Avon business plan in hindi: भारत में MLM/Direct Selling Companies की कोई कमी नहीं है। किसी भी कंपनी का Business Plan समझकर आसानी से हम कंपनी के बिज़नेस में जुड़ सकते है। इस पोस्ट में हम ऐसी ही एक MLM Company के बारे जानने वाले है। तो आइये जानते है " Avon business plan in hindi " .
Avon की शुरुआत अमेरिका में सन 1886 में हुई थी। यह कंपनी पिछले 20 साल से भारत में भी कार्यरत है। Avon MLM Company विश्व के लगभग 70 देशो में फैली हुई है। Avon कंपनी 500 Fortune कंपनियों में से एक है। इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इसका सालाना टर्नओवर 9 बिलियन अमीरीकी डॉलर से अधिक है। इस कंपनी के साथ पुरे विश्व में साथ लाख से अधिक नेटवर्क मार्केटर जुड़े हुए है।
महिलाओ के लिए यह कंपनी एक प्रमुख सौंदर्य कंपनियों में से एक है। चूँकि यह कंपनी सौंदर्य एवं प्रसाधन से जुड़े उत्पादों की बिक्री करती है इसलिए इसके मल्टी लेवल मार्केटर को " Abeauty & fashion advisors " भी कहा जाता है।
यह कंपनी Makeup, perfume, नहाने एवं शरीर की रखवाली में इस्तेमाल में लाये जाने वाले उत्पाद, त्वचा की देखभाल, बालो की देखभाल इत्यादि से जुड़े हुए उत्पाद बेचती है।
Avon business plan in hindi
Retail Bonus
Avon Company के Business Plan में पहला प्लान है रिटेल बोनस। इस प्लान में कंपनी 3499 रूपये के Products की खरीद पर 10 % का डिस्काउंट देती है और 3500 रूपये से ज्यादा कजी खरीद पर कंपनी 25 % डिस्काउंट देती है।
उदाहरण के लिए पहले महीने आपने 2000 रूपये का प्रोडक्ट्स ऑर्डर किया तो आपको 200 रूपये (10 % Discount) मिलेगा और इसी तरह आप अगले महीने भी 2000 रूपये का Products आर्डर करते है तो इस बार आपको 500 रूपये (25 % Discount) मिलेगा।
Team Income
First Month
आप 5 लोगो को Avon MLM Company में ज्वाइन करते है और सभी 2000 रूपये की प्रोडक्ट्स खरीदकर शुरुआत करते है तो उस महीने आपकी Income 1500-2000 रूपये तक हो जाती है और आप Beauty advisor लेवल पर पहुँच जाते है।
Second Month
अब दूसरे महीने में आपने 5 लोगों को ज्वाइन किया वह भी अपने नीचे 5-5 ज्वाइन करते है तो आपकी टीम 25 लोगों की हो जाएगी। सभी इस बार भी 2000 रूपये की प्रोडक्ट्स खरीदकर शुरुआत करते है तो इस महीने आपकी इनकम 3000-5000 रूपये तक हो जाती है और आप Bronz लेवल पर पहुँच जाते है।
Third Month
इस तरह 25 लोग भी अपने निचे 5-5 ज्वाइन करते है तो आपकी टीममें 125 नए लोग ऐड हो जायेंगे। इस बार भी 125 नए लोग 2000 रूपये की प्रोडक्ट्स खरीदकर अपनी शुरुआत करते है तो इस बार महीने की आपकी इनकम 10000-14000 रूपये तक हो जाएगी और आप Silver लेवल पर पहुँच जाते है।
तो इस तरह आप आपके निचे लोगों को ज्वाइन करवाते जाओगे तो Forth Month में आप 60000-80000 रूपये और Emerald लेवल पर पहुँच जाते है, Fifth Month में 250000-300000 रूपये और Diamond लेवल और Sixth Month में 12-15 Laks और Platinum लेवल पर पहुँच सकते है।
शुरुआत में आपको हार्ड वर्क करना पड़ेगा क्योकि पहले अपनी एक Team बनानी होती है। आप एक बार बड़ी Team बना लेते है तो आपको ज्यादा मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं होगी। तो यह था Avon Business Plan अब हम Avon Company की बाकि जानकारी भी ले लेते है।
Avon Products
Avon Company के बहुत सारे प्रोडक्ट्स है उन में से कुछ प्रमुख केटेगरी इस प्रकार है।
- Personal care
- Skin care
- Body care
- Lip care
- Hair care
- E (eye) care
- Baby care
- Nail care
- Fragrance for men
- Fragrance for women
- Ladies Garments
- Women's hygiene
- Main care
- Jewelery
Avon Business plan के फायदे
- कंपनी नए व्यक्ति को 6 महीने तक सामान पर छूट देती है।
- 10 दिन की Money Back की Guaranty देती है।
- Product की होम डिलीवरी करती है।
निष्कर्ष
यहां तक पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद्। मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट " Avon business plan in hindi " पढ़कर आपको Avon business plan के बारे अच्छी जानकारी मिली होगी। यह आर्टिकल पढ़ने के बाद भी कोई सवाल है तो निचे Comment कर के पूछ सकते है।
Internet, Technology, Network marketing, Affiliate Marketing, Blogging, Apps, Gadgets Reviews, और Programming से संबंधित जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विसिट कीजिये। हम आपको हिंदी भाषा में सभी जानकारी प्रदान करते है।
लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिख रहे नोटिफिकेशन बैल आइकॉन को Allow कर जिए ताकि ऐसी ही जानकारी आपको जल्दी मिले।
0 Comments