तो आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट करना पड़ेगा। ट्रेंड में क्या चल रहा है उसकी जानकारी के लिए आप Google Trend का इस्तेमाल कर सकते है वहा से आपको ट्रेंडिंग टॉपिक की जानकारी आसानीसे मिल जाएगी। इंटरनेट की दुनिया में आये दिन ट्रेंड आते रहते है कभी कोई इमेज वाइरल हो जाती है तो कभी कोई वीडियो ऐसे में आप उस टॉपिक को पकड़ के उसके रिलेटेड पोस्ट करके आप भी ट्रेंड में आ सकते है , जब आप ट्रेंड में चले जाओगे तो आपके Followers और Likes भी भढने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट करना बहुत जरुरी है।
Facebook के साथ लिंक करे
अगर आप इंस्टाग्राम में नए है तो आपके लिए एक सबसे महत्वपूर्ण सलाह यह है की इंस्टाग्राम में अकाउंट बनाते वक़्त Facebook Account से बनाये। ऐसा करने से आपको यह फायदा होगा की जितने भी आपके Facebook Friends इंस्टाग्राम में होंगे उनकी सजेशन लिस्ट में आपका अकाउंट भी दिखाई देगा, अगर वह आपको जानते है तो आपको जरूर फॉलो करेंगे। आपने पहले से अकाउंट बना लिया है तो Facebook के साथ लिंक जरूर करे।
Follow and Unfollow करे
इस ट्रिक को इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स बढ़ने की सबसे अच्छी ट्रिक मानी जाती है और यह ट्रिक काम भी करती है। आप अगर एक साथ 100 लोगो को Follow करते है तो कुछ समय बाद अपने जितने लोगो को फॉलो किया होगा उन मेसे कई लोग आपके अकाउंट को चेक करेंगे और Follow Back भी करेगा। यहां ध्यान दे की एक दिन में ज्यादा लोगो को Follow नहीं करना है अगर आप ज्यादा लोगो को फॉलो करोगे तो आपका Account बैन हो सकता है। आपके अकाउंट पर ज्यादा Following हो जाने के बाद आपको Unfollow कर देना है। आपको Followers बढ़ाना है Following नहीं। इस तरह आप Follow और Unfollow करके भी Followers बढ़ा सकते है।
0 Comments