Rich dad poor dad in hindi pdf

Rich dad poor dad in hindi book, Rich dad poor dad in hindi pdf: हेलो दोस्तों, आज हम आपको बताने जा रहे है एक बहुत ही फेमस बुक के बारे में  उसका नाम है रिच डैड पुअर  डैड। यह बुक हमे बहुत कुछ सीखती है जिसे हम लोग अनजान होते है।  यह बुक हमे  सीखते है की लाइफ  में बिना पढ़े या बिना किसी डिग्री के भी हम लोग कैसे पैसा कमा सकते है और वो भी कम से कम उम्र में। 

हम सब यह तो जानते है की पैसा कैसे कमाया जाता है लेकिन हमे यह सही तरीका नहीं पता होता है जिसे हम कम  उम्र में ही जयादा से ज्यादा पैसा काम सके।  अगर आप भी कम उम्र में पैसा कमाना चाहते है  तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Rich dad poor dad in hindi

Rich dad poor dad in hindi

Rich Dad Poor Dad, के लेखक रोबर्ट टी. कियोसाकी है। यह किताब हमे यह बताती है की पैसा के बारे में अमीर लोग अपने बच्चों को ऐसा क्या सिखाते है. जो गरीब और माध्यम वर्ग के माता -पिता नहीं सिखाते। इस बुक का समपर्ण सभी माता -पिताओ को समर्प्रित है क्यूंकि वही बच्चे के सबसे मतःपूर्ण शिक्षक होते है।

यह पुस्तक वित्तीय शिक्षा (financial education) प्राप्त करने के बारे में है, जो कि वित्तीय स्वतंत्रता (financial independence ) सुनिश्चित करने के लिए तार्किक रूप से जरूरी है।

यह बुक हमें बताती है की कैसे हम अपने जीवन में चुहा दौड़ (rat race) की दौड़ते रहते है। चुहा दौड़ से मतलब है की कैसे हम अपने जीवन में लगातार मेहनत और संघर्ष करते रहते है।  

हमे बचपन से ही सिखाया जाता है की पहले बोर्ड्स में अच्छे मार्क्स लाने से हमारा संघर्ष खत्म हो जायेगा और फिर बाद में अच्छे कॉलेज में एडमिशन हो जाने से हमारा संघर्ष खत्म हो जायेगा। यह प्रतिक्रिया हमारे साथ पीढ़ी दर पीढ़ी चलती आती है। 

हमे बचपन से ही संघर्ष करना सिखाया जाता है। लेकिन रिच डैड पुअर डैड बुक के लेखक का कहना है की हमे finacnial सब्जेक्ट और money making सब्जेक्ट के बारे में बचपन से ही सिखाया जाना चाहिए।

Rich Dad Poor Dad Summary – पुस्तक सारांश

Rich dad poor dad in hindi book
Amazon से ख़रीदे 

चारों ओर देखो; सबसे अमीर लोग अपनी शिक्षाओं के कारण अमीर नहीं बने । माइकल जॉर्डन और मैडोना को देखो। यहां तक कि बिल गेट्स, जो हॉवर्ड कॉलेज से ड्रॉपआउट है , उन्होने माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की; वह अब अमेरिका के सबसे अमीर आदमी है, और वह भी अपने 30 के उम्र में बने है।

Kiyosaki का यह कहना है कि एक अमीर व्यक्ति बनाने के लिए उच्च शिक्षा की डिग्री होना जरुरी नहीं है। आपको स्कूल में अच्छे ग्रेड की भी आवश्यकता नहीं है। पैसे के साथ सफल होने के अन्य तरीके भी हैं, जिन तरीकों से बहुत लोग वंचित नहीं हैं।

EDUCATION AND TWO PERSPECTIVES-शिक्षा और दो व्यक्ति

“धन शक्ति का एक रूप है। लेकिन जो अधिक शक्तिशाली है वह है वित्तीय शिक्षा। पैसा आता है और चला जाता है, लेकिन अगर आपके पास यह शिक्षा है कि पैसा कैसे काम करता है, तो आप इस पर शक्ति प्राप्त करते हैं और धन का निर्माण शुरू कर सकते हैं। ”

रोबर्ट का मानना है कि पैसे के प्रति एक व्यक्ति का रवैया और अमीर या गरीब होने की उनकी प्रवृत्ति का पता उस शिक्षा से लगाया जा सकता है जो वे घर पर प्राप्त करते हैं। माता-पिता वित्त के मूल सिद्धांतों को पढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं क्योंकि यह ऐसा कुछ नहीं है जिस पर स्कूल ध्यान केंद्रित करते हैं। 

कियोसाकी बताते हैं कि घर पर यह शिक्षा अमीर होने के पीछे का रास्ता है, गरीब गरीब हो रहा है और मध्यम वर्ग निरंतर कर्ज से जूझ रहा है।

कियोसाकी ने बताया है कि पैसे के बारे में सोचते समय हमेशा दो अलग-अलग द्रिष्टिकोण होते हैं

  • मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता vs मैं इसे कैसे बर्दाश्त कर सकता हूं ?
  • पढ़ा करो ताकि आप एक अच्छी कंपनी में काम कर कर सके vs पढ़ा करो ताकि आप खुद की कंपनी खरीद सके।
  • पैसा के साथ रिस्क न ले vs सीखे की पैसा के साथ होने वाले रिस्क को कैसे मैनेज करे। 

LESSON 1 THE RICH DON’T WORK FOR MONEY

मनुष्यों के बीच सबसे आम सपनों में से एक सपना अमीर बने का होता है, हम इसके बारे में बात कर सकते हैं जो हम पसंद करते हैं, लेकिन हममें से अधिकांश वास्तव में कभी अमीर नहीं बन पाते हैं। कियोसाकी इस विचार पर जोर देता है कि आपके पास खुद को बदलने की क्षमता है, यदि आप वास्तव में चाहते हैं तो आपके जीवन को बदलने की क्षमता रखते है। वह बताते हैं कि बहुत से लोग जीवन को अपने चारों ओर ढकेल देते हैं, वे अपने मालिक, अपनी नौकरी या अपने परिवार को अपने जीवन को निर्धारित कर देते हैं। एक अन्य प्रकार का व्यक्ति है, वह व्यक्ति जो पीछे धकेलता है।ये वे लोग हैं जो सफल होंगे, वे इस समस्या को स्वीकार करते हैं और समझते हैं कि खुद को बदलना, सीखना और समझदार बनना उन्हें ही प्राप्त होने वाला है जहां वे जाना चाहते हैं।

"गरीब और मध्यम वर्ग के लोग पैसे के लिए काम करते हैं। और अमीरों के लिए उनके पास का पैसा काम करता है। ”

हालांकि, कियोसाकी बताते हैं कि आपको जुनून की जरूरत है अगर आप कुछ नया सीखना चाहते हैं या वास्तविक सफलता पाना चाहते हैं। तो आप डर में नहीं रह जी सकते।

LESSON 2 THE IMPORTANCE OF TEACHING FINANCIAL LITERACY?

“अधिकांश लोग यह महसूस करने में विफल होते हैं कि जीवन में, यह नहीं है कि आप कितना पैसा बनाते हैं, यह है की आपके पास कितना पैसा है।”

कियोसाकी सराहना करते है कि अकॉउन्टिंग उबाऊ और जटिल है। हालांकि,इसकी गिरावट के बावजूद, एकाउंटिंग सबसे महत्वपूर्ण सब्जेक्ट है जिसे आप सीख सकते हैं और समझ सकते हैं कि आप लंबी अवधि के लिए पैसा बनाना चाहते हैं। 

यही कारण है कि माता-पिता के रूप में यह इतना महत्वपूर्ण है कि आप अपने बच्चों को एकाउंटिंग की मूल बातें सिखाएं। इसे सरल और सीधा रखें लेकिन सुनिश्चित करें कि वे आवश्यक चीजों को जानते हों। 

LESSON 3 OWN YOUR OWN BUSINESS

"ज्यादातर लोग दूसरों के लिए काम करते हैं लेकिन खुद के लिए नहीं । वे पहले कंपनी के मालिकों के लिए काम करते हैं,और फिर करों(tax) के माध्यम से सरकार के लिए, और अंत में उस बैंक के लिए जहां उनको बैंक से लिए कर्ज का भुगतान करना होता है । “

Paisa Kaise Kaam Karta Hai ?

अमीर लोग पैसो  के लिए काम नहीं करते है उनका पैसा उनके लिए काम करता है। जबकि इसके अपोजिट गरीब लोग  सिर्फ  पैसो के लिए काम करते है और इनके लिए वह अपने  नौकरी  को ज्यादा समय  देते है और कड़ी मेहनत करते रहते है। 

अमीर लोग इसलिए और अमीर होते जा रखे है क्योकि इन्हें पता होता  है  की पैसा कैसे काम करता है? और वह अपने पैसो को और ज्यादा पैसो में कैसे convert कर सकते है. जैसे की  Share Market Invesment  में इन्वेस्ट करना और म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा लगाना आदि। 

लेकिन यह तभी पॉसिबल होगा  जब लोगो को अकाउंटेंट और financial  जैसे सब्जेक्ट के बारे में समझ होगी अन्यथा वह लगातार मेहनत करते रहेंगे।

जबकि गरीब  और मिडिल क्लास  के  लोग पैसा सेविंग करते है और हमेशा पैसा कमाने के लिए काम करते है क्यूंकि  उनको अकाउंटेंट और financial की समझ नहीं होते है यही कारन है की वे कड़ी मेहनत करने के बाउजुद वह अमीर नहीं बन पते है और बैंको के  कर का भुगतान जीवन भर करते रहते है। 

About Robert Kiyosaki

Robert Kiyosaki
Robert Kiyosaki

Birthday: April 8, 1947

Nationality: American

Age: 73 Years,

Also Known As: Robert Toru Kiyosaki

Born In: Hilo, Hawaii, United States

Famous As: Businessman, Motivational Speaker & Author

रॉबर्ट कियोसाकिस एक महान शख्सियत है, जिन्होने लोगों को पैसे देखने का तरीका बदल दिया है। पेशे से एक उद्यमी(enterprenur), निवेशक, लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर , उन्होंने कहा है कि आज ज्यादातर लोग आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं, इसका कारण यह है कि औपचारिक शिक्षा और प्रशिक्षण के बावजूद उन्हें पैसे के बारे में कुछ भी पता नहीं है। 

वह एक फेमस पुस्तक के लेखक भी हैं, पुस्तक का नाम रिच डैड पुअर डैड है जो कि अपनी रिलीज़ के समय से ही नंबर वन व्यक्तिगत वित्त पुस्तक मानी गई है। रॉबर्ट कियोसाकी ने 20 से अधिक पुस्तकें लिखी हैं, और रिच डैड पुअर डैड को अभी तक की लिखी गई नंबर एक व्यक्तिगत वित्त पुस्तक माना जा है। 

वह अपने ज्ञान को साझा करने का शौक रखते हैं और 1997 में रिच डैड कंपनी की स्थापना की जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक वित्तीय शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है।

Rich Dad Poor Dad Hindi Free PDF Download Kaise Kare?

अगर आप भी कम मेहनत में पैसा कमाना चाहते है तो यह बुक आपके लिए काफी  फायदेमंद हो सकती है। इसलिए  मेरा या आपसे निवेदन है की आप इस बुक को जरूर पढ़े। आप इस बुक को ऐमज़ॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।

बुक दो फॉर्मेट में उपलब्ध है। 

1. Online method – आप इस बुक को अमेज़न किंडल पर कुछ ही पैसा देकर ऑनलाइन पढ़ सकते है। 

ऑनलाइन पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
 


2. Offline method – आप इस बुक की हार्ड कॉपी  को अमेज़न से ऑनलाइन आर्डर करके घर पर पढ़ सकते है। 


रिच डैड पुअर डैड बुक को क्यों पढ़े ?

क्यूंकि  इस बुक को  अकॉउंटिंग से रिलेटेड अब तक की  सबसे  प्रसिद बुक मानी  गए है। उन्होंने दुनिया भर के  लोगों की पैसों के बारे में सोच को बदला है. माता – पिता ,अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं, लेकिन स्कूल में कई साल गुजारने के बाद भी फाइनेंसियल शिक्षा नहीं दी जाती है।

उन्हें सिर्फ नौकरी की सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है, लेकिन पैसों को अपने लिए काम करवाया नहीं सिखाया जाता है। अतः व्यापार और निवेश के गुणो को विकसित करने के लिए आपको यह पुस्तक आपको अवश्य पढ़नी चाहिए। 

इससे आपको बाजार की और पैसे की व्यावहारिक समझ मिलेगी, जिससे आपका आर्थिक जीवन बदल सकता है औरमें  आप अपने जीवन  अधिक पैसा कमा सकते है।

निष्कर्ष 

मुझे उम्मीद है कि " Rich dad poor dad in hindi pdf " पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है और आपने अपना निर्णय लेने में मदद करेगा। हमारे लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बताएं और हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं।  

Network Marketing, MLM Business, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programming से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करें। आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुसरण कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments