Public App Kya hai: क्या आप भी अपने विस्तार की खबरे पढ़ना या जानना चाहते है ? क्या आपने कभी Public App के बारे में सुना है ? क्या आप अपने आसपास की खबरे वीडियो के जरिए जानना चाहते है ? आपका जवाब अगर "हा " है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़िए।
Public App क्या है?(What is Public App?)
Public App Kya hai
Public App Kya hai- Public App एक News App है, इस एप्लिकेशन को अमेरिकन कम्पनी द्वारा 2018 में लॉन्च किया गया था जिसे की Jannick Malling, Matt Kennedy, Peter Quinn, Sean Hendelman द्वारा बनाया गया है।
इस News App से आप अपने आसपास की खबरे जान सकते है। अपने विस्तार की छोटी से छोटी खबर भी इस App से मिलेगी। आपको आपके शहर की और आपके डिस्ट्रिक की न्यूज़ देखने मिलती है। आपको यह न्यूज़ विडिओ के स्वपरूप में देखने मिलती है।
यह न्यूज़ लोगो द्वारा अपलोड की जाती है। अगर आप भी इस एप्लिकेशन में अपने शहर की कोई न्यूज़ अपलोड करना चाहते है तो इस ऐप पर अकाउंट बनाकर आप भी न्यूज़ अपलोड कर सकते है।
अगर आपको आपके शहर की कोई भी न्यूज़ सबसे पहले देखना चाहते है और आपके पास ज्यादा टाइम नहीं है तो आप अपने मोबाइल पर ही न्यूज़ देख सकते है।
Public App को 50 Millions(5 करोड़ ) से भी ज्यादा लोगोने Download किया है और Playstore पर इस एप्प की रेटिंग 4.4 है, यह रेटिंग किसी भी एप्प के लिए अच्छी मानी जाती है।
Public App Download Kaise Kare?
Public App Playstore पर Available है ,आप इस एप्प को बहुत आसानीसे Download कर सकते है। आपको Google Playstore पर जाकर Public App लिखकर Search करना है, आपको पहले नंबर पर दिखेगी। इस तरह आप Playstore से Download कर सकते है।
Public App Download करे यहां क्लिक करे >> Download
Public App Me Account Kaise Banaye?
Public App me Sign Up Kaise Kare?
आप पहली बार Download करके Open करोगे तो आपको Sign Up करना होगा। यहां पर आप अपने Facebook Account से भी Sign Up कर सकते है और Google Account से। Public App Sign Up करने के बाद कुछ परमिशन पूछेगा, जैसे की Location वगेरा तो आपको Allow कर देना है। इतना करने के बाद आपका Account बन जायेगा।
Public App का उपयोग कैसे करे ?
Public App Use Kaise kare? Sign Up करने के बाद आपके सामने आपके विस्तार की खबरे दिखने लगेगी। अब आप अपने विस्तार की खबरे बहुत आसानीसे देख पाएंगे | यहां पर आपके विस्तार की खबरे वीडियो के माध्यम से मिलेगी।
Public App में बड़ी बड़ी News चैनल होगी आपके विस्तार की उसको आप Follow भी कर सकते है। किसी भी खबर को बहुत आसानीसे Whatsapp , Facebook इत्यादि प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है। किसी भी News का Review कर सकते है।
आप भी अपने विस्तार की खबरे वीडियो के जरिये लोगो तक पहुंचा सकते है। बस आपको वीडियो बनाकर Upload करना होगा।
यह भी पढ़े
Public App के फायदे क्या है ?
आप देश और दुनिया की खबरे तो TV पर बड़ी बड़ी News चैनल के माध्यम से देख सकते है | लेकिन आप अपने विस्तार की ,अपने आसपास की Local खबरे नहीं देख पाते तो यह App अपने विस्तार की खबरे ( Local News ) आप तक पहुंचाती है।
Public App के नुकशान क्या है ?
- Public App में आप अपने विस्तार की ही खबरे देख सकते है।
- Public App में विस्तार की भाषा में खबरे देखने को मिलेगी।
- भाषा (Language) बदल नहीं सकते।
0 Comments