2021 में सफल ब्लॉगर कैसे बने?

  2021 में सफल ब्लॉगर कैसे बने? : नमस्कार , क्या आप  2021 में ब्लॉग्गिंग करियर बनाना चाहते है ? क्या आप एक सफल ब्लॉगर बनने की टिप्स लेना चाहते है ? अगर आप  2021 में ब्लॉग्गिंग शुरू करने जा रहे है तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए। 


2021 me successful blogger kaise bane

यदि आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते है तो आपको शुरुआती में बहुत मेहनत करनी होगी। अपनी जिम्मेदारी के साथ ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा, बलॉग्गिंग के बारे में बहुत कुछ सीखना होगा और ब्लॉग्गिंग के कुछ टिप्स की जानकारी भी रखनी होगी। गूगल की Policy को ध्यान में रखकर काम करना पड़ेगा।

आप ब्लॉग्गिंग फ्री में करना चाहते हो या सीखना चाहते हो तो आपके लिए Blogger सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है , अगर आपके पास  ब्लॉग्गिंग के बारे में सबकुछ जानकारी है और प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो , ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना चाहते हो, ब्लॉग्गिंग को करियर बनाना चाहते हो तो आपके लिए Wordpress एक अच्छा प्लेटफार्म है |ज्यादातर सफल ब्लॉगर ब्लॉग्गिंग के लिए  Wordpress प्लेटफार्म उपयोग करते है। आप Wordpress से ब्लॉग्गिंग करना चाहते हो तो आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे, जहा Blogger में आपको कोई खर्च नहीं करना पड़ता लेकिन आप अलग से कस्टम डोमेन ऐड करते है तो डोमेन खरीदने के लिए आपको थोड़े पैसे खर्च करने होंगे।

आप Blogger पर भी ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है लेकिन Blogger पर आगे चलकर बहुत दिक्क़ते आने वाली है। Google ने कई सालो से Blogger में नए फीचर नहीं ऐड किये है और Update भी नहीं कर रहा है तो इससे ऐसा लगता है की आगे चलकर गूगल Blogger की सर्विस बंद कर सकता है। लेकिन आप ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते हो Blogger में ब्लॉग्गिंग कर सकते हो। Blogger पर ब्लॉग की शुरुआत करने  के बाद Wordpress पर  Switch कर सकते है , लेकिन इसमें आपको थोड़ी दिक्क़ते भी आएगी।

ब्लॉग शुरू करने से पहले निर्णय करे 

दोस्तों आप ब्लॉग्गिंग शुरू कर रहे है तो में सबसे पहले कहना चाहूंगा की ब्लॉग्गिंग कोई job नहीं  है की इस महीने ब्लॉग्गिंग शुरू की और अगले महीने सैलरी आ जाये।  हमे कुछ महीनो तक मेहनत करनी पड़ेगी इसके बाद कुछ कमाना शुरू करेंगे , हमे सब्र रखना पड़ता है।  

जब आप अपने नए ब्लॉग पर पोस्ट लिखना चालू करते है , तो आपके ब्लॉग पर  post पढ़ने वाला कोई नहीं होता क्योकि आपका ब्लॉग बिलकुल नया होता है। आपको लगातार 6 - 7 महीनो तक पोस्ट लिखते रहना है , मेहनत करते रहना है। 6 - 7 Months में आपके कुछ आर्टिकल गूगल में रैंक करने लगेंगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जायेगा।

आपके ब्लॉग पर दिन के 500-1000 विसिटोर्स आने लगेंगे इसके बाद आप Adsense के लिए Apply करोगे तो आपको Approval भी जल्दी से मिल जायेगा और आपकी कमाई भी शुरू हो जाएगी। कई बार कई लोगो को Adsense Approval लेने में एक साल का समय लग जाता है, यह उन लोगो की मेहनत पर आधारित है। मुझे उम्मीद है आप ब्लॉग्गिंग शुरू करने जा रहे तो आप अच्छी तरह से मेहनत करेंगे और कभी हार नहीं मानेंगे। आप मेहनत करके 6-7 महीनो  के बाद Adsense से कमाई करना शुरू कर दोंगे।

 Adsense के लिए Apply करने से पहले Google Adsense की Policy को अच्छी तरह से समझे , कोई अच्छा ब्लॉगर हो तो उनकी  सलाह ले फिर Adsense के लिए Apply करे।

ब्लॉग्गिंग करने का उद्देश्य क्या है 

आप किस उद्देश्य से ब्लॉग्गिंग में करना चाहते है? क्या आप ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमाना चाहते है या आप अपने बिज़नेस को ब्लॉग्गिंग के जरिये प्रमोट करना चाहते है। कई लोग ऐसे भी होते है जो अपनी ब्लॉग्गिंग के द्वारा अपने विशेष सूचनाओं के बारे में लोगों को बताना चाहते है, अपने व्यक्तिगत विचार को शेयर करना चाहते। दोस्तों यहां पर बात यह है की लोग अपने शौख के कारण ब्लॉग्गिंग शुरू करते है और कुछ समय बाद उनके शौख के कारण पैसे भी कमाने लगते है उनको पता भी नहीं चलता।

दोस्तों यहां पर दूसरे ऐसे लोग होते है जिन्हो ने कही यह सुना होता है की ब्लॉग्गिंग से लाखो कमाया जाता है तो , वह लोग पैसे कमाने के लिए ब्लॉग्गिंग करते है कुछ 1-2  या 5-6 महीनों तक ब्लॉग्गिंग करते है, पैसे नहीं आते तो ब्लॉग्गिंग छोड़ देते है और फिर दूसरी फील्ड में घुस जाते है। ज्यादातर लोग ऐसे ही करते है। 

दोस्तों पैसे कमाना यह हमारी प्राथमिकता है लेकिन हमे शुरुआती कुछ महीनों तक हमे अपने ब्लॉग्गिंग पर ध्यान देना है की मुझे अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक कैसे लाना है, में अपने Content को अच्छी तरह कैसे लिखू, Backlinks कहासे बनाऊ।

आप ब्लॉग्गिंग part time के लिए कर रहे है तो आपको पता होना चाहिए की मुझे ब्लॉग्गिंग के लिए कितना समय देना चाहिए ताकि में कम समय में ब्लॉग पर ट्रैफिक ला पाऊ। 

ब्लॉग्गिंग किस Niche पर कर रहे है 

आप ब्लॉग्गिंग की Niche पर करना चाहते है? उसको निश्चित कर ले।  कई बार लोग दुसरो की देखा देखी में कोई भी विषय चुन लेते है। ब्लॉग्गिंग में देखा देखि करने वाले कभी आगे नहीं आते। हम जिस विषय पर ब्लॉग्गिंग करने जा रहे है उसकी अच्छी जानकारी होनी चाहिए, तभी लंबे समय तक ब्लॉग्गिंग कर पाएंगे।  

आज के समय में ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब के क्षेत्र में बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन है तो आपका विषय इन भीड़भाड़ से अलग होगा तो आप जल्दी से सफल हो जाओगे।

आर्टिकल लिखने से पहले Keyword Research अच्छी तरह से कर ले उसके बाद ही आर्टिकल लिखना शुरू करे। बिना  Keyword Research किये आर्टिकल लिखोगे तो सफल होने की संभावना बिलकुल नहीं है। 

Theme की डिज़ाइन 

आप अपने ब्लॉग के लिए जो Theme उपयोग में ले रहे है वह Mobile Friendly होना चाहिए। Theme Simple और  Fast Load होने वाला होना चाहिए।

ब्लॉग यूज़र फ्रेंडली होना चाहिए। आपके ब्लॉग पर अये हुए विजिटर को आपके ब्लॉग पर आने के बाद दूसरे ब्लॉग पर जाना ना पड़े ऐसा आर्टिकल होना चाहिए।

ब्लॉग Mobile Friendly बनाये क्योकि इस समय में 60-70  Precent Visitors Browsing के लिए Mobile का ही इस्तेमाल करते है। अगर आप आपका ब्लॉग Mobile Friendly नहीं है तो फिर आपके ब्लॉग पर सिर्फ 30 Percent ही Desktop Version से ट्रैफिक आयेगा और आप 70  Precent ट्रैफिक गवा देंगे।

धैर्य रखना सीखे 

ब्लॉग्गिंग हो या कोई और प्लेटफॉर्म हो आपको सफल होने के लिए समय तो लगेगा। यह जो शुरुआती समय है उसमे हम सबसे ज्यादा गलतिया करते है और हम उन सारी गलतियों से कुछ न कुछ नया जरूर सीखते है, जब हम गलतिया कर करके- कर करके सिख जाते है उसके बाद वह गलती दुबारा नहीं होने देते। उस तरह हमारी गलतिया भी हमे सफल बनाने में बहुत अच्छा रोल निभाती है। आप किसी भी सफल ब्लॉगर को पूछेंगे तो आपको एक ही जवाब मिलेगा की मेने मेरे ब्लॉग्गिंग करियर में गलतिया जरूर की लेकिन उससे नई सिख भी मिली थी। 

दोस्तों  आज अपने आम एक पौधा  लगाया है और आप उसको ग्रो करने के लिए दिन में 10 बार पानी देते हो, बहुत मेहनत करते हो फिर फल की इच्छा रखते हो तो क्या इतने कम समय में आम मिल जायेगा क्या? "नहीं " आपको पौधा लगाने के बाद 5-6  साल मेहनत करना होगा , हररोज पानी देना पड़ेगा, उसकी देखभाल करनी पड़ेगी , तब जाके वह पौधा आम का पेड़ बनेगा फिर आपको खाने के लिए आम मिलेंगे। दोस्तों यह समय के साथ होता है ऐसा नहीं की आज आम का पौधा लगाया कल बड़ा पेड हो जायेगा और तीसरे दिन आम लग जायेगा।

आपको अपने ब्लॉग पर  ईमानदारी से काम करते जाना है। Quality Content लिखना है। मन में यह ठान लेना है की में कभी पीछे नहीं हटूंगा और मुझे सफलता जरूर मिलेगी।

बहुत सारे नए ब्लॉगर ने यह सुना होता है की 15 - 20  Post लिख लो फिर Adsense के लिए Apply कर दो फिर पैसे आने शुरू। यह बिलकुल सही है कुछ ऐसे ब्लॉगर है जिन्होंने बहुत कम समय में पैसे कमाना शुरू कर दिया था लेकिन अब कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है तो अभी आपको ज्यादा समय लगेगा। अगर अपने Adsense Approval ले भी लिया है तो आप कम ट्रैफिक से पैसे नहीं कमा पाओगे और कम ट्रैफिक की वजह से Adsense बंध भी हो सकता है। 

निष्कर्ष 

दोस्तों 2021 में अपने ब्लॉग्गिंग शुरू कर दी है या ब्लॉग्गिंग शुरू करने जा रहे है तो इस आर्टिकल में बताई गई बातो का ध्यान रखोगे तो आपको सफल ब्लॉगर बनने से कोई नहीं रोक सकता। आपको एक अच्छा Niche Select कर लेना है, Theme अच्छा Use करना है, User Friendly आर्टिकल लिखना है, धैर्य रखना सीखना है, बस इन बातो का 6-7  महीनो तक पालन करना है। आपको ब्लॉग्गिंग में एक अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

दोस्तों आप इस नए ब्लॉगर है तो इस ब्लॉग(abhindime.in) पर हररोज विजिट कीजिये नए-नए आर्टिकल्स पढ़िए आपको एक सफल ब्लॉगर बनाने में बहुत मदद मिलेगी। दोस्तों निचे कमेंट करके जरूर बताये की यह जानकारी आपको कैसी लगी और आप कोई सुझाव देना चाहते है तो दे सकते है। धन्यवाद् !

Post a Comment

0 Comments