MBBS full form in hindi: आप सभी ने MBBS का नाम तो सुना ही होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा की आखिर MBBS ka full form kya hai, Full form of MBBS नहीं। आज हम MBBS ka full form जानेंगे और इसके साथ-साथ MBBS की और भी जानकारी प्राप्त करेंगे।
यदि कोई व्यक्ति डॉक्टर बनता है, तो यह उसके और उसके परिवार के लिए बहुत ही गौरव की बात है। लोग एक डॉक्टर को बहुत ही रेस्पेक्ट करते है। एक डॉक्टर के द्वारा लोगों की बिमारियों का इलाज किया जाता है, जिससे उन्हें नया जीवन प्राप्त होता है इसलिए डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है।
कई छात्र डॉक्टर बनना चाहते है, लेकिन जानकारी के अभाव में वह असफल रहते है। डॉक्टर बनने के लिए MBBS की डिग्री होनी अनिवार्य है, यदि आपको इसके विषय में जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर MBBS Full Form in Hindi, एमबीबीएस (MBBS) का मतलब क्या होता है, के विषय में बताया जा रहा है।
एमबीबीएस का फुल फॉर्म (MBBS FULL FORM)
एमबीबीएस का फुल फॉर्म Bachelor of Medicine & Bachelor of Surgery (MBBS) होता है। एमबीबीएस को हिंदी में चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक कहते है।
प्रत्येक मेडिकल स्टूडेंट डॉक्टर बनना चाहता है। इसका मुख्य कारण डॉक्टर को समाज में बहुत ही अधिक सम्मान दिया जाना है और डॉक्टर की अच्छी सैलरी भी होती है, इसलिए अधिक से अधिक छात्र एक सफल डॉक्टर बनना चाहते है।
एक सफल डॉक्टर बनने के लिए लगभग 5.5 साल का समय लग सकता है। एमबीबीएस की डिग्री के बाद आप डॉक्टर की प्रैक्टिस करने के लिए हॉस्पिटल में कार्य कर सकते है। आप अपना स्वयं का क्लिनिक भी खोल सकते है।
Read also
एमबीबीएस का मतलब क्या होता है (MBBS MEANING)?
एमबीबीएस का मतलब चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक होता है। यह एक मेडिकल डिग्री है, इसको सफलता पूर्वक करने के बाद आप एक डॉक्टर बन सकते है। डॉक्टर बनने के बाद आप एक अच्छी आय और अधिक सम्मान प्राप्त कर सकते है।
एमबीबीएस को सरकारी और प्राइवेट दोनों कॉलेज से किया जा सकता है। यदि आप सरकारी कॉलेज से यह कोर्स करते है, तो इसमें प्रतिवर्ष 50 हज़ार से 2 लाख तक का खर्चा आ सकता है। अगर आप यही कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते है, तो इसका खर्च लगभग 9 लाख से 12 लाख तक आ सकता है।
यदि आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है, तो आपको सरकारी कॉलेज से एमबीबीएस का कोर्स करना चाहिए। एमबीबीएस के लिए प्रवेश AIIMS के द्वारा भी प्रदान किया जाता है।
AIIMS में प्रवेश प्राप्त करने के लिए छात्रों को बहुत ही अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होती है। जिन छात्रों को इंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त होते है, उन्हें आसानी से AIIMS में प्रवेश प्राप्त हो जाता है।
शैक्षिक योग्यता (EDUCATIONAL QUALIFICATION)
एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्र को बायोलॉजी, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री से इंटरमीडिएट की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा। इसमें प्रवेश के लिए छात्रों के इंटरमीडिएट में पचास प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है। यदि छात्र आरक्षित श्रेणी का है, तो उसके इंटरमीडिएट 40 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।
आयु (AGE)
जो अभ्यर्थी डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश लेना चाहते है, उनकी आयु 17 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है।
प्रवेश परीक्षा (ENTRANCE EXAMINATION)
वर्तमान समय में एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का आयोजन नीट के द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा में भारत के सभी सरकारी एवं प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की सीटों को सम्मिलित किया जाता है। कुछ संस्थान इसके लिए अलग से परीक्षा का आयोजन करते है। एमबीबीएस के लिए AIIMS, JIPMER और AFMC के द्वारा अलग से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
एमबीबीएस की अवधि (DURATION OF MBBS)
एमबीबीएस की अवधि 5.5 वर्ष होती है। इसमें 4.5 वर्ष की थ्योरी पढ़ाई जाती है, इसके बाद एक वर्ष की इंटर्नशिप कराई जाती है। यह सफलता पूर्वक करने के बाद एमबीबीएस का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है।
एमबीबीएस कोर्स फीस (MBBS COURSE FEE)
भारत में एमबीबीएस कोर्स करने के लिए प्राइवेट एवं गवर्नमेंट कॉलेज दोनों उपलब्ध है। इन दोनों में फीस का बहुत ही अंतर रहता है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सबसे कम फीस AIIMS की होती है। यहां की फीस 1390 रुपए प्रति वर्ष हैं बल्कि आर्मी मेडिकल कॉलेज की फीस 56500 रुपए प्रति वर्ष होती है।
इस कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेज मे सबसे अधिक रहती है। यहां की फीस इसकी 9 लाख से लेकर 12 लाख रुपए प्रति वर्ष रहती है। इस कोर्स की 5.5 वर्ष की अवधि में 4.5 की अवधि तक छात्रों द्वारा फीस का भुगतान किया जाता है। अंतिम एक वर्ष इंटर्नशिप होती है, इसमें छात्रों को फीस नहीं देनी होती है।
एमबीबीएस जॉब प्रोफाइल (JOB PROFILE)
- Neurologist
- Nutritionist
- Obstetrician
- Chiropodist
- Medical Admitting Officer
- Clinical Laboratory Scientist
- Anaesthetist or Anaesthesiologist
- Dermatologist
- Enterologist
- Gynaecologist
- Orthopaedist
- Paediatrician
- Pathologist
- General Surgeon
- N.T Specialist
- Chief Medical Officer
- Gastroenterologist
- General Practitioner
- Physician
- Physiologist
- Psychiatrist
- Radiologist
- Bacteriologist
- Cardiologist
- Hospital Administrator
- Resident Medical Officer
एमबीबीएस के बाद रोजगार के क्षेत्र (JOB AREA)
- Hospitals
- Polyclinics
- Health Centres
- Laboratories
- Nursing Homes
- Medical Colleges
- Private Practice
- Medical Foundation
- Biomedical Companies
- Research Institutes
- Non-Profit Organizations
- Pharmaceutical & Biotechnology Companies
भारत के प्रमुख एमबीबीएस कॉलेज (MBBS COLLEGES)
- King George’s Medical University (KGMU), Lucknow, Uttar Pradesh
- University College of Medical Sciences (UCMS), New Delhi
- All India Institute of Medical Sciences, Delhi
- Christian Medical College (CMC) ,Vellore
- Armed Forces Medical College (AFMC), Pune
- Jawaharlal Nehru Institute of Postgraduate Education and Research (JIMPER), Pondicherry
- Maulana Azad Medical College (MAMC), Delhi
- Lady Hardinge Medical College (LHMC), New Delhi
- Grant Medical College (GMC), Mumbai
- Kasturba Medical College, Manipal
तो यह थी MBBS की जानकारी।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है की यह लेख "MBBS full form in hindi" पढ़के आपको अच्छी जानकरी मिली होगी। आपको MBBS full form के बारे में भी जानकारी मिल गई होगी। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये ताकि उनको भी MBBS full form के बारे में जानकारी हो।
Full Form, Network Marketing, MLM Business, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programming से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करें। आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुसरण कर सकते हैं।
0 Comments