Video dekhkar paise kaise kamaye: हेलो दोस्तों, क्या आप भी वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते है, वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऍप सर्च कर रहे है, तो आप सही जगह आये है। यहां पर में आप लोगों को Video dekhkar paise kaise kamaye और Video dekhakar paise kamane wala app के बारे में डिटेल्स में बताने वाला हु।
Video dekhkar paise kaise kamaye
यदि आप वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो इसी शौक का यूज कर आप हर महीने हजारों रूपए कमा सकते हैं। आपकी यह कमाई 30 हजार रूपए महीने तक हो सकती है। यह काम करने के लिए आपके पास केवल दो चीजों का होना जरूरी है। इनमें एक इंटरनेट और दूसरा वीडियो देखने के लिए रोजाना कुछ समय है।
Paid to youtube से कमाएं पैसा
इस वेबसाइट पर आपको 30 सेकंड का यूट्यूब वीडियो देखने, उस पर कमेंट करने के पैसे मिलते हैं। कमाई को बढ़ाने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर फ्रेंड्स को रेफर किया जा सकता है। इससे आप 200 रूपए तक प्रति घंटे की कमाई कर सकते हैं। आप चाहें तो ये सब काम एक ही बार में कर सकते हैं या फिर चाहें तो अलग-अलग समय पर बैठकर इस काम को पूरा करें। इस वेबसाइट के अकाउंट में 670 रूपए की रकम जमा होने के सात दिन बाद पेपल अकाउंट से आपको पेमेंट कर दिया जाएगा।
Swagbucks में वीडियो देख करें कमाई
स्वैगबक्स में वीडियो देखने के अलावा आप सर्वे के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं। हर क्लिक और वीडियो देखने के लिए स्वैगबक्स 1 एसबी से लेकर 30 एसबी तक प्वाइंट्स देता है। 500 एसबी कमा लेने के बाद आप 250 रूपए का फ्लिपकार्ट और अमेजन का गिफ्ट कार्ड हासिल कर सकते हैं और अपनी मनपसंद की चीज खरीद सकते हैं। जितने ज्यादा एसबी प्वाइंट होंगे, गिफ्ट कार्ड भी उतनी ही ज्यादा रकम का आप हासिल कर सकेंगे।
यूक्यूबेज वेबसाइट से कमाएं पैसे
यह एक एडवरटाइजिंग की वेबसाइट है जिस पर आपको प्रति क्लिक के हिसाब से 0.005 सेंट का भुगतान करती है। ऐसे मेंयदि आप एक दिन में वीडियो, एड और वेबसाइट पेज पर 200 क्लिक भी करते हैं तो 67 रूपए प्रतिघंटे की कमाई कर सकते हैं।
सक्सेसबक्स से करें दोहरी कमाई
सक्सेसबक्स पर आपको सिर्फ वीडियो देखने के लिए पैसे नहीं मिलते, बल्कि साइन अप और सिर्फ क्लिक करने के लिए भी पैसे मिलते हैं। यह एक एड एजेंसी की साइट है जो प्रत्येक क्लिक के लिए 0.1 सेंट से एक डॉलर तक की कमाई करने का मौका देती है। साइट के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि यह आपके अकाउंट में कम से कम 67 रूपए जमा होते ही, पेपल के अकाउंट में भेज देती है। जिसे आप चाहें तो निकाल लें या फिर कमाई को बढ़ाते रहें।
स्लाइड जॉय एप से करें कमाई
इस एप को आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के बाद कुछ नहीं भी करेंगे, तो भी पैसे कमाएंगे। इस एप से हर घंटे 33 रूपए तक कमा सकते हैं। इस एप की सबसे बड़ी खासियत है कि यह सिर्फ आपके स्मार्टफोन के लॉक स्क्रीन का यूज करती है। मतलब जब भी आपके फोन का स्क्रीन लॉक होगा, तब ही उस पर एड चलता रहेगा और अनलॉक करने के लिए स्वाइप करते ही आपके अकाउंट में पैसे क्रेडिट हो जाएंगे।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि " Video dekhkar paise kaise kamaye " पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है और Video dekhkar paise kaise kamaye के बारे में अच्छी जानकरी मिली होगी। हमारे लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो निचे कमेंट में बताएं और हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं।
Network Marketing, MLM Business, Affiiate Marketing, Internet, Technology, Make Money, Blogging और Programming से Realated जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग के साथ जुड़ सकते हैं और ऐसी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करें। आप हमे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अनुसरण कर सकते हैं।
0 Comments