Laptop se print kaise nikale: हेलो दोस्तों, आप कंप्यूटर या लैपटॉप से प्रिंट निकाल ना सीखना चाहते है तो आप यह पोस्ट पढ़कर Computer या Laptop से Print Out निकाल सकते है। इस पोस्ट मेंने प्रिंट निकालने की बेसिक जानकारी दी है।
Laptop se print kaise nikale
How to connect printer to laptop in hindi
Computer या Laptop से Print Out निकालने के लिए सबसे पहले एक Printer Machine की जरूरत पड़ेगी। Printer Machine को USB Cable की मदद से अपने Computer या Laptop से कनेक्ट कर देना है।
इसके बाद Start मेनू पर क्लिक करके Settings में जाये। Settings में जाने के बाद Device पर क्लिक करे। इसके बाद Printer या Scanner पर क्लिक करे।
अब Windows आपके Printer का पता लगाएगा और आपके Printer का नाम दिखेगा। इसके बाद Printer पर क्लिक करे। अब आपका Printer काम करने लगेगा।
Laptop se print kaise nikale
Laptop को Printer से Connect करने के बाद अब आपकी File जिस सॉफ्टवेयर में है, उसे ओपन करे। जैसे की कोई फाइल Microsoft Word में है।
- पहले MS Word ओपन करे।
- MS Word में वह Document ओपन करे जिसकी Print निकालनी है।
- अब Print ऑप्शन पर क्लिक करे या Keyboard में Shortcut Key "CTRL+P " दबाये।
- अब हमारे सामने Print का डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा।
- अपना Printer चुने।
- आपने Document की कितनी कॉपी चाहिए वह डालिये। जैसे 1, 2, 3.
- अब Print पर क्लिक करे।
- आपका डॉक्यूमेंट प्रिंट होना शुरू हो जायेगा।
आप वीडियो के माध्यम से भी सीख सकते है। निचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके देख सकते है।
निष्कर्ष
यहां तक पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद्। मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट "Laptop se print kaise nikale" पढ़कर आपको Laptop और Computer से प्रिंट निकालना सीख गए होंगे। यह आर्टिकल पढ़ने के बाद भी कोई सवाल है तो निचे Comment कर के पूछ सकते है।
Internet, Technology, Network marketing, Affiliate Marketing, Blogging, Apps, Gadgets Reviews, और Programming से संबंधित जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विसिट कीजिये। हम आपको हिंदी भाषा में सभी जानकारी प्रदान करते है।
लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिख रहे नोटिफिकेशन बैल आइकॉन को Allow कर जिए ताकि ऐसी ही जानकारी आपको जल्दी मिले।
0 Comments