Glaze login कैसे करे ? : हेलो फ्रेंड्स , Glaze India Tranding PVT LTD की बात करने वाले हैं। जिसे हम Galway या Global Glaze के नाम से भी जानते हैं, जो एक IDSA मेम्बर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। Glage Product List में बहुत से प्रोडक्ट है, जैसे Galway krisham।
Global Glaze
Global Glaze India से जुड़े या जुड़ने वालो के दिमाग में बहुत से सवाल आता है। क्या Glaze India फ्रॉड कंपनी है? यह सबसे बड़ा सवाल है। वैसे तो Glaze India भी Legel Direct Selling Company List में से एक है, लेकिन फिर भी लोग Glaze को फ्रॉड मान लेते हैं।
Glaze को फ्रॉड मान लेने के दो कारण हो सकते है |
पहला कारण लोगो को आधी - अधूरी जानकारी देकर Downline में लाना। जिसमें लोगो को Job और Fix Salary का वादा बहुत से Glaze के Direct Seller करते हैं। जिससे कंपनी का नाम ख़राब होता है।
दूसरा कारण कंपनी के क़ीमत से ज़्यादा के Product सिर्फ ग्लेज़ में ही नहीं, आधे से ज्यादा MLM कंपनी ओवर-प्राइस प्रोडक्ट बेचती है।
Glaze login कैसे करे ?
हर MLM कंपनी की तरह Glaze में भी Direct Seller को ID और Password मिलते हैं। इंक ID , Password को Glage India Login Page पर जाने के बाद Glaze login करने लिए डालना पड़ता है | उसके बाद अंत मेंGlaze India Tranding में इन Income और Level देख सकते हैं।
Global Glaze Login Page
जैसा कि हमने बताया, Global Glaze Login Page पर ID और Password डालकर अपना Account देख सकते हैं। जिसमें हम अपनी Glaze Income , Downline , Account Details , KYC , Purchase और बहुत कुछ देख रहे हैं और एडिट कर सकते हैं।
चलिए अब जानते हैं, Global Glaze में Login कैसे करें?
Global Glaze Login Page ओपन करे
सबसे पहले आपको Glage India कंपनी का Direct Seller Glaze Login खोलना होगा।आप अपने Browser में "Global Glaze Login Page " सर्च करके, पहले ही रिजल्ट पर क्लिक कर सकते हैं।
Global Glaze Login Page पर जाने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
Glaze ID और Password डाले
अब आपको Glaze में Login करने के लिए आपना ID और Password डालना है। ये ID और Password आपको ज्वाइन के समय मिला होगा।
लॉगिन बटन क्लीक करे
अब अंत में आपको लॉगिन बटन पर क्लिक ही करना है। जिससे आप Global Glaze की वेबसाइट पर Login कर चुके हैं।
अब आप अपना Glaze का Account चला सकते हैं।
New Updates In Glaze
- ऑनलाइन जॉइनिंग
- गैलवे की दुकान
- GALWAYKART सेवा
- GALWAY BT APP
- ऑनलाइन GALWAY बिजनेस प्रेसेंटेशन
- GALVEDA नए उत्पादों को बदलें
- सभी राज्य में यात्रा
- 100% टॉप-यू.पी.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Glaze Login Password भूल गए?
अगर आप Glaze Login Password भूल गए हैं, तो Glaze Login Page पर ही आपको निचे Forgot Password मिलेगा।आपको उस पर क्लिक करना है और Password Recovery के लिए कुछ जानकारी डालनी होगी। उसके बाद आप नया Password सेट कर सकते हैं।
Glaze Login ID , Password नहीं मिल रहा है?
आपको Global Glaze की वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए ID और Password जुड़ने का समय मिला होगा। अगर आपको पता नहीं है या आप भूल गए है , तो अपनी Upline से बात करे | आपको वही से जरूर मदद मिल जाएगी |
Glaze India CD से RD Level Salary?
यह सवाल Glaze के हर Distributer के दिमाग में आता है और वह ज्यादा तर इसी सवाल को पूछते है.सबसे पहले तो ये है की Glaze एक Direct Selling Company है। और Direct Selling में Job की तरह हर महीने की Salary Fix नहीं होती है।
Direct Selling में आपको अपनी Downline द्वारा की जा रही प्रोडक्ट की खरीदारी के अनुसार आपको कमीशन मिलता है। है। इस तरह की कंपनी फ्रॉड होती है।आपको किसी भी MLM Compnay से जुड़ने से पहले आपको उसकी पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए ताकि आपको कोई Problem ना हो।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि "Glaze login कैसे करे ? " पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है और आपने अपना निर्णय लेने में मदद करेगा। हमारे लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बताएं और हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं |
Network Marketing, MLM Business, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programming से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विसिट करते रहें | आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुसरण कर सकते हैं |
0 Comments