DP का फुल फॉर्म , DP full form, DP का पूरा नाम क्या है?

DP full form, Full form of DP : दोस्तों आपने DP शब्द तो सुना होगा। अपने दोस्तों से, अपने फॅमिली मेंबर से या अपने रिलेटिव से। किसी ने आपको यह भी पूछा होगा की मेरा DP कैसा है? या आपने किसी को पूछा होगा। क्या आपने कभी Full form of dp जानने की कोशिश की? चलिए DP full form जानते है?

dp का फुल फॉर्म की बात करे तो अलग-अलग फील्ड में Full form of dp अलग-अलग होता है। पहले हम Social Media Plateform जैसे Whatsapp, Facebook,Twitter, Instagram, Snapchat, Telegram के लिए यूज़ की जानेवाली DP full form के बारे में जानेंगे। इसके बाद दूसरी कई सारि फील्ड है, उसके बारे में  जानेंगे। 

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है Abhindime.in में। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे DP full form क्या है?, DP का पूरा नाम क्या है?, Full form of dp, dp का फुल फॉर्म।

DP का फुल फॉर्म, DP full form

Full form of DP

 DP full form के बारे में बहुत से Users जानते है लेकिन अभी बहुत ऐसे Users है जिनको इसके बारे में जानकारी नहीं है।  ऐसे में अगर आप को भी नहीं जानकारी है की DP Kya Hai? और Whatsapp, Facebook,Twitter, Instagram,Snapchat, Telegram या किसी भी Social media network के Profile picture को DP क्यों कहा जाता है। तो आप बिलकुल सही जगह है। चलिए हम यहाँ पर इसके बारे में विस्तार से जानते है। 

Full form of  DP, DP full form 

जब हम किसी को DP full form पूछते है तो ज्यादातर लोगो का जवाब होगा Desktop Picture, जबकि ये DP का गलत full form है। 

Whatsapp, Facebook,Twitter, Instagram,Snapchat, Telegram या किसी भी Social media network के Profile picture को DP कहते है और इसका Full form " Display Picture " कहते है। यानि DP का पूरा नाम " Display Picture " है। 

Desktop Picture और Display Picture में क्या अंतर है?

मेंने पहले बताया की बहुत सारे लोगों को लगता है की DP ka full form Desktop picture होता है और कुछ लोगों को DP ka Full form लगता है Display Picture। मेंने आपको बताया है की DP का असली फुल फॉर्म Display Picture ही होता है। फिर भी हम जान लेते है की Desktop Picture और Display Picture में Difference क्या होता है? 

Desktop Picture

बहुत समय पहले, जब स्मार्टफोन लोगों के बिच में आम नहीं थे! मतलब तब स्मार्टफोन एक अनोखी चीज थे! बहुत कम लोगों के पास स्मार्टफोन हुआ करते थे! मतलब तब डेस्कटॉप कंप्यूटर का जमाना था।  उस समय पर इंटरनेट ज्यादातर कंप्यूटर से ही उपयोग किया जाता था। 

उस समय DP का अर्थ डेस्कटॉप चित्र और डेस्कटॉप प्रोफ़ाइल हुआ करता था। मतलब जो पिक्चर आपने अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर के स्क्रीन पर रखी हुई है उसे DP ने कहा जाता था।

Display Picture

आज बहुत सारी ऐसी जगहें जहा हम अपनी Picture लगाते है। सबसे Common है Social Media Platforms जैसे Whatsapp, Facebook,Twitter, Instagram,Snapchat, Telegram और अन्य सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स। 

इसलिए हर कोई इन platforms को use करने के लिए Desktop का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। क्योंकी अब smartphones का जमाना आ गया है। और smartphones की Prices भी जनता के लिए affordable है। Smartphone को Desktop से Replace हो जाने से Dp ka Full Form भी Desktop Picture से Display Picture से Replace हो चूका है।

More about DP

Display Picture किसी भी Social Media या Messaging account के लिए उपयोग होने वाले 3 सबसे मुख्य factors में से एक है। जिसे NIP के नाम से भी जानते है।

N – Name

I – ID (Email, username, Phone number)

P  – Profile Picture OR Display Picture(DP)

यह तीन factor social media या messaging के लिए बहुत important है क्योकि अगर हमें किसी व्यक्ति के बारे में इन तीनो में से किसी भी दो factor के बारे में पता है तो हम उसे तुरंत पहचान सकते है। 

DP Full Form: Types Of DP

DP तो वैसे अब हर जगह use होने वाले profile picture को कहा जाता है, लेकिन यह Famous कुछ Platform के लिए है और इन्ही की वजह से इसको पहचान मिला है।

Whatsapp DP

WhatsApp Messaging App Profile पर Use होने वाले फोटो को बोला जाता है WhatsApp DP.

Facebook DP

Facebook profile पर Use होने वाले फोटो को बोला जाता है Facebook DP, अगर हमें Facebook पर Cover Photo या कोई Post share किया है Picture के रूप में तो उसे DP नहीं बोला जायेगा। 

Instagram DP

Instagram profile पर Use होने फोटो को बोला जाता है Instagram DP और हम अगर कोई Photo Instagram account पर Share करते है तो उसे DP यानि Display Picture नहीं कहा जायेगा। 

WhatsApp DP Full Form

अक्सर आपके दोस्त या रिश्तेदार को यह बोलते हुए सुना होगा कि तुम्हारा DP क्यों नहीं दिख रहा है. या फिर “जो DP लगायी है वो बहुत मस्त है ”  या फिर “DP बदल दो कोई दूसरा DP लगाओ” तब जरूर आपके मन में ख्याल आया होगा कि  ये DP मतलब क्या होता है।

तो दोस्तों अब समझ जाना  की  WhatsApp DP का मतलब  है  “WhatsApp Display Picture” 

निष्कर्ष 

मुझे उम्मीद है कि " DP का फुल फॉर्म , DP full form, DP का पूरा नाम क्या है? " पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है और आपने अपना निर्णय लेने में मदद करेगा। हमारे लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बताएं और हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं।  

Network Marketing, MLM Business, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programming से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करें। आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुसरण कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments