Google Search History Delete Kaise Kare

 Google Search History मैनेज कैसे करे ?  क्या गूगल स्टोर करता है एक्टिविटी ? Google Search History Delete करने के बाद भी गूगल इसका उपयोग करता है ? Google क्यों सर्च हिस्ट्री डिलीट नहीं करता ? दोस्तों आपके मनमे यह सब सवाल आते है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़े क्योकि मेने इन सभी के बारे में बहुत अच्छी तरह से समझाया है | 

Google Search History Delete Kaise Kare

गूगल  सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करे  ?

Google Search History Kaise Delete Kare ?

Google पर आपकी हर तरह की एक्टिविटी रिकॉर्ड होती है | सर्च से लेकर आपने जितनी भी गूगल सर्विस यूज़ की है वहा आपकी एक्टिविटी दर्ज है और आप इसे एक्सेस कर सकते है | 

गूगल पर आपने कब क्या सर्च किया है उसे देख सकते है | इसे चाहे तो हम डिलीट भी कर सकते है | इसी से बेसिस पर आपको सर्च रिजल्टस भी दिखाए जाते है जो कस्टमाइज होते है | 

हम इस आर्टिकल में आपको गूगल सर्च  ;हिस्ट्री एक्सेस करने और इसे डिलीट करने के तरिके के बारे में बताने वाले है | जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते है | 

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Gmail Account  से Log In करना है | इसके बाद गूगल पर My Activity लिखकर एंटर करना है | पहला सर्च रिजल्ट आएगा वोह आपको myactivity.google.com/myacivity वेबसाइट पर ले जायेगा | 

यहां आपको कई ऑप्शन्स मिलेंगे | मुख्य पेज पर ऊपर की और My Activity दिखेगा और इसके निचे आपके सर्च केरिज और रिजल्ट्स दिखेंगे | 

लेफ्ट साइड में आपको Bundle View और Items View  का ऑप्शन दिखेगा | Items View में आपकी एक्टिविटी एक - एक करके दिखेगी और Bundle View में आप केटेगरी के हिसाब से अपना सर्च हिस्ट्री देख पाएंगे | 

टॉप में एक सर्च बॉक्स है जहा से आप अपनी एक्टिविटी सर्च कर सकते है | यही पर बगल में तीन डॉट्स दिखेंगे जिसे हैमबर्गर आइकॉन भी कहा जाता है | यहां पर क्लिक करके आप Date के हिसाब से एक्टिविटी डिलीट कर सकते है | 

यहाँ पर ही Delete Activity By का ऑप्शन दिया गया है | यहाँ क्लिक करके आपको गूगल की हर सर्विस की लिस्ट दी जाएगी जहा आपकी कुछ एक्टिविटी रिकॉर्ड हुई है | आप सभी को सेलेक्ट करके हर जगह से एक्टिविटी डिलीट कर सकते है |

दोस्तों यहाँ पर एक ध्यान देने वाली बात ये है की ये हिस्ट्री या  एक्टिविटी आप डिलीट कर रहे है वोह आपके अकाउंट से डिलीट की जा रही है | कंपनी अपने सर्वर पर आपकी एक्टिविटी स्टोर करती है | 

गूगल हिस्ट्री डिलीट करने करने के बाद क्या करता है ?

Google History Delete Karne Ke bad Kya Karta Hai ?

आप जब आपके अकाउंट से एक्टिविटी या सर्च हिस्ट्री डिलीट करते है इसके बाद गूगल का प्रोसेस शुरू होता है | गूगल कंपनी के मुताबिक यूज़र्स के डिलीट करने के बाद कंपनी अपने स्टोरेज से डिलीट करने का प्रोसेस शुरू करती है | 

गूगल के मुताबिक आपके डिलीट करने के बावजूद भी गूगल कंपनी आपके कुछ डाटा हमेशा के लिए रखती है | अगर हम एक उदाहरण के तौर पर समझे तो आपने Search History अपने Account से Delete कर दी है तो Google Account में ये चीज Store होगी की आपने कुछ search किया है , लेकिन क्या Search किया है ये जानकारी Store नहीं रहेगी | 

Google Company के मुताबिक कई बार कंपनी  Business Policy को लेकर आपकी Activity Store रख सकती है | 

दोस्तों कुल मिलाकर बात ये है की आप अपनी Search History Delete कर रहे है , जो आपके Account में नहीं दिखेगी | लेकिन Google के सर्वर में  ये स्टोर ही रहेगी | इन में से कुछ हिस्ट्री को सर्वर से हटाया जायेगा और कुछ सर्वर पर हमेशा रहेंगे | 

निष्कर्ष 

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने ये जाना की गूगल में अपनी Search History कैसे Delete कर सकते है और साथ ये ये भी जाना की History Delete करने के बाद Google क्या करता है | 

दोस्तों यहाँ तक पढ़े के लिए आपका दिल से धन्यवाद् | मुझे उम्मीद है की " Google Search History मैनेज कैसे करे , क्या गूगल स्टोर करता है एक्टिविटी " आर्टिकल पढ़के आपको अच्छी जानकारी मिली होगी | इस आर्टिकल को लेकर आपके मन में कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बताइये और आप इस आर्टिकल को लेकर कोई सुझाव देना चाहते है तो दे सकते है | 

आपने हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब नहीं किया है तो प्लीज अभी सब्सक्राइब कर लीजिये , क्योकि  हम इंटरनेट , टेक्नोलॉजी , प्रोग्रामिंग ,ब्लॉग्गिंग इत्यादि जानकारी प्रदान करते है | धन्यवाद् !

Post a Comment

0 Comments