Safe shop business plan in hindi, सेफ शॉप सही है या गलत

Safe shop business plan in hindi: आप Network Marketing में काम कर रहे है या Network marketing में Career बनाना चाहते है तो आपने Network Marketing कंपनियों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। में इस लेख में एक और नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की जानकारी बताने जा रहा हु जो काफी चर्चा में रही है।

Safe shop business plan in hindi

Safe shop business plan in hindi

Safe shop एक भारतीय Direct selling company  है, जिसका सही नाम Safe & Secure Online Marketing Private Limited है। Safe Shop एक MLM कंपनी है, जिसमें कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है और प्रॉडक्ट बेचकर पैसा कमा सकता है।

यहां हम निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी लेंगे, जिससे आपको Safe shop कंपनी की सच्चाई के बारे में जानने को मिलेंगा। 

  • Safe Shop Company
  • Safe Shop Marketing Business Plan
  • Safe shop history in hindi
  • Safe Shop Income Scheme
  • Safe Shop Products
  • Safe Shop Review

What is Safe Shop?

Safe shop एक भारतीय MLM यानी Network marketing  company है। यह एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में से एक है, जो 22 जनवरी, 2001 से MCA (Ministry of Corporate Affairs) के रजिस्टर में दर्ज है।

इस कंपनी को सीधे तौर पर फ्रॉड नहीं कह सकता है। क्योंकी यह भारत सरकार के अंतर्गत रजिस्टर है, लेकिन रजिस्टर होना शत-प्रतिशत सही होने का प्रमाण भी नहीं है।

सेफ शॉप का इतिहास काफी बुरा रहा है, जिस पर बहुत सारे मामले पहले हुए है | 

सेफ शॉप पहले बाइनरी प्लान पर पेशी कंपनी थी, जो 12,000 रुपये से शुरू होने वाले पैकेज बेचती थी और पेअर यानी 2 सफल जोइनिंग पर 1000 रुपये देने का वादा करती थी।

लेकिन कंपनी जो पैकेज देती थी, वो बहुत महंगे थे और उपभोक्ता से घटिया क्वालिटी की शिकायत आती थी। यानी कंपनी के पास डमी-प्रॉडक्ट थे और पिरामिड स्कीम समान काम करता था, जो फ्रॉड होता है।

2016 में डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अनुसार तो सेफ शॉप कंपनी व्यक्तिगत रूप से मुझे तो फ्रॉड ही लग रहा था।

लेकिन अब सेफ शॉप ने अपने बिज़नेस प्लान और प्रॉडक्ट में बहुत बदलाव किया है, जिसके बारे में हम अब आगे जानते हैं।

Safe Shop Business Plan

सेफ शॉप ने अपने नए प्लान को "# ज्यादा हैप्पीनेस वाला प्लान" टैगलाइन देकर जारी किया है।सेफ शॉप  के MLM business plan  से कोई भी व्यक्ति Free  में जुड़ सकता है।

सेफ शॉप मुख्य रूप से 6 इनकम देने का वादा करता है। ध्यान रखें, शुरू में आपको सारा इनकम नहीं मिलता है।

  1. Retail income
  2. Preferred Customer Income
  3. Team Business Income
  4. Team Retail Selling / Self Consumption Compensation
  5. Cosmic Corpus Compensation Program
  6. Promotional Award
सेफ शॉप से जुड़ने के बाद व्यक्ति DS यानी Direct seller  कहलाता है। DS बनने के बाद आप सेफ शॉप से कमाई के लिए दो काम करने होते  हैं। 

Product sales

सेफ शॉप अपने DS  (Direct seller) को प्रॉडक्ट MRP से कम कीमत में देती  है, जिसे SSP(Safe Shop Price) कहा जाता है।

हर प्रॉडक्ट की पहले से ही निश्चित SSP (Safe Shop Price) है, उस कीमत पर डायरेक्ट सेलर प्रॉडक्ट खरीदकर आगे बेच सकती है। जिससे सेफ शॉप की पहली इनकम रिटेल प्रॉफिट मिलती है।

अगर आप बतौर डीएस, सेफ शॉप से 500 रुपये एमआरपी वाला प्रॉडक्ट 400 रुपये एसएसपी पर खरीदते हैं। तो आप उस प्रॉडक्ट को आगे MRP पर बेचकर 100 रुपये में रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।

सेफ शॉप 35% तक रिटेल प्रॉफिट देने का प्रोमो करती है, यह प्रॉफिट प्रॉडक्ट के अनुसार टर्न है।


Recruitment

दूसरा काम जो सेफ शॉप की तरह एमएलएम कंपनी से ज्यादा पैसा कमाने के लिए करना पड़ता है, वह रिक्रूटमेंट यानी लोगों को जोड़ना।

आपको अपनी डाउनलाइन में अपने जैसे अन्य लोगों को जोड़ना होगा और उन्हें भी सेफ शॉप के प्रॉडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित करना होगा।

आपको पैसे सिर्फ लोगों को जोड़ने पर नहीं मिलेंगा। पैसा आपकी डाउनलाइन में हो रही प्रॉडक्ट खरीद पर मिलता है। इसलिए जितने ज्यादा लोग जितना प्रॉडक्ट आपकी डाउनलाइन में खरीदेंगे, आपको उतना ही प्रॉफिट होगा।

डाउनलाइन में बढ़ते लोगों की संख्या और प्रॉडक्ट बिक्री के अनुसार अलग-अलग इनकम शुरू होती है। यहां BV (Business Volume) का बड़ा योगदान होता है।

हर प्रॉडक्ट पर निश्चित  BV (Business Volume) होती है, जिसका उपयोग डाउनलाइन से हो रहा इनकम निकालने के लिए उपयोग होता है। एक  BV (Business Volume) कुल 2.5 रुपए के बराबर है।

Safe Shop Products

प्रॉडक्ट किसी भी MLM कंपनी के लिए बेहद उपयोगी है। क्योंकि अगर प्रॉडक्ट अच्छे नहीं है, तो कंपनी का कोई महत्व नहीं है।

पहले सेफ शॉप के पास 12,000 रुपए से शुरू होने वाले पैकेज थे, जिन्हें खरीदने वाले हर किसी के बस में नहीं था और कीमत के अनुसार प्रॉडक्ट अच्छे नहीं  थे, लेकिन अब सेफ शॉप न्यू प्रोडक्ट्स प्राइस लिस्ट जारी की है, जिसमें 200 रुपये से भी प्रॉडक्ट शुरू होते हैं।

सेफ शॉप के पास हेल्थ केअर, मसाले, पर्सनल केअर, कपड़े, बेग, किचन सेट जैसी कटेगरी से थोड़े-थोड़े प्रॉडक्ट है।सेफ शॉप प्रोडक्ट्स के अनुसार मूल्य मार्किट की तुलना में महंगे है और इसमें कोई दो राय नहीं है। क्योंकि ज्यादातर MLM कंपनी में ऐसा ही होता है।

 सेफ शॉप के प्रॉडक्ट अन्य भारतीय  MLM कंपनी के तुलना में भी महंगे है। जैसे सेफ शॉप में एक शर्ट की कीमत (SSP) भी 2,200 रुपये है, जिसकी MRP 2,999 रुपये दी गई है। यानी की जो सिर्फ अंतिम उपभोक्ता है, उन्हें बहुत ज्यादा पैसा हर प्रॉडक्ट पर देना होगा।

इसलिए प्रॉडक्ट के अनुसार अन्य भारतीय MLM कंपनी की तुलना में Safe Shop पिछे है, जो कि अत्यंत महत्वपूर्ण मानदंड किसी भी MLM कंपनी को जांचने का है।


निष्कर्ष 

मुझे उम्मीद है कि "Safe shop business plan in hindi, सेफ शॉप सही है या गलत" पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है और आपने अपना निर्णय लेने में मदद करेगा।  हमारे लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बताएं और हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं।

Network Marketing, MLM Business, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programing से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विसिट करते रहें। आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुसरण कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments