How to create facebook page in hindi

How to create facebook page in hindi, facebook business page kaise banaye : आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है Facebook Business Page kaise banaye. जैसा की आप सभी लोग जानते ही होंगे की Facebook  सबसे बड़ा Social media platform है। 

अगर आप Play store  पर  के Facebook application Download देखेंगे तो इस Facebook application को 4 Billion से भी अधिक लोगो द्वारा डाऊनलोड किया गया है जो की एक बहुत बड़ा आंकड़ा है। 

How to create facebook page in hindi

Facebook application को Mark zuckerberg द्वारा बनाया गया है जो की हालही के समय में Facebook के CEO है अगर हम बात करे इंस्टाग्राम इस एप्लिकेशन की तो हालही के समय में इंस्टाग्राम के मालिक भी Mark zuckerberg ही है। 

बहुत से लोग Facebook उपयोग सिर्फ मनोरंजन के लिए करते है लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते है जो Facebook उपयोग अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए करते है अब आपके मन में यह सवाल आया होगा की फेसबुक से बिजनेस कैसे बढ़ सकता है। 

अगर आप भी कोई छोटा या बड़ा बिजनेस करते है तो आप Facebook पर अपना Facebook business page create करके अपने बिजनेस को बढ़ावा दे सकते है लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते की Facebook Business Page कैसे बनाये। 

अगर आप भी नहीं जानते Facebook Business Page कैसे बनाते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की How to create facebook business page in hindi. 

How to create facebook page in hindi

Facebook Business Page अपनेBusiness को , Brand को बढ़ावा देने के लिए और Product की Sales बढाने के लिए एक निशुल्क अवसर है। 

एक Facebook Business Page बनाने के बाद आपको स पेज पर अपने  Product से जुडी जानकारी को लोगो तक पहुंचना होता है जिससे लोग यह जान पाते है की यह कौनसा प्रोडक्ट है और किस काम आता है। 

एक Facebook Business page काफी सरल और आसान है लेकिन Facebook Business page बनाने के बाद शुरुवाती समय में उसे लोगो तक पहुंचाने के लिए आपको उस Business page के थोड़े Ads रन करने होंगे। 

आप किसी भी social media influencer से सम्पर्क करके भी अपने Facebook Business page को Promote कर सकते है ताकि शुरुवाती समय आपका Facebook Business page लोगो तक पहुँच पाए। 

तो चलिए दोस्तों अब जानते है की आप अपना Facebook Business Page कैसे बना सकते है . Facebook Business Page बनाने के लिए आपको निचे कुछ स्टेप्स दिए गए है उन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना Facebook Business Page बना सकते है। 

Facebook par apna business page kaise banaye


Facebook Business Page बनाने के आपको एक व्यक्तिगत Facebook Account की आवश्यकता होती है इसी लिए आपको सबसे पहले अपने व्यक्तिगत Facebook Accoun login कर लेना है। 

Facebook Accoun login  करने के बाद आपको नीले टूलबार में ” create ” बटन को ढूंढ़ना है और उसपर क्लिक करना है उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ” Page ” का ऑप्शन आएगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

”Page” का ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने और दो प्रकार के ऑप्शन आ जायेंगे पहला ऑप्शन Business or Brand और दूसरा ऑप्शन Community Or public figure आपको Business or brand का ऑप्शन सिलेक्ट करना है। 

Business जानकारी दर्ज करें

Facebook Business Page के लिए रजिस्टर करने के बाद आपको अपनी व्यवसायिक जानकारी भरने के लिए अगला पेज खुल जायेगा जिसे आपको सही तरीके से भरना है। 

आपको सबसे पहले अपने बिजनेस पेज का नाम रखना है याद रखे आपको ऐसा कोई नाम रखना है जो की आपके बिजनेस से मिलता-जुलता हो।

उसके बाद निचे आपको आपके Business की कैटगरी को चुनाव करना है उदाहरण के लिए अगर आप हार्डवेयर की चीजों का बिजनेस करते है तो आपको हार्डवेयर की कैटगरी को सिलेक्ट करना है।

Read also

Upload profile picture & cover photo

अपनी व्यावसायिक जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने Facebook Business Page के लिए एक Profile picture और Cover photo लगनी है। 

जहा तक एक Business page को बढ़ावा देने के लिए आप अपने Profile picture के रूप में अपने Business के ”logo” को लगा सकते है जिससे आपके Business की ब्रांडिंग होने में मदत होगी। 

अगर आपने अपने बिजनेस के लिए कोई भी logo नहीं बनाया है तो अन्य किसी भी चित्र का उपयोग Profile picture के रूप में कर सकते है ऐसा Picture जो बिना कॉपीराइट हो। 

आपको ऐसा प्रोफाइल पिक्चर लगाना है जो की आपके बिजनेस से जुड़ा हो और यह सुनिश्चित करे की वह पिक्चर एकदम स्पष्ट हो यानि की HD क़्वालिटी का हो। 

Profile picture लगाने के बाद आपको Cover photo  लगानी है अगर आप चाहते है की आपकी Cover photo नेत्रहीन दिखे तो आपको आपका कवर फोटो 400 पिक्सेल चौड़ा और 150 पिक्सेल लंबा होना चाहिए। 

यदि आपको एक Cover photo ढूंढ़ने में समस्या हो रही है तो आप का इस्तेमाल करके खुद से एक Cover photo बना सकते है इसमें कई सारे Facebook Cover tamplate टेम्प्लेट शामिल है जिन्हे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

Facebook को Like करने Invite करें

अब आपने अपना Facebook Business page बना लिया अब जरूरत है इसके Promotion की। क्योकि शुरुवाती समय में आपके Facebook Business page को कोई नहीं जनता इसी लिए आपको Facebook Business page का Promotion करना होगा। 

Facebook आपको अपने नए Facebook Business page को बढ़ावा देने के लिए अपने व्यक्तिगत खाते से अपने Facebook Friends को invite करने के लिए प्रेरित करेगा। 

आपको अपने मित्रो को अपने Facebook Business page को like करने के लिए आमंत्रित करना होगा जितने ज्यादा लाइक्स आपके Facebook Business page पर आएंगे उतना ही आपका पेज रैंकिंग में आएगा। 

अतिरिक्त Business Details शामिल करें

आपको अपने Facebook Business page से जुडी अन्य जानकारी को भरना है इसके लिए आपको अपने Facebook Business page पर जाना है और वह पर ”About” बटन को ढूंढ़ना है और उसपर क्लिक करना है। 

उस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अतिरिक्त Business Details शामिल करनी है इससे यह होगा की लोगो को पता चलेगा की आपका किस प्रकार का बिजनेस है और आप कौनसे Product Sale करते है। 

आप इस पेज में अपनी Business detail, Business contact number & Email,    Business location, Business website आदि जानकारी को जोड़ सकते है।

Facebook page पर button Add करें

जब आप अपनी सभी जानकारी को अपने Facebook Business page में दाल लेते है उसके बाद आप अपने Facebook Business page पर एक बटन जोड़ सकते है। 

जो बटन आपके कवर फोटो के निचले हिस्से में और आपके Facebook Business page के ऊपरी दाहिने हिस्से ने दिखाई देगा यह आपके फेसबुक पेज के कॉल-टू-एक्शन (CTA) के रूप में कार्य करता है। 

यह बटन जोड़ने के लिए आपको अपने Facebook Business page पर जाना है वहाँ पर आपको आपके कवर फोटो के निचे एक “+” का आइकॉन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है। 

क्लिक करने के बाद के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जायेंगे यानि की आप उस बटन में क्या डालना चाहते है आप उस बटन में अपना contact डाल सकते है, अपनी Business website डाल सकते है, लर्न मोर डाल सकते है या शॉप का ऑप्शन डाल सकते है। 

अगर उदाहरण के लिए मान लीजिये आपने उस बटन में अपनी Business website को ऐड किया है और अगर कोई व्यक्ति आपके Facebook Business page पर विजिट करने के लिए आया और उसने उस बटन पर क्लिक किया तो वह सीधे आपके Business website पर पहुँच जायेगा। 

यह एक बहुत अच्छा तरीका है Facebook Business page के माध्यम से अपने Business को बढ़ावा देने के लिए।

Facebook business page को marketing करें

Facebook Business Page बनाना केवल आपके Business के लिए Facebook marketing का उपयोग करने का पहला चरण है। 

अपने Facebook Business Page पर दर्शको की संख्या को बढ़ाना और अपने Facebook Business Page को Promote करने के लिए आपको उसपर नियमित रूप से काम करना होगा। 

आपको नियमित रूप से अपने Facebook Business Page पर पोस्ट डालने होंगे जिससे की आपके दर्शक Facebook Business Page पर अपना समय बिताये। 

अगर आप चाहे तो अपने पेज की facebook add रन कर सकते है या फिर किसी भी एक social media influencer को पैसे दे कर अपने Facebook Business Page को प्रमोट कर सकते है।

Facebook Page Par Likes Kaise Badhaye 

Facebook Page Par Like बढ़ाने के लिए आपको अपनी Facebook Profile को Cool और Stylish बनाना होगा, Facebook Profile को Stylish बनाने के लिए आप अपनी Profile Picture और Cover Photo को आपके Facebook Page नाम के हिसाब से रखे, अगर Facebook Page आपकी कंपनी का है तो कंपनी के Logo को Profile Picture और Cover Photo के रूप में डाल सकते है जिससे आपका Facebook Page बहुत Attractive दिखे।

Facebook Page Par Like ज्यादा से ज्यादा पाने के लिए आपको रोजाना Post Update करने होंगे।

Facebook Page Par Like ज्यादा पाने के लिए सिर्फ Regular Posts Update करते रहना ही काफी नहीं है, इसके लिए आपके पास अच्छे Facebook Post Ideas भी होने चाहिए। हमारा मतलब है कि कब कौन-सी Post डालनी है, कौन-सा Topic ज्यादा Popular होगा इन सबके बारे में भी आपको Idea होना चाहिए।

Facebook Page पर अपनी Posts को Image के साथ Update करे, क्योंकि Photos दिखने में अच्छी होती है तो लोग Photos से ही समझ जाते है कि आप क्या कहना चाहते है।

Facebook Page पर कोई भी Post Update करते समय हमें समय का भी ध्यान रखना है क्योंकि कई बार हम उस समय Post Publish कर देते है जब बहुत कम लोग Online होते है जिसकी वजह से हमारी पोस्ट को बहुत ही कम लोग देख पाते है, इसलिए Post Publish तब करे जब अधिक व्यक्ति Facebook पर सक्रिय रहते हो, Post Publish करने के लिए सुबह व दोपहर का टाइम सही माना जाता है।

जब भी आप  कोई नई पोस्ट Publish करे तो उस पोस्ट में अपने Friends को Tag करना न भूले, क्योंकि Tag करने से आपकी पोस्ट आपके Facebook Friend के Notification और Timeline दोनों ही जगह पहुंच जाती है।

Facebook Page पर अपने दोस्तों को Invite करना न भूले, यह एक बहुत अच्छा और आसान तरीका है। दोस्तों आप अपने Facebook Page से आपके सभी दोस्तों को Invite कर सकते है और उनसे अपने दोस्तों को Invite करने के लिए भी बोल सकते है।

निष्कर्ष 

मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल " How to create facebook page in hindi " पढ़ने के बाद Facebook business page बनाना सिख गए होंगे। इस आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न है तो निचे कमेंट करके जरूर बताये। 

Screen दिख रहे बैल आइकॉन पर क्लिक करके Allow कर दीजिये और हमे सपोर्ट कीजिये।  

Internet, Technology, Social Media, App, Network marketing, MLM Business, Affiliate marketing, Blogging और Programing से रिलेटेड जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग(abhindime.in) पर विसिट करते रहिये और हमे Social Media पर फॉलो भी कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments