Snack video पर followers कैसे बढ़ाये ?

Snack video पर followers कैसे बढ़ाये ? :  क्या आप Snack video par followers बढ़ाना चाहते है? क्या Snack video app पर आपके followers नहीं बढ़ रहे?, क्या आप Snack video app पर जल्दी से फेमस होना चाहते है?, क्या अपनी वीडियो को वायरल करना चाहते है? अगर " हा " तो इस आर्टिकल में मेने 10 से ज्यागा सिक्रेट टिप्स बताई है, जिनको आप फॉलो करते है, तो आपके followers कुछ ही दिनों मे बढ़ने लगेंगे। 

Note: यह आर्टिकल थोड़ा लंबा है। आप ध्यान से पूरा आर्टिकल को पढ़िए फिर आर्टिकल में बताई गई बातो कुछ दिनों तक को फॉलो कीजिये।  

How to increase snack video followers 

snack video par followers kaise badhaye

Snack video par followers kaise badhaye ? अगर आप Snack video App use कर रहे है और  Snack video पर followers बढ़ाना चाहते है , तो इस लेख में बताई गई बातो का जरूर ध्यान में रखे। 

दोस्तों पहली बात तो यह है की किसी भी Video App पर कोई एक वीडियो बनाकर famous नहीं हो सकता। इसलिए जब आप  Snack video app पर वीडियो बनाना शुरू करते है , तब यह मत सोचिए की मेरे Followers जल्दी नहीं बढ़ रहे , क्योकि शुरुआत में आपके वीडियो  कम होंगे  और लोग आपको जानते नहीं गोंगे।  आप videos डालते जाओगे इसके बाद आपके Followers भी धीरे - धीरे बढ़ने लगेंगे और आपकी कोई वीडियो भी वायरल होंगी तो उस वायरल वीडियो से आपके Followers बढ़ने का चान्स भी बढ़ जाता है। 

दोस्तों चाहे कोई भी Platform हो आपको शुरुआत में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।  

Snack video  followers kaise badhaye

Read also

Snack video Profile Edit 

सबसे पहले Snack Video में अपने Profile Section में जाके अपनी सभी जानकारी जैसे Username , Bio इत्यादि अच्छी तरह से भरे।  

Snack Video पर Regular Video Upload करे 

अगर आप कम समय में ज्यादा Followers बढ़ाना चाहते है तो आपको Regular Video Upload करनी होगी। दोस्तों यह कठिन बात हो सकती है लेकिन हमे सफल होने के लिए मेहनत करनी होगी।  

#Hashtags का उपयोग करे 

जब भी आप  Snack Video app में Video बनाने है और इसके बाद Share करने जाते है तब आपको उसी Video से Related कोई Hashtags डिस्क्रिप्शन में डालना है। इससे कोई भी उस Topic पर सर्च करेगा तो आपका वीडियो Suggestion में आ जायेगा।  

अगर आप  Hashtags का इस्तेमाल नहीं करते है तो Snack Video app कैसे पता चलेगा की आपकी वीडियो किस टॉपिक पर है | जिसके कारण आपका वीडियो वायरल नहीं होगा।  

दोस्तों यही बात है की Hashtags लगाने से कोई भी  टॉपिक सर्च करते है तो वीडियो Suggestion में आ जाता है और वही से हमारे Followers बढ़ने के चान्स बढ़ जाते है।  

Do Something Different 

कुछ अलग करे। आपने देखा होगा कई ऐसे Short Video App में जिन लोगो ने कुछ अलग किया वोह आज एक सेलिब्रिटी बन चुके है इस लिए कुछ अलग हटकर करे। जो किसी ने किया ही ना हो। जब आप ऐसे ही Content लाते रहेंगे तो आपके followers बहुत तेजी से बढ़ने लगेंगे।  

Popular लोगो के वीडियो Duet करे 

दोस्तों यह सबसे अच्छी और आसान ट्रिक है इसमें हमे कोई कंटेंट ढूंढने की जरूर भी नहीं है।  इसके लिए आप जैसे ही कोई Snack Video Star का नया  वीडियो आता है तो तुरंत ही आप इसके वीडियो का Duet करे। 

Video Duet करने से आपको यह फायदा होगा की जब Snack Video Star वीडियो कोई देखेगा तो आपकी वीडियो भी Suggestion List में आएगा। इस तरह Popular लोगो के वीडियो को Duet करके भी वीडियो को वायरल कर सकते है और Followers भी बढ़ा सकते है।  

Snack video me duet kaise banaye 

दोस्तों Snack video में Duet करने का ऑप्शन नहीं मिलता है , तो आप Snack video app में सीधे Duet नहीं  पाओगे। अगर आपको वीडियो Duet में बनाना है तो आप जिस वीडियो को Duet करना चाहते है उसको share पर क्लिक करके Download पर क्लिक करना है। वह वीडियो आपके फ़ोन  गैलरी में सेव हो जाएगी।  

इसके बाद आपको कोई App की मदद लेनी होगी ,जो वीडियो को join करती हो। आप Youtube पर किसी भी वीडियो में इन जानकारी मिल जाएगी। उस app को डाउनलोड करना होगा। App  ओपन करने के बाद Join video  पर जाना है। फिर आपको वह वीडियो सेलेक्ट करना होगा जो अपने डाउनलोड किया था फिर आपको अपनी वीडियो Select करनी है। इस तरह video Duet कर सकते है। 

Make a Video with othe Creators

दूसरे Video Creators के साथ वीडियो बनाये , जो पहले से famous हो। उन Creators को Tag करे। अगर आपके आसपास कोई Snack Video App पर वीडियो बनाता है तो उसके साथ वीडियो बनाये। 

Facebook पर वीडियो अपलोड करे 

आजकल कल Facebook का इस्तेमाल हर कोई करता है। आप अपनी वीडियो को Facebook पर भी शेयर कीजिये। आप अपने Facebook account पर शेयर कीजिये। Facebook पर एक अपने नाम से Group बनाइये और वहा पर भी डेली वीडियो को शेयर कीजिये। Facebook वीडियो को boost कराये। जो भी Facebook पर आपकी वीडियो देखेगा और उसको आपकी वीडियो अच्छी लगेगी तो आपको Snack video पर जरूर फॉलो करेगा। 

आप कॉमेडी वीडियो बनाते है , तो Facebook पर कॉमेडी वीडियो से रिलेटेड जितने भी Facebook पर Groups और pages है उनको ज्वाइन कर लीजिये और हररोज अपना Snack video पोस्ट कीजिये। जो भी Facebook पर आपकी वीडियो देखेगा और उसको आपकी वीडियो अच्छी लगेगी तो आपको Snack video पर जरूर फॉलो करेगा।   

Instagram page पर  वीडियो अपलोड करे 

Facebook की तरह आजकल लोग Instagram का भी यूज़ करते है। आपको Instagram पर अपने नाम का एक Page बना लेना है। अपनी Profile अच्छी तरह से एडिट कर लेना है और Bio अच्छी तरह लिख लेना है। फिर आपको हररोज अपनी Snack video को Instagram page पर पोस्ट करना है। पोस्ट में 5-6 Tags भी अच्छी तरह से लगाना है। ऐसा करने से आप instagram पर भी फेमस होंगे और लोग आपकी वीडियो देखेंगे और उसको आपकी वीडियो अच्छी लगेगी तो आपको Snack video पर जरूर फॉलो करेगा।

Snack Video Share करे 

आप जब भी वीडियो बनाते है , आपको दूसरे Social  Paltform पर भी शेयर करना है। अपने दोस्तों को भी शेयर करे। अपने Snack Video को Youtube पर भी Upload करे।

Be Active On Snack Video 

हररोज Snack Video App एक्टिव रहे। दुसरो की वीडियो में कमेंट करे। अगर आप कुछ हटकर कमेंट करते है तो आपकी कमेंट भी वायरल हो जाती है , आपकी कमेंट पर लाइक भी आएगी , लोग आपकी प्रोफाइल Follow भी करेंगे। इस तरह आप हररोज Snack Video App एक्टिव रह कर भी Followers बढ़ा सकते है।

Never Give Up 

दोस्तों कभी हार न माने। किसी भी चीज में आपको शुरुआत में बहुत कठिनाइया आती है , असफलता मिलती है , लेकिन हमे कभी हार नहीं मानना इन असफलताओ से  कुछ ना कुछ हमे सिखने को भी मिलता है और ऐसी गलती दुबारा ना हो इसका ध्यान रखे। आपको लगातार मेहनत करते रहना है।

FAQ 
Snack video पर followers कैसे बढ़ाये?

kya snack video app indian hai

नहीं Snack video app indian नहीं है। इस एप्प को चाइना में Beijing Kuaishou Technology Co .,Ltd कंपनी द्वारा बनाया गया है। 

Snack video app kaise download kare 

आप Android यूज़ करते है तो अपने मोबाइल में Google play soter पर जाकर "Snack video " लिख कर सर्च करोगे तो आपके सामने पहला सर्च रिजल्ट में Snack video app दिखेगा , तो आप वही से बहुत आसानीसे डाउनलोड कर सकते है। 

अगर आप iPhone User है तो IOS Platform पर भी snack video app अवेलेबल है तो वही से भी डाउनलोड कर सकते है। 

Snack video app Founder 

Snack video app और  Kwai app Beijing Kuaishou Technology Co .,Ltd कंपनी द्वारा बनाया गया है और इस कंपनी के founders Su hua और Cheng yixiao है। दोस्तों इससे पता चलता है की snack video app के फाउंडर Su hua और Cheng yixiao है।

Snack video app users in india 

Data intelligence platform sensor tower के अनुसार , Tiktok ,Vigo , SHAREit और कुछ अन्य सहित चीनी मूल के एप पर प्रतिबंध की घोसणा के बाद Snack video ने भारत में 236 मिलियन (2.3 करोड़ ) से भी अधिक डाउनलोड किये है। 

NOTE : दोस्तों आप Snack video app के Founder का नाम गूगल में सर्च करोगे तो Founder "Sunny Wu " जोकि CEO है और Gorder Sun  CTO है। यह snack video एक Mobile Learning App है। तो दोस्तों इन बात का ध्यान रखे की दोनों अलग - अलग है। 

kya Snack video app India me ban hai 

" नहीं " Snack video app  अभी भारत में बैन नहीं है। यह बात जरूर ध्यान में रखिये की यह एक चाइनीज एप है तो कभी भी बैन कर दिया जा सकता है। 

Snack video download without watermark, 
Snack video download without watermark online 

आप Snack video एप से वीडियो बिना Watermark  के डाउनलोड करना चाहते है तो आपको एक एप डाउनलोड करनी पड़ेगी। Video Download for without watermark एप डोएनलोड करके आप बिना वॉटरमार्क का वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे। 

Snack video app which country app

Snack video app एक चाइनीज एप है। Snack video app और  Kwai app Beijing Kuaishou Technology Co .,Ltd कंपनी द्वारा बनाया गया है और इस कंपनी के founders Su hua और Cheng yixiao है।

Is snack video app banned in india?

" नहीं " Snack video app  अभी भारत में बैन नहीं है। यह बात जरूर ध्यान में रखिये की यह एक चाइनीज एप है तो कभी भी बैन कर दिया जा सकता है।

Who is the owner of Snack video?

Snack video app और  Kwai app Beijing Kuaishou Technology Co .,Ltd कंपनी द्वारा बनाया गया है और इस कंपनी के Owner Su hua और Cheng yixiao है। दोस्तों इससे पता चलता है की snack video app के Owner Su hua और Cheng yixiao है। 

Which country owns snack video app?

Snack video app एक चाइनीज एप है। Snack video app और  Kwai app Beijing Kuaishou Technology Co .,Ltd कंपनी द्वारा बनाया गया है और इस कंपनी के Owner Su hua और Cheng yixiao है।

निष्कर्ष 

यहां तक पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद्। आशा करता हु की हमारा यह लेख "Snack video  followers kaise badhaye" पढ़के अच्छी जानकारी मिली होगी। अगर आपको Snack Video App या फिर हमारे लेख से Related कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बता सकते है और हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो आप दे सकते है।

Internet , Technology , Make Money , Affiiate Marketing , Blogging और Programing से Realated  जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते है और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विसिट करते रहना। आप हमे Social Media Platform पर भी Follow कर सकते है। Thank you. 

Post a Comment

1 Comments

  1. Hello sir my name is Ajay vaja and I am genesis framework designer and I AM WordPress expect if you interested to get best theme and upgrade your website with genesis framework.

    Benefits of genesis framework

    - High quality theme
    - Full SEO Friendly
    - Life time update
    - free child theme support
    - 1 child theme customisation
    - design you want
    - Fully function
    - original theme

    If you really interested to update & upgrade your website please contact me at +917265828363

    ReplyDelete