नमस्कार , क्या आप ब्लॉग्गिंग शुरू करने जा रहे है ? आपको में ब्लॉग्गिंग शुरू कैसे करे इसके बारे में आपको बताने जा रहा हु। आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लोंगे तो आप आसानीसे समज जाओगे की ब्लॉग्गिंग शुरू कैसे करते है।
ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे ?
आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो आपको सफलता ना मिले तब तक मेहनत करनी होगी। आप ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में नए हो और आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो आपको धैर्य रखना पड़ेगा क्योकि आपको ब्लॉग्गिंग में अनुभव नहीं होता।
आपने सिर्फ ब्लॉग बनाना और आर्टिकल लिखना ही सीखा होगा। और आगे भी नयी चीज सिखने की जरुरत होती है जैसे ब्लॉग को Search Engine में सबमिट करना , पोस्ट लिखने से पहले अच्छा Keyword Research करना। यह सब हमे पहले पता नहीं होता लेकिन समय के साथ - साथ हमे इन सब के बारे में पता चल जाता है।
ब्लॉग्गिंग के लिए विषय चुने
आप ब्लॉग्गिंग करने जा रहे है तो एक अच्छा विषय पसंद कर ले। आप जिस विषय में ब्लॉग्गिंग करने वाले है उस विषय की अच्छी सी जानकारी होनी चाहिए , अगर जानकारी नहीं भी है तो उस विषय के बारे में जानिए और पोस्ट लिखिए।
आप विषय पसंद कर करते समय ध्यान दे की आपके लिए वह विषय कितना अच्छा है , क्या आप इस विषय पर लंबे समय तक ब्लॉग्गिंग कर पाएंगे? इसके बाद ही ब्लॉग्गिंग शुरू करे।
ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म चुने
आप ब्लॉग्गिंग शुरू करने जा रहे है तो आपको पता होगा की ब्लॉग्गिंग के लिए Wordpress और Blogger दो प्लेटफार्म का ज्यादा इस्तेमाल होता है। इसके आलावा भी Joomla Wix , Weebly , Squarespace ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है। यहां पर हम Wordpress और Blogger के बारे में बात करेंगे।
Blogging in wordpress
अभी तक का सबसे अच्छा ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Wordpress है। आप ब्लॉग्गिंग के बारे में सबकुछ जानते है , आपको ब्लॉग्गिंग अच्छी तरह से आता है और आप प्रोफेशनली ब्लॉग्गिंग करने जा रहे है तब आप Wordpress पर ब्लॉग्गिंग कर सकते है।
यह नए लोगो के लिए भी आसान है लेकिन आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में सबकुछ सीखकर ही ब्लॉग्गिंग शुरू करनी होगी क्योकि यह पर बहुत खर्चा होता है यह आपको पता होगा।
आप Wordpress ब्लॉग्गिंग करने वाले है तो अलग से Domain और Hosting खरीदनी होगी। Domain आपको रू 400 से 500 में मिल जायेंगे लेकिन Hosting के लिए आपको ज्यादा खर्चा होगा।
Wordpress पर आप आसानीसे ब्लॉग को कस्टमाइज कर सकते है। 5000+ Free Theme मिल जायेंगे जो अच्छी तरह Design होता है।
ब्लॉग्गिंग के लिए 90 % ब्लॉगर Wordpress प्लेटफार्म का उपयोग करते है। दुनिया की 62 % Website Wordpress में शामिल है। Wordpress पर बनाई हुई Website अपनी मालिकी की होती है। Wordpress में आपको SEO के लिए बहुत सारे Free और Paid टूल्स भी मिल जायेंगे।
Blogging in blogger
Blogger गूगल की एक Product है जो हमे ब्लॉग्गिंग के लिए Free में Service दे रही है। आप ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में नए हो , आप ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है , आप बिना पैसे खर्चे ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो आपके लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म Blogger है।
आप Blogger में ब्लॉग्गिंग चाहते है तो आपको कोई Domain और Hosting खरीदने की जरुरत नहीं होगी। लेकिन आप कस्टम Domain ऐड करना चाहते है तो ऐड कर सकते है। अब गूगल की नई अपडेट के बाद Blogspot Domain में भी 3 Months के बाद Adsense अप्रूवल के लिए अप्लाई कर सकते है।
Blogger पर आपको अलग से Blogger टेम्पलेट डाउनलोड करके अपलोड करना पड़ेगा। ब्लॉग को कस्टमाइज करने के लिए आपको खुद से कोडिंग करना पड़ेगा।
Blogger में आपको Free में SSL सर्टिफिकेट मिल जायेगा इसके लिए Blogger Dashbord में Setting करनी होगी। यहा पर आपको Hosting भी फ्री में मिल जाएगी।
Blogger पर आपका ब्लॉग अपनी मालिकी का नहीं होता। आप कुछ गलत काम करते है तो गूगल आपको बताये बिना आपका ब्लॉग Delete कर सकता है।
Domain नाम चुने
ब्लॉग्गिंग के लिए सबसे पहले Domain नाम जरुरी है। आप ब्लॉग के लिए Domain खरीद रहे है तो आप जिस विषय पर ब्लॉग्गिंग करने जा रहे है उस विषय से मिलता Domain खरीदे।
आप Domain खरीद रहे है वह .com , .in , .org , .net जैसे High Level डोमेन ख़रीदे ताकि Adsense अप्रूवल लेने में कोई दिक्क्त ना आये।
Domain खरीदने के लिए Godady और बहुत सारि वेबसाइट है | आपको जिस वेबसाइट पर सस्ता Domain मिले वहा से खरीद सकते है।
Hosting ख़रीदे
आपने ब्लॉग्गिंग के लिए Wordpress प्लेटफार्म को पसंद किया है तो आपको Hosting खरीदनी पड़ेगी। Hosting एक Web Server होता ह। Web Server कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट के File , Text , Image और Videos का संग्रह होता है इसे कोई भी इंटरनेट द्वारा कही से भी देख सकता है।
आप अपने ब्लॉग के लिए Hosting खरीदते है तो आपको बहुत सारि Hosting प्रोवाइड करने वाली कंपनी मिल जाएगी। आपको जिसकी Hosting सस्ती लगे उसकी होस्टिंग खरीद सकते है। आप ऐसी Hosting ख़रीदे की आपको SSL सर्टिफिकेट साथ में मिल जाये ताकि आपको अलग से SSL सर्टिफिकेट के लिए खर्चा ना करना पड़े। Hosting Provider कंपनी का कस्टमर सपोर्ट अच्छा होना चाहिए ताकि को प्रॉब्लम हो तो जल्दी से सॉल्व हो जाये।
ब्लॉग सर्च इंजन में सबमिट करे
आपका ब्लॉग तैयार हो जाये इसके बाद आपको Google Search Engine में सबमिट करना होगा। आप अपने ब्लॉग को Search Engine में सबमिट नहीं करोगे तो आपके ब्लॉग पर Visiters नहीं आएंगे। Google Search Engine में ब्लॉग सबमिट करोगे तब गूगल को पता चलेगा की आपके ब्लॉग में किस प्रकार का कंटेंट है। इसके बाद गूगल आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजेगा।
Google Search Engine के बाद Bing Webmaster tool में भी आपके ब्लॉग को सबमिट करना पड़ेगा। bing में ब्लॉग सबमिट करते हो तो आपको Yahoo Webmaster tool में सबमिट करने की जरूरत नहीं है क्योकि bing ने yahoo को खरीद लिया है तो अपने आप Yahoo में भी सबमिट हो जाता है।
निष्कर्ष
यहां तक पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद्। आशा करता हु की हमारा यह लेख "ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करे " पढ़के अच्छी जानकारी मिली होगी। अगर आपको हमारे लेख से Related कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बता सकते है और हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो आप दे सकते है।
Internet , Technology , Make Money , Affiiate Marketing , Blogging और Programing से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते है और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विसिट करते रहना। आप हमे Social Media Platform पर भी Follow कर सकते है।
0 Comments