Google Pay से साल 2020 में कितने रुपये का किया लेनदेन ऐसे चेक करे

Google pay trasection history kaise check kare

Google Pay में लेनदेन कैसे चेक करे?

Bank की तरफ से Monthly Transaction Details ईमेल के जरिए उपलब्ध करायी जाती है, जिसमें हर Month की आय और ब्यय का ब्यौरा होता है कि आखिर आपने एक Month में कितने रुपये खर्च किये और आपके अकाउंट में कितने रुपये आये है। इसी तरह के सलाना रिव्यू की सुविधा Online transaction platform Google Pay की तरफ से शुरू किया गया है। 

मतलब आप अपने सालभर के ब्यय का ब्यौर देख सकते हैं आपने हर Month कितने रुपये का Transaction किया है। इस तरह साल 2020 के Google Pay से हुए खर्च की जानकारी हासिल की जा सकती है। Google की तरफ से साफ किया गया कि यह सारा ब्यौरा 19 दिसंबर 2020 तक की आपकी एक्टिविटी पर आधारित है। 

आप Google Pay का होम पेज खोलेंगे, तो होम पेज पर ही रिव्यू ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करेंगे, तो देखेंगे कि आपने कितने दिनों में कितने रुपये का लेनदेन किया है। इसी तरह आपको अलग-अलग स्लाइड्स के जरिए कई बातें बताई जाएंगी। 

इन स्लाइड्स से मालूम चलेगा कि आपने ऐप के जरिए Payment कर किन Local business की मदद की। साथ ही ये जानकारी आपको मिलेगी कि आपने पिछले साल किस महीने में कितना पैसा खर्च किया है। इसी तरह एक स्लाइड के जरिए आपको ये भी पता चलेगा कि पूरे सालभर आपने Cashback के जरिए कितना पैसा बचाए हैं। 

बता दें कि जब आप कोई लेनदेन करते हैं, तो Google Pay की तरफ से scratch card दिये जाते हैं, जिसे स्क्रैच करके Cashback को हासिल किया जाता है। साथ ही कुछ scratch card में अन्य तरह के ऑफ दिये जाते हैं। साल 2020 के रिव्यू में आखिरी वाले ग्राफ में साल का पूरा ब्यौरा उपलब्ध रहेगा कि आपने पूरे साल किस Month में कितने रुपये खर्च किये। साथ ही पूरे साल कुल कितने रुपये का खर्च किया है। यह सारी जानाकरी ग्राफ के जरिए उपलब्ध रहेगी।

Post a Comment

0 Comments